ETV Bharat / bharat

गाय को चारा खिलाया, बेटी को पुचकारा, 'जन विश्वास यात्रा' पर कुछ यूं निकले तेजस्वी, देखें तस्वीरें - तेजस्वी यादव

Jan Vishwas Yatra: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा आज से शुरू हो चुकी है. यात्रा पर जाने से पहले तेजस्वी ने गाय को चारा खिलाया फिर गाय माता की पूजा की. उसके बाद मंदिर जाकर ईश्वर का आशीर्वाद लिया. यात्रा में जाने से पहले तेजस्वी ने अपनी लाडली कात्यायनी को पुचकारा और थोड़ा टाइम उसके साथ बिताया. तस्वीरों में देखें तेजस्वी ने कैसे जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की.

गाय को चारा खिलाया, बेटी को पुचकारा, कुछ यूं जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी, देखें तस्वीरें
गाय को चारा खिलाया, बेटी को पुचकारा, कुछ यूं जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी, देखें तस्वीरें
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 12:54 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 1:17 PM IST

देखें वीडियो

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना से अपनी 'जन विश्वास यात्रा' शुरू की. उन्होंने कहा कि 'मां की ममता, पिता की क्षमता और पत्नी की उत्तमता और हमारे लोकधर्म की प्रधानता के साथ आज हम लोगों के बीच जा रहे हैं.

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा की शुरुआत: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी जन विश्वास यात्रा शुरू करने से पहले अपने आवास पर शिवलिंग का अभिषेक किया और पूजा की. यात्रा में निकलने से पहले उन्होंने सभी का आशीर्वाद लिया. माता-पिता और ईश्वर सबके सामने अपना सिर झुका कर यात्रा के सफल होने की कामना की.

नीतीश कुमार पर लालू परिवार का हमला

"जो जनता हमारी मालिक है उनके बीच हम जा रहे हैं. आज से जन विश्वास यात्रा शुरू हो रही है. नीतीश कुमार का न कोई विजन है और न ही गठबंधन बदलने का कोई कारण है. नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें इसका जवाब देगी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

गाय को चारा खिलाते तेजस्वी यादव
गाय को चारा खिलाते तेजस्वी यादव
दादी राबड़ी की गोद में कात्यायनी
दादी राबड़ी की गोद में कात्यायनी

तेजस्वी ने गाय को खिलाया चारा: हिंदू धर्म में गाय को मां तुल्य माना जाता है. कोई भी शुभ कार्य से पहले गाय की पूजा को शुभ माना जाता है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने गाय को चारा खिलाया और आशीर्वाद लिया.

भोले शंकर की पूजा करते तेजस्वी
भोले शंकर की पूजा करते तेजस्वी

तेजस्वी ने की भोले शंकर की पूजा: इस दौरान तेजस्वी यादव ने भोलेनाथ की पूजा भी की. पूरे विधि विधान से उन्होंने भगवान शिव की पूजा की और यात्रा को सफल मनाने की कामना की. उनके साथ लालू और राबड़ी ने भी ईश्वर से बेटे की यात्रा को अपना आशीर्वाद प्रदान करने की दुआ की.

साईं दरबार में तेजस्वी
साईं दरबार में तेजस्वी

साईं दरबार में तेजस्वी: भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के साथ ही तेजस्वी ने साईं दरबार में भी मत्था टेका. पूरे रीति रिवाज से उन्होंने साईं बाबा की पूजा की.

बेटी कात्यायनी को पुचकारते तेजस्वी यादव
बेटी कात्यायनी को पुचकारते तेजस्वी यादव

बेटी कात्यायनी को किया लाड: तेजस्वी यादव दस दिन की यात्रा पर निकले हैं. ऐसे में दस दिन तक वो अपनी लाडली से दूर रहेंगे. यात्रा पर जाने से पहले तेजस्वी ने अपनी बिटिया कात्यायनी को ढेर सारा प्यार किया. उसे मीडियो के लोगों से भी मिलवाया.

मां का आशीर्वाद लेकर की यात्रा की शुरुआत
मां का आशीर्वाद लेकर की यात्रा की शुरुआत

मां राबड़ी और पिता लालू का लिया आशीर्वाद: तेजस्वी यादव ने यात्रा में जाने से पहले अपनी मां राबड़ी देवी और राजद सुप्रीमो लालू यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. राबड़ी और लालू ने तेजस्वी की यात्रा की सफलता की कामना की. इस दौरान लालू ने कहा कि हमारा आशीर्वाद तेजस्वी के साथ है. उनकी यात्रा सफल होगी. वहीं राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला किया.

पिता लालू ने भी की बेटे की यात्रा की सफलता की कामना
पिता लालू ने भी की बेटे की यात्रा की सफलता की कामना
लोगों से बेटी कात्यायनी को मिलवाते तेजस्वी
लोगों से बेटी कात्यायनी को मिलवाते तेजस्वी

''पूरा आशीर्वाद है. बहुत काम किया है. आगे भी काम करेगा. जनता से अपील है कि इसके मनोबल को ऊंचा करें." - लालू यादव, आरजेडी प्रमुख

यात्रा पर रवाना होने के दौरान कुछ यूं दिखा तेजस्वी का अंदाज
यात्रा पर रवाना होने के दौरान कुछ यूं दिखा तेजस्वी का अंदाज

"पिछली बार भी उन्होंने (नीतीश कुमार) पलटी मारी थी तब वे खुद ही आए थे, हमने नहीं बुलाया था. जांच होने दीजिए, 25 साल से हमारे ऊपर जांच हो रही है लेकिन कहां कोई नई बात निकल कर आ रही है. हमारे साथ देश और बिहार की जनता है." - राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढे़ंः

आज से शुरू हो रही तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा, बोले बीजेपी नेता- 'बेरोजगार की कौन सुनेगा'

तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा को सम्राट चौधरी ने बताया 'लूट यात्रा', PK ने पूछा- 'किस विश्वास की बात कर रहे हैं'

'जनता के बीच जाएं सब समझ में आ जाएगा', तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर बोले चिराग

तेजस्वी यादव की कई यात्रा अब तक रही अधूरी, क्या जन विश्वास यात्रा अपने मुकाम तक पहुंच पाएगी?

देखें वीडियो

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना से अपनी 'जन विश्वास यात्रा' शुरू की. उन्होंने कहा कि 'मां की ममता, पिता की क्षमता और पत्नी की उत्तमता और हमारे लोकधर्म की प्रधानता के साथ आज हम लोगों के बीच जा रहे हैं.

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा की शुरुआत: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी जन विश्वास यात्रा शुरू करने से पहले अपने आवास पर शिवलिंग का अभिषेक किया और पूजा की. यात्रा में निकलने से पहले उन्होंने सभी का आशीर्वाद लिया. माता-पिता और ईश्वर सबके सामने अपना सिर झुका कर यात्रा के सफल होने की कामना की.

नीतीश कुमार पर लालू परिवार का हमला

"जो जनता हमारी मालिक है उनके बीच हम जा रहे हैं. आज से जन विश्वास यात्रा शुरू हो रही है. नीतीश कुमार का न कोई विजन है और न ही गठबंधन बदलने का कोई कारण है. नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें इसका जवाब देगी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

गाय को चारा खिलाते तेजस्वी यादव
गाय को चारा खिलाते तेजस्वी यादव
दादी राबड़ी की गोद में कात्यायनी
दादी राबड़ी की गोद में कात्यायनी

तेजस्वी ने गाय को खिलाया चारा: हिंदू धर्म में गाय को मां तुल्य माना जाता है. कोई भी शुभ कार्य से पहले गाय की पूजा को शुभ माना जाता है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने गाय को चारा खिलाया और आशीर्वाद लिया.

भोले शंकर की पूजा करते तेजस्वी
भोले शंकर की पूजा करते तेजस्वी

तेजस्वी ने की भोले शंकर की पूजा: इस दौरान तेजस्वी यादव ने भोलेनाथ की पूजा भी की. पूरे विधि विधान से उन्होंने भगवान शिव की पूजा की और यात्रा को सफल मनाने की कामना की. उनके साथ लालू और राबड़ी ने भी ईश्वर से बेटे की यात्रा को अपना आशीर्वाद प्रदान करने की दुआ की.

साईं दरबार में तेजस्वी
साईं दरबार में तेजस्वी

साईं दरबार में तेजस्वी: भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के साथ ही तेजस्वी ने साईं दरबार में भी मत्था टेका. पूरे रीति रिवाज से उन्होंने साईं बाबा की पूजा की.

बेटी कात्यायनी को पुचकारते तेजस्वी यादव
बेटी कात्यायनी को पुचकारते तेजस्वी यादव

बेटी कात्यायनी को किया लाड: तेजस्वी यादव दस दिन की यात्रा पर निकले हैं. ऐसे में दस दिन तक वो अपनी लाडली से दूर रहेंगे. यात्रा पर जाने से पहले तेजस्वी ने अपनी बिटिया कात्यायनी को ढेर सारा प्यार किया. उसे मीडियो के लोगों से भी मिलवाया.

मां का आशीर्वाद लेकर की यात्रा की शुरुआत
मां का आशीर्वाद लेकर की यात्रा की शुरुआत

मां राबड़ी और पिता लालू का लिया आशीर्वाद: तेजस्वी यादव ने यात्रा में जाने से पहले अपनी मां राबड़ी देवी और राजद सुप्रीमो लालू यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. राबड़ी और लालू ने तेजस्वी की यात्रा की सफलता की कामना की. इस दौरान लालू ने कहा कि हमारा आशीर्वाद तेजस्वी के साथ है. उनकी यात्रा सफल होगी. वहीं राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला किया.

पिता लालू ने भी की बेटे की यात्रा की सफलता की कामना
पिता लालू ने भी की बेटे की यात्रा की सफलता की कामना
लोगों से बेटी कात्यायनी को मिलवाते तेजस्वी
लोगों से बेटी कात्यायनी को मिलवाते तेजस्वी

''पूरा आशीर्वाद है. बहुत काम किया है. आगे भी काम करेगा. जनता से अपील है कि इसके मनोबल को ऊंचा करें." - लालू यादव, आरजेडी प्रमुख

यात्रा पर रवाना होने के दौरान कुछ यूं दिखा तेजस्वी का अंदाज
यात्रा पर रवाना होने के दौरान कुछ यूं दिखा तेजस्वी का अंदाज

"पिछली बार भी उन्होंने (नीतीश कुमार) पलटी मारी थी तब वे खुद ही आए थे, हमने नहीं बुलाया था. जांच होने दीजिए, 25 साल से हमारे ऊपर जांच हो रही है लेकिन कहां कोई नई बात निकल कर आ रही है. हमारे साथ देश और बिहार की जनता है." - राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढे़ंः

आज से शुरू हो रही तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा, बोले बीजेपी नेता- 'बेरोजगार की कौन सुनेगा'

तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा को सम्राट चौधरी ने बताया 'लूट यात्रा', PK ने पूछा- 'किस विश्वास की बात कर रहे हैं'

'जनता के बीच जाएं सब समझ में आ जाएगा', तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर बोले चिराग

तेजस्वी यादव की कई यात्रा अब तक रही अधूरी, क्या जन विश्वास यात्रा अपने मुकाम तक पहुंच पाएगी?

Last Updated : Feb 20, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.