हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में इन दिनों प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. बीते कई दिनों से प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की टीम सरकारी जमीनों पर बने अवैध भवनों और धार्मिक स्थलों को ध्वस्त करने में लगी हुई है. गुरुवार को भी प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम बुलडोजर के साथ बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के 'मालिक के बगीचे' में पहुंची और यहां अवैध रूप से बनी मस्जिद और मदरसे पर बुलडोजर चलाया गया. इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया.
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने मस्जिद और मदरसे को तोड़ने का विरोध किया. इसको लेकर उनकी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ झड़प हो गई. इस दौरान कुछ लोगों ने अपने घरों की छतों से पुलिस पर पथराव भी किया. जेसीबी मशीन पर भी पथराव किया गया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं.
हालात को बिगड़ता देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. फिलहाल इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जिला प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके साथ ही दंगाइयों को गोली मारने की आदेश भी दिए गए है.
वहीं, इस मामले में प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मस्जिद और मदरसे के संचालकों को नोटिस भेजा था. नोटिस भेजने के बाद भी उन्होंने मस्जिद और मदरसे से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाए, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. प्रशासन के इस एक्शन का कुछ लोगों ने विरोध किया है.
ये भी पढ़ें-