ETV Bharat / bharat

बिहार के बेगूसराय में बड़ा हादसा, मुंडन संस्कार में शामिल होने गए 5 लोगों की डूबने से मौत - Death due to drowning in Begusarai - DEATH DUE TO DROWNING IN BEGUSARAI

Death due to drowning in Begusarai : मुंडन संस्कार में शामिल होने गए 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई. दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में हाहाकार मच गया. सभी शवों को गंगा नदी से निकाल लिया गया. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
बेगूसराय में डूबने से 5 की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 4:55 PM IST

Updated : May 20, 2024, 5:49 PM IST

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में मुंडन संस्कार कराने गए 5 लोग हादसे का शिकार हो गए. सिमरिया गंगा घाट पर डूबने से पांचों की मौत हो गई. मरने वालों में दो शख्स सगे भाई थे. बताया जा रहा है कि बरौनी के रहने वाले राजू कुमार के परिवार के यहां मुंडन संस्कार था. उसी में शामिल होने के लिए सभी लोग सिमरिया घाट पर जुटे थे. उसी दौरान डूबने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी शवों को गंगा नदी से बरामद कर लिया गया है.

5 लोगों की डूबने से मौत : मरने वाले सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. चकिया के सिमरिया गंगा घाट पर ये पूरा वाकया पेश आया. बताया जा रहा है कि सभी लोग गंगा के पानी में थे लेकिन कुल 6 लोगों को अंदाजा नहीं था कि नदी यहां पर गहरी है. सभी अचानक गहरे पानी में चले गए जिससे डूबने लगे. एक को किसी तरह नदी से बचा लिया गया है. उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 5 लोग डूब गए.

मृतकों की हुई पहचान : मृतकों की पहचान कर ली गई है. सभी मृतक बरौनी गांव के ही रहने वाले हैं. जिन पांच लोगों की मौत हुई है उसमें रोहित कुमार (21 वर्ष), बाबू साहब (17 वर्ष), अजय कुमार (18 वर्ष), ओम मिश्रा (17 वर्ष), कर्तव्य कुमार (20 वर्ष) है. सभी के शवों को निकाल लिया गया है. मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

निकाले गए सभी शव : गोताखोरों ने सभी शवों को बाहर निकाल लिया है. शवों को देखने से लगता है कि कुछ लोग पूरा शर्ट और पैंट पहने हुए दिख रहे हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि डूबता देखकर ये लोग बचाने के लिए दौड़े होंगे लेकिन तैरना नहीं आने की वजह से उनकी मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस का बयान आना बाकी है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में मुंडन संस्कार कराने गए 5 लोग हादसे का शिकार हो गए. सिमरिया गंगा घाट पर डूबने से पांचों की मौत हो गई. मरने वालों में दो शख्स सगे भाई थे. बताया जा रहा है कि बरौनी के रहने वाले राजू कुमार के परिवार के यहां मुंडन संस्कार था. उसी में शामिल होने के लिए सभी लोग सिमरिया घाट पर जुटे थे. उसी दौरान डूबने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी शवों को गंगा नदी से बरामद कर लिया गया है.

5 लोगों की डूबने से मौत : मरने वाले सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. चकिया के सिमरिया गंगा घाट पर ये पूरा वाकया पेश आया. बताया जा रहा है कि सभी लोग गंगा के पानी में थे लेकिन कुल 6 लोगों को अंदाजा नहीं था कि नदी यहां पर गहरी है. सभी अचानक गहरे पानी में चले गए जिससे डूबने लगे. एक को किसी तरह नदी से बचा लिया गया है. उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 5 लोग डूब गए.

मृतकों की हुई पहचान : मृतकों की पहचान कर ली गई है. सभी मृतक बरौनी गांव के ही रहने वाले हैं. जिन पांच लोगों की मौत हुई है उसमें रोहित कुमार (21 वर्ष), बाबू साहब (17 वर्ष), अजय कुमार (18 वर्ष), ओम मिश्रा (17 वर्ष), कर्तव्य कुमार (20 वर्ष) है. सभी के शवों को निकाल लिया गया है. मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

निकाले गए सभी शव : गोताखोरों ने सभी शवों को बाहर निकाल लिया है. शवों को देखने से लगता है कि कुछ लोग पूरा शर्ट और पैंट पहने हुए दिख रहे हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि डूबता देखकर ये लोग बचाने के लिए दौड़े होंगे लेकिन तैरना नहीं आने की वजह से उनकी मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस का बयान आना बाकी है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 20, 2024, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.