ETV Bharat / bharat

फलोदी सट्टा बाजार से भी बीजेपी को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस के लिए आई अच्छी खबर - Phalodi Satta Bazar - PHALODI SATTA BAZAR

Phalodi Satta Bazar: सातवें चरण की वोटिंग से पहले फलोदी सट्टा बाजार का नया अनुमान सामने आया है. नए अनुमान में समीकरण बदले हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

Phalodi satta bazar
फलोदी सट्टा बाजार से बीजेपी को झटका (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 31, 2024, 1:06 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें और आखिरी चरण का मतदान शनिवार 1 जून होगा. हालांकि, चुनाव खत्म होने से पहले ही एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, चुनाव की भविष्यवाणी को लेकर फलोदी सट्टा बाजार भी सुर्खियों में बना हुआ है.

राजनीतिक दलों की अपनी-अपनी जीत की दावेदारी के बीच फलोदी सट्टा बाजार का नया अनुमान सामने आया है. सातवें चरण की वोटिंग से पहले की गई भविष्यवाणी ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है.

अब तक पिछला परिणाम रिपीट कर रही थी BJP
फलोदी सट्टा बाजार के अब तक के अुनमान के मुताबिक यूपी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ज्यादा सीट मिलती दिखाईं दे रहीं थी, लेकिन नए अनुमान में समीकरण बदले हुए दिखाई पड़ रहे हैं. अब तक अनुमान के मुताबिक बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव का परिणाम को ही रिपीट करती नजर आ रही थी, लेकिन अब बीजेपी की सीटें कम होती दिख रही हैं.

फलोदी सट्टा बाजार में घटी बीजेपी की सीट
फलोदी सट्टा बाजार ने नई भविष्यवाणी में कहा है कि इस बार बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 55 से 65 सीट मिल रही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सूबे में मजबूत होता दखाई दे रहा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को राज्य में 15-25 सीटें जीतने का अनुमान है.

सट्टा बाजार के अनुसार पुराना अनुमान

भाजपा+ - 304-306

कांग्रेस - 50

सट्टा बाजार के अनुसार नया अनुमान

भाजपा - 270-300

कांग्रेस - 60-63

यूपी के लिए पुराना अनुमान

भाजपा - 62-65

इंडिया ब्लॉक - 15-18

यूपी के लिए नया अनुमान

भाजपा - 55-65

इंडिया गठबंधन - 15-25

हर चरण में बदल रहा फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान
देश के सबसे चर्चित फलोदी सट्टा बजार का अनुमान हर चरण के चुनाव के साथ बदल रहा है. 13 मई को सट्टा बाजार की ओर जारी अनुमान में कहा गया था कि भाजपा को इस बार आम चुनाव में करीब 300 सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी को महज 40 से 42 सीटे मिलने का अनुमान लगाया गया था. करीब एक हफ्ते बाद सामने आए फलोदी सट्टा बाजार के नए अनुमान में बीजेपी का ग्राफ 300 सीटों से नीचे गिर गया और कांग्रेस की सीटों में इजाफा हो गया.

इससे पहले मुंबई सट्टा बाजार ने भविष्यवाणी की थी कि बीजेपी को अकेले 295 से 305 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 55 से 65 सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया था. मुंबई सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी के लिए अकेले 350 सीटें जीतना भी मुश्किल है. वहीं, मुंबई सट्टा बाजार ने बीजेपी को 64 से 66 सीट मिलने की भविष्यवाणी की थी. जबकि पार्टी दावा कर रही है कि उसे 70 से अधिक सीटें मिलेंगी.

(डिस्क्लेमर: फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े सिर्फ अनुमान पर आधारित होते हैं. ईटीवी भारत इन आकंड़ों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें- सामने आया मुंबई सट्टा बाजार का चौंकाने वाला आंकड़ा, BJP को बड़ा झटका

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें और आखिरी चरण का मतदान शनिवार 1 जून होगा. हालांकि, चुनाव खत्म होने से पहले ही एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, चुनाव की भविष्यवाणी को लेकर फलोदी सट्टा बाजार भी सुर्खियों में बना हुआ है.

राजनीतिक दलों की अपनी-अपनी जीत की दावेदारी के बीच फलोदी सट्टा बाजार का नया अनुमान सामने आया है. सातवें चरण की वोटिंग से पहले की गई भविष्यवाणी ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है.

अब तक पिछला परिणाम रिपीट कर रही थी BJP
फलोदी सट्टा बाजार के अब तक के अुनमान के मुताबिक यूपी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ज्यादा सीट मिलती दिखाईं दे रहीं थी, लेकिन नए अनुमान में समीकरण बदले हुए दिखाई पड़ रहे हैं. अब तक अनुमान के मुताबिक बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव का परिणाम को ही रिपीट करती नजर आ रही थी, लेकिन अब बीजेपी की सीटें कम होती दिख रही हैं.

फलोदी सट्टा बाजार में घटी बीजेपी की सीट
फलोदी सट्टा बाजार ने नई भविष्यवाणी में कहा है कि इस बार बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 55 से 65 सीट मिल रही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सूबे में मजबूत होता दखाई दे रहा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को राज्य में 15-25 सीटें जीतने का अनुमान है.

सट्टा बाजार के अनुसार पुराना अनुमान

भाजपा+ - 304-306

कांग्रेस - 50

सट्टा बाजार के अनुसार नया अनुमान

भाजपा - 270-300

कांग्रेस - 60-63

यूपी के लिए पुराना अनुमान

भाजपा - 62-65

इंडिया ब्लॉक - 15-18

यूपी के लिए नया अनुमान

भाजपा - 55-65

इंडिया गठबंधन - 15-25

हर चरण में बदल रहा फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान
देश के सबसे चर्चित फलोदी सट्टा बजार का अनुमान हर चरण के चुनाव के साथ बदल रहा है. 13 मई को सट्टा बाजार की ओर जारी अनुमान में कहा गया था कि भाजपा को इस बार आम चुनाव में करीब 300 सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी को महज 40 से 42 सीटे मिलने का अनुमान लगाया गया था. करीब एक हफ्ते बाद सामने आए फलोदी सट्टा बाजार के नए अनुमान में बीजेपी का ग्राफ 300 सीटों से नीचे गिर गया और कांग्रेस की सीटों में इजाफा हो गया.

इससे पहले मुंबई सट्टा बाजार ने भविष्यवाणी की थी कि बीजेपी को अकेले 295 से 305 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 55 से 65 सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया था. मुंबई सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी के लिए अकेले 350 सीटें जीतना भी मुश्किल है. वहीं, मुंबई सट्टा बाजार ने बीजेपी को 64 से 66 सीट मिलने की भविष्यवाणी की थी. जबकि पार्टी दावा कर रही है कि उसे 70 से अधिक सीटें मिलेंगी.

(डिस्क्लेमर: फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े सिर्फ अनुमान पर आधारित होते हैं. ईटीवी भारत इन आकंड़ों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें- सामने आया मुंबई सट्टा बाजार का चौंकाने वाला आंकड़ा, BJP को बड़ा झटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.