ETV Bharat / bharat

इस दर्द की दवा नहीं...श्मशान घाट की दीवार के गिरने से गुस्से में लोग, सड़क कर दी जाम, कार्रवाई की मांग - Gurugram Cremation wall collapsed - GURUGRAM CREMATION WALL COLLAPSED

People blocked the road after the cremation wall collapsed in Gurugram : गुरुग्राम में श्मशान घाट की दीवार गिरने से अब तक 5 लोगों की जिंदगी जा चुकी है. इस दर्दनाक हादसे की सीसीटीवी तस्वीरों ने पूरे गुरुग्राम को हिलाकर रख दिया है. इस बीच हादसे से गुस्साए मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की.

People blocked the road after the cremation wall collapsed in Gurugram of Haryana
श्मशान घाट की दीवार के गिरने से गुस्से में लोग
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 21, 2024, 5:45 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 6:10 PM IST

गुरुग्राम में श्मशान घाट की दीवार गिरने से अब तक 5 की मौत

गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में हैरान करने वाली घटना में श्मशान घाट की दीवार गिरने से अब तक 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज कर लिया है. वहीं घटना से नाराज़ लोगों ने रविवार को पटौदी चौक पर सड़क जाम किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

श्मशान घाट की दीवार गिरने से 5 की मौत : गुरुग्राम के वीर नगर में शनिवार को श्मशान घाट की करीब 18 फीट ऊंची दीवार गिरने की सीसीटीवी तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान है. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 2 बच्चों समेत 5 लोगों की जान जा चुकी है. हादसे से गुस्साए मृतकों के परिजनों ने पटौदी चौक पर नारेबाज़ी करते हुए सड़क जाम कर दिया और हादसे के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे. परिजनों के गुस्से को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. पुलिसकर्मियों ने इस दौरान लोगों को समझाने की भी काफी कोशिश की लेकिन इसके बावजूद भी वे अपनी जिद पर अड़े रहे.

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में गदर, जमकर हुआ पथराव, तड़ातड़ चली गोलियां, CCTV में कैद घटना
ये भी पढ़ें : कॉलेज गर्ल्स में बीच सड़क जमकर मारपीट, पुलिसकर्मी ने रोका, वीडियो वायरल
श्मशान घाट की दीवार के गिरने से गुस्से में लोग

मृतकों के परिजनों ने रोड जाम किया : वहीं इस बीच अपनी 10 साल की मासूम बेटी को खोने वाले पिता का दर्द कैमरे के सामने छलक पड़ा. मृतका के पिता का दावा है कि करीब 2 साल पहले भी श्मशान घाट के प्रधान राजू शर्मा को दीवार के बारे में शिकायत देते हुए कहा गया था कि दीवार कमज़ोर है और उसको जल्द से जल्द रिपेयर करवाने की बात कही गई थी लेकिन इसके बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और आखिरकार इतना बड़ा हादसा हो गया. वहीं मृतका की दादी ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए फांसी की सज़ा देने की मांग की.सड़क जाम के बीच गुरुग्राम पुलिस के सेक्टर 9 थाने के एसएचओ ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा. इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया. पुलिस ने आश्वासन तो दिया है. ऐसे में देखना होगा कि पीड़ितों को न्याय कब तक मिल पाता है.

ये भी पढ़ें : अखाड़े में बदमाशों का 'दंगल', पहलवानों पर किया अटैक, लाठी-डंडों से पीटा, CCTV में वारदात कैद

गुरुग्राम में श्मशान घाट की दीवार गिरने से अब तक 5 की मौत

गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में हैरान करने वाली घटना में श्मशान घाट की दीवार गिरने से अब तक 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज कर लिया है. वहीं घटना से नाराज़ लोगों ने रविवार को पटौदी चौक पर सड़क जाम किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

श्मशान घाट की दीवार गिरने से 5 की मौत : गुरुग्राम के वीर नगर में शनिवार को श्मशान घाट की करीब 18 फीट ऊंची दीवार गिरने की सीसीटीवी तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान है. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 2 बच्चों समेत 5 लोगों की जान जा चुकी है. हादसे से गुस्साए मृतकों के परिजनों ने पटौदी चौक पर नारेबाज़ी करते हुए सड़क जाम कर दिया और हादसे के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे. परिजनों के गुस्से को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. पुलिसकर्मियों ने इस दौरान लोगों को समझाने की भी काफी कोशिश की लेकिन इसके बावजूद भी वे अपनी जिद पर अड़े रहे.

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में गदर, जमकर हुआ पथराव, तड़ातड़ चली गोलियां, CCTV में कैद घटना
ये भी पढ़ें : कॉलेज गर्ल्स में बीच सड़क जमकर मारपीट, पुलिसकर्मी ने रोका, वीडियो वायरल
श्मशान घाट की दीवार के गिरने से गुस्से में लोग

मृतकों के परिजनों ने रोड जाम किया : वहीं इस बीच अपनी 10 साल की मासूम बेटी को खोने वाले पिता का दर्द कैमरे के सामने छलक पड़ा. मृतका के पिता का दावा है कि करीब 2 साल पहले भी श्मशान घाट के प्रधान राजू शर्मा को दीवार के बारे में शिकायत देते हुए कहा गया था कि दीवार कमज़ोर है और उसको जल्द से जल्द रिपेयर करवाने की बात कही गई थी लेकिन इसके बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और आखिरकार इतना बड़ा हादसा हो गया. वहीं मृतका की दादी ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए फांसी की सज़ा देने की मांग की.सड़क जाम के बीच गुरुग्राम पुलिस के सेक्टर 9 थाने के एसएचओ ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा. इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया. पुलिस ने आश्वासन तो दिया है. ऐसे में देखना होगा कि पीड़ितों को न्याय कब तक मिल पाता है.

ये भी पढ़ें : अखाड़े में बदमाशों का 'दंगल', पहलवानों पर किया अटैक, लाठी-डंडों से पीटा, CCTV में वारदात कैद

Last Updated : Apr 21, 2024, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.