ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी: अवैध मस्जिद-मदरसे पर चला बुलडोजर, पुलिस पर हमला-पथराव, वाहनों में लगाई आग

Illegal Mosque and Madrasa Demolition in Haldwani उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर बने अवैध धार्मिक स्थलों को हटाए जाने की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. हालात को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोल भी छोड़ने पड़े. जिला प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके साथ ही दंगाइयों को गोली मारने की आदेश भी दिए गए है.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2024, 5:55 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 8:25 PM IST

Anti Encroachment Drive Haldwani
हल्द्वानी में अवैध मस्जिद-मदरसे पर चला बुलडोजर
अवैध धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की कार्रवाई.

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में इन दिनों प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. बीते कई दिनों से प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की टीम सरकारी जमीनों पर बने अवैध भवनों और धार्मिक स्थलों को ध्वस्त करने में लगी हुई है. गुरुवार को भी प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम बुलडोजर के साथ बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के 'मालिक के बगीचे' में पहुंची और यहां अवैध रूप से बनी मस्जिद और मदरसे पर बुलडोजर चलाया गया. इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया.

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने मस्जिद और मदरसे को तोड़ने का विरोध किया. इसको लेकर उनकी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ झड़प हो गई. इस दौरान कुछ लोगों ने अपने घरों की छतों से पुलिस पर पथराव भी किया. जेसीबी मशीन पर भी पथराव किया गया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं.

हालात को बिगड़ता देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. फिलहाल इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जिला प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके साथ ही दंगाइयों को गोली मारने की आदेश भी दिए गए है.

वहीं, इस मामले में प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मस्जिद और मदरसे के संचालकों को नोटिस भेजा था. नोटिस भेजने के बाद भी उन्होंने मस्जिद और मदरसे से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाए, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. प्रशासन के इस एक्शन का कुछ लोगों ने विरोध किया है.

ये भी पढ़ें-

  1. उत्तराखंड: हरिद्वार में मंदिरों को भी नोटिस जारी, मां पार्वती और बजरंजबली से जुड़ी है मान्यता, अधिकारी दे रहे ये दलील
  2. 'तिनका-तिनका जोड़ आशियाना बनाया, फिर क्यों नगला अवैध हो आया', घरों को बचाने लिए धरने पर बैठे लोग

अवैध धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की कार्रवाई.

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में इन दिनों प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. बीते कई दिनों से प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की टीम सरकारी जमीनों पर बने अवैध भवनों और धार्मिक स्थलों को ध्वस्त करने में लगी हुई है. गुरुवार को भी प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम बुलडोजर के साथ बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के 'मालिक के बगीचे' में पहुंची और यहां अवैध रूप से बनी मस्जिद और मदरसे पर बुलडोजर चलाया गया. इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया.

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने मस्जिद और मदरसे को तोड़ने का विरोध किया. इसको लेकर उनकी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ झड़प हो गई. इस दौरान कुछ लोगों ने अपने घरों की छतों से पुलिस पर पथराव भी किया. जेसीबी मशीन पर भी पथराव किया गया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं.

हालात को बिगड़ता देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. फिलहाल इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जिला प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके साथ ही दंगाइयों को गोली मारने की आदेश भी दिए गए है.

वहीं, इस मामले में प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मस्जिद और मदरसे के संचालकों को नोटिस भेजा था. नोटिस भेजने के बाद भी उन्होंने मस्जिद और मदरसे से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाए, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. प्रशासन के इस एक्शन का कुछ लोगों ने विरोध किया है.

ये भी पढ़ें-

  1. उत्तराखंड: हरिद्वार में मंदिरों को भी नोटिस जारी, मां पार्वती और बजरंजबली से जुड़ी है मान्यता, अधिकारी दे रहे ये दलील
  2. 'तिनका-तिनका जोड़ आशियाना बनाया, फिर क्यों नगला अवैध हो आया', घरों को बचाने लिए धरने पर बैठे लोग
Last Updated : Feb 8, 2024, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.