चाईबासा: झारखंड में हुए रेल हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है. चक्रधरपुर पीआरडी के अनुसार, मरने वाले दोनों यात्री हावड़ा मुंबई मेल के B4 कोच में यात्रा कर रहे थे. पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त भी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत बचाव कार्य जारी है. रेल हादसे वाली जगह पर बन रहा अस्थायी हेलीपैड, रेल मंत्री या रेल राज्यमंत्री के आने की संभावना.
साऊथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रेल हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. जबकि 8 लोग घायल हुए. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को रेलवे की तरफ से 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं घायलों को 1 लाख तक का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
#WATCH | Jharkhand: Train No. 12810 Howara-CSMT Express derailed near Chakradharpur, between Rajkharswan West Outer and Barabamboo in Chakradharpur division at around 3:45 am.
— ANI (@ANI) July 30, 2024
Two people have lost their lives so far.
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/zYvhUHI9cV
रेल हादसे में मृतक के परिजन को झारखंड सरकार 2-2 लाख मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. साथ ही घायल को 50-50 हजार रुपया दी जायेगी. चक्रधरपुर में रेल हादसे के घटनास्थल से लौटे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी.
चक्रधरपुर पीआरडी के अनुसार, हादसे में दो यात्री की मौत की पुष्टि हो गई है. यात्री हावड़ा मुंबई मेल के B4 कोच में यात्रा कर रहे थे. दोनों मृतक पुरुष हैं. हादसे में 6 यात्री घायल हुए हैं. इनमें पांच यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. चक्रधरपुर रेल डिवीजन के पीआरओ के अनुसार, यात्रियों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है. चक्रधरपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की गई है. हादसा बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के पास हुई. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है.
"ट्रेन के शौचालय में दो लोग फंसे थे, जिन्हें बाद में बचाव दल ने बोगी काटकर निकाला. दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. टीम द्वारा बचाव अभियान अभी भी जारी है." - अविनाश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी
वहीं भारतीय रेलवे के अनुसार, 80 प्रतिशत यात्रियों को बस से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचाया गया है. बाकी यात्रियों को निकालने के लिए एक बचाव ट्रेन भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी राहत बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला जिले के डीसी को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
वहीं घटना के बारे में ट्रेन से सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि घटना के बाद बोगी में लोगों के बीच पैनिक हो गया था. कई लोग घायल हुए हैं. लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि वे हावड़ा से विलासपुर जा रहे थे. हावड़ा स्टेशन पर करीब तीन घंटे लेट से ट्रेन चली थी. चक्रधरपुर के पास करीब 3:30-3:45 के बीच यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
Jharkhand train derailment | 80 percent of passengers transshipped to Chakardharpur station by bus. One rescue train also reached at site to clear the rest of the passengers. Passengers arrived at CKP Railway station (Chakardharpur): Indian Railways
— ANI (@ANI) July 30, 2024
(Pics: Indian Railways) pic.twitter.com/fKO8WG1GgF
हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि एक और भयानक रेल हादसा. झारखंड के चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन में अज सुबह हावड़ा मुंबई मेल पटरी से उतर गई. कई मौत और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. यह दुखद है. उन्होंने लिखा है कि आखिर प्रशासन कहां है, हर सप्ताह हादसे, यह सिलसिल कब तक चलेगा. कब तक हम इसे बर्दाश्त करेंगे.क्या भारत सरकार की बेरूखी का अंत नहीं होगा.
13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएँ!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 30, 2024
नियमित होती रेल दुर्घटनाएँ बेहद चिंताजनक है। सरकार ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के मूलभूत कदम भी नहीं उठा रही है।
भारतीय रेलवे इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा ना हो।…
हादसे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि तीन दिनों 7 हादसे हुए हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं. सरकार ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर मूलभूत कदम भी नहीं उठा रही है. आज यात्री ट्रेन पर चढ़ने से पहले प्रार्थना करके चढ़ते हैं. रेल के डिब्बे आज चलते फिरते ताबूत बनकर रह गए हैं.
Another disastrous rail accident! Howrah- Mumbai mail derails in Chakradharpur division in Jharkhand today early morning, multiple deaths and huge number of injuries are the tragic consequences.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 30, 2024
I seriously ask: is this governance? This series of nightmares almost every week,…
झारखंड के सरायकेला खरसावां में हुए भीषण ट्रेन हादसे में राहत एवं बचाव कार्य के लिए पुलिस मुख्यालय के द्वारा आईआरबी और झारखंड आर्म्ड फोर्स के जवानों को भी लगाया गया है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वी होमकर के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है पुलिस का पूरा तंत्र राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है.
विशेष बल पहुंच चुका है घटनास्थल पर
आईजी अमोल होमकर के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही डीजीपी अनुराग गुप्ता ने खुद ही राहत और बचाव कार्य के लिए त्वरित रूप से अतिरिक्त फोर्स भेजने का निर्देश दिया था. राहत और बचाव कार्य में तेजी के साथ काम हो इसके लिए झारखंड आर्म्ड फोर्स आईआरबी और मुसाबनी में तैनात जवानों को त्वरित घटना स्थल पर भेज दिया गया है. झारखंड पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा 300 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
पड़ोसी जिले भी अलर्ट पर
पुलिस मुख्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार सरायकेला, चक्रधरपुर और जमशेदपुर के निकट सभी जिलों के अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. पुलिस के एंबुलेंस के साथ-साथ निजी वाहनों को भी पुलिस की टीम अपने साथ लेकर मौके पर पहुंची है ताकि जो लोग मामूली रूप से घायल हो उनका मौके पर ही इलाज करवा कर उनके गंतव्य तक भेजा जा सके. झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा पश्चिम बंगाल के साथ मिलकर सीआरपीएफ और पुलिस का कैंप स्थापित किया गया है ताकि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो कैंप में उनके खाने पीने की सारी व्यवस्था की गई है.
#WATCH | Jharkhand train derail | One passenger travelling in the B4 coach of Mumbai Howrah Mail has died. https://t.co/5ZTM7uwhCu pic.twitter.com/jF6B7JGwM2
— ANI (@ANI) July 30, 2024
यह भी पढ़ें: