ETV Bharat / bharat

नहीं बाज आ रहे तस्कर ! करणपुर में मिली 2KG हेरोइन, कीमत करीब 10 करोड़ - Heroin Smuggling - HEROIN SMUGGLING

श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पुलिस ने दो किलो हेरोइन को बरामद किया है. तस्करों के आने से पहले ही हेरोइन को बरामद कर लिया.

पाकिस्तान तस्करों ने भारत में ड्रॉप की 2 किलो हेरोइन
पाकिस्तान तस्करों ने भारत में ड्रॉप की 2 किलो हेरोइन (ETV Bharat Sri Ganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 6, 2024, 1:08 PM IST

श्रीगंगानगर : पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत में मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी की कोशिश की है. शनिवार रात करणपुर के निकट भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर पुलिस ने दो किलो हेरोइन को बरामद किया है. पुलिस को इस इलाके में तस्करी के इनपुट मिले थे और तस्करों के आने से पहले ही हेरोइन को बरामद कर लिया गया.

बीती रात सर्च के दौरान बरामद हुई हेरोइन : करणपुर सर्किल सीओ संजीव चौहान ने बताया कि डीएसटी और पुलिस को करणपुर के गांव मांझीवाला के निकट बॉर्डर इलाके में हेरोइन तस्करी होने के इनपुट मिले थे. ऐसे में एक टीम बनाई गई, जिसमें वे खुद, करणपुर थाना प्रभारी सुरेंदर राणा और डीएसटी टीम सहित पुलिस जाप्ता लगाया गया और इस इलाके में सर्च शुरू किया गया. इस टीम ने एक खेत में दो किलो हेरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली. बरामद की गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दस करोड़ रुपए हैं.

पढ़ें. भारत-पाक सीमा पर ड्रोन से तस्करी, 11 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक दिन पहले मिला था ड्रोन

अज्ञात तस्कर के खिलाफ दर्ज किया गया मामला : श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि करणपुर थाना में अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को कुछ इनपुट भी मिले हैं, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. सीओ संजीव चौहान ने बताया कि इस घटना के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है, ताकि पता चल सके कि पाकिस्तानी तस्करों की ओर से और भी पैकेट ड्रॉप किए गए हैं या नहीं. इसके साथ साथ इलाके में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि हेरोइन तस्करी में अधिकतर पंजाब के तस्कर शामिल होते हैं जो स्थानीय तस्करो की मदद से बॉर्डर इलाके से तस्करी का कार्य करते हैं.

श्रीगंगानगर : पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत में मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी की कोशिश की है. शनिवार रात करणपुर के निकट भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर पुलिस ने दो किलो हेरोइन को बरामद किया है. पुलिस को इस इलाके में तस्करी के इनपुट मिले थे और तस्करों के आने से पहले ही हेरोइन को बरामद कर लिया गया.

बीती रात सर्च के दौरान बरामद हुई हेरोइन : करणपुर सर्किल सीओ संजीव चौहान ने बताया कि डीएसटी और पुलिस को करणपुर के गांव मांझीवाला के निकट बॉर्डर इलाके में हेरोइन तस्करी होने के इनपुट मिले थे. ऐसे में एक टीम बनाई गई, जिसमें वे खुद, करणपुर थाना प्रभारी सुरेंदर राणा और डीएसटी टीम सहित पुलिस जाप्ता लगाया गया और इस इलाके में सर्च शुरू किया गया. इस टीम ने एक खेत में दो किलो हेरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली. बरामद की गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दस करोड़ रुपए हैं.

पढ़ें. भारत-पाक सीमा पर ड्रोन से तस्करी, 11 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक दिन पहले मिला था ड्रोन

अज्ञात तस्कर के खिलाफ दर्ज किया गया मामला : श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि करणपुर थाना में अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को कुछ इनपुट भी मिले हैं, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. सीओ संजीव चौहान ने बताया कि इस घटना के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है, ताकि पता चल सके कि पाकिस्तानी तस्करों की ओर से और भी पैकेट ड्रॉप किए गए हैं या नहीं. इसके साथ साथ इलाके में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि हेरोइन तस्करी में अधिकतर पंजाब के तस्कर शामिल होते हैं जो स्थानीय तस्करो की मदद से बॉर्डर इलाके से तस्करी का कार्य करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.