हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि योगपीठ के एमडी आचार्य बालकृष्ण आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन को 'जड़ी बूटी दिवस समारोह' के रूप में मनाया गया. इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने रक्तदान भी किया. वहीं, पतंजलि योगपीठ की ओर से देश में एक करोड़ पौधे लगाने का संकल्प भी लिया गया.
विदेशियों को भारत में दिखाई देना चाहिए योग और आयुर्वेद: योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ के आचार्यकुलम में पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि भारत योग, आयुर्वेद और ऋषियों की भूमि है. जब भी कोई भारत की तरफ देखे तो उसे यहां योग और आयुर्वेद दिखना चाहिए. ऐसे में हम एक करोड़ पौधे पूरे देश भर में लगाने का संकल्प लिया गया है.
#रक्तदान - #जीवनदान -#महादान #blooddonation #jadibootidiwas #ACHARYABALKRISHNA #जड़ी_बूटी_दिवस #आचार्यबालकृष्ण pic.twitter.com/YRnBJUr3dC
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) August 4, 2024
जड़ी-बूटी के पौधे लगाने का आह्वान: आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि जन्मदिन तो एक बहाना है. जड़ी बूटियों को सबको मिलकर लगाना है. हर जगह जड़ी-बूटियों को उगाना है. उन्होंने देशवासियों से जड़ी-बूटियों के पौधे लगाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जब हम जड़ी-बूटी की रक्षा करेंगे, तभी जड़ी-बूटी हमारी रक्षा करेगी.
आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के विद्वान, आयुर्वेद व योग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा में योगदान देने वाले, जड़ी-बूटी के ज्ञाता, पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष व सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 4, 2024
ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव… pic.twitter.com/jGaJkbwJCp
मिलावटी सामान को लेकर पतंजलि कर रहा खाम काम: इसके साथ ही बालकृष्ण ने कहा कि जल्द ही मिलावटी सामान को लेकर पतंजलि एक बड़ी खुशखबरी पूरी दुनिया को देना जा रहा है, जिसका लाभ आम जनता तक पहुंचेगा. इससे आमजन मिलावट से जुड़ी वस्तुओं से बचेगा और अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान दे पाएगा. वहीं, उनके जन्मदिन पर तमाम बड़े नेताओं ने शुभकामनाएं दी है.
जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन आयुर्वेद, योग और वैदिक संस्कृति को समर्पित कर आयुर्वेद को विश्वपटल पर में एक नई पहचान दिलाई, ऐसे हमारे साधु-सरल स्वभाव वाले आचार्य श्रद्धेय @Ach_Balkrishna जी को उनके जन्मदिवस पर बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) August 4, 2024
भगवान बद्री केदार जी से आपके… pic.twitter.com/W3XRlmqWTN
उन्होंने बताया कि उनकी ओर से एक इक्विपमेंट तैयार किया जा रहा है. जिस घर में ही खाद्य पदार्थ की जांच हो पाएगी. जिसको इंटरनेशनल जनरल में भी प्रस्तावित कर दिया है. इस इक्विपमेंट में आप किसी भी सामान की जांच घर पर ही कर पाएंगे. वो भी घरेलू विधि से आप अपने सामान को इस इक्विपमेंट में डालकर यह जांच कर पाएंगे कि उसमें मिलावट है या फिर वो खाने योग्य है, जो कि जल्द ही तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
- आचार्य बालकृष्ण ने किया ध्वजारोहण, CAA और NRC को लेकर कही ये बात
- बाबा रामदेव कभी साइकिल पर बेचते थे च्यवनप्राश, ऐसे खड़ा किया अरबों का साम्राज्य
- जब मुश्किल में थे प्राण, एलोपैथी आई काम, डॉक्टर बोले- तब हमने बचाई थी जान
- क्या आयुर्वेद में नहीं है हार्ट अटैक का इलाज, स्वामी मुक्तानंद की मौत ने फिर खड़े किए सवाल