ETV Bharat / bharat

बनारस से हैदराबाद जा रहे यात्री ने फ्लाइट में एयर होस्टेस से की छेड़खानी, हंगामा; 1.5 घंटे बाद उड़ा विमान - Female Crew Member Molestation

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 10:09 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 9:07 AM IST

Air Hostess Molestation in Varanasi: बनारस में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वाराणसी से हैदराबाद की फ्लाइट से एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री ने एयर होस्टेस से छेड़खानी की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हंगामे के चलते करीब 1.5 घंटे बाद विमान उड़ सका.

Photo Credit- ETV Bharat
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान सख्या आईएक्स 1171 (Photo Credit- ETV Bharat)

वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को वाराणसी से हैदराबाद के विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री ने एयर होस्टेस से दुर्व्यवहार किया. इस मामले में एयर होस्टेस की शिकायत के बाद एयरलाइंस कंपनी में एक्शन लेते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके से यात्री को पकड़ लिया. हैदराबाद में रहने वाले पैसेंजर अदनान के खिलाफ दुर्व्यवहार की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Photo Credit- ETV Bharat
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Photo Credit- ETV Bharat)

इस बारे में थाना अध्यक्ष फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान सख्या आईएक्स 1171 हैदराबाद वाराणसी के विमान से यात्रा करने पंहुचे यात्री मोहम्मद अदनान निवासी तेलंगाना हैदराबाद ने बोर्डिंग पास लिया. वह विमान में बैठ गया और वह एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ करने लगा. इसकी सूचना मिलते ही एयरलाइंस के अधिकारियों ने विमान से यात्री को उतारकर फूलपुर पुलिस को सौंप दिया.

विमान से उतरने पर यात्री जमकर हंगामा करने लगा. इसकी वजह से विमान अपने निर्धारित समय के सुबह 7:30 के बजाय 1 घंटे 20 मिनट के बाद सुबह 8:50 बजे वाराणसी से हैदराबाद के लिये उड़ान भर सका. एयरलाइन्स अधिकारियों ने बताया कि वारदात सुबह लगभग 8:10 बजे हुई थी. फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले अपने परचित के पास अदनान आजमगढ़ गया था.

आज वह वापस वाराणसी से हैदराबाद जा रहा था. इस दौरान विमान में एयर होस्टेस से छेड़खानी करने लगा. पुलिस ने पहुंचकर यात्री को पकड़ लिया. यात्री के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- यूपी के सहारनपुर में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप का मामला, अदालत ने पांच दोषियों को सुनाई उम्र कैद की सजा - Saharanpur Gang Rape Verdict

वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को वाराणसी से हैदराबाद के विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री ने एयर होस्टेस से दुर्व्यवहार किया. इस मामले में एयर होस्टेस की शिकायत के बाद एयरलाइंस कंपनी में एक्शन लेते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके से यात्री को पकड़ लिया. हैदराबाद में रहने वाले पैसेंजर अदनान के खिलाफ दुर्व्यवहार की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Photo Credit- ETV Bharat
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Photo Credit- ETV Bharat)

इस बारे में थाना अध्यक्ष फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान सख्या आईएक्स 1171 हैदराबाद वाराणसी के विमान से यात्रा करने पंहुचे यात्री मोहम्मद अदनान निवासी तेलंगाना हैदराबाद ने बोर्डिंग पास लिया. वह विमान में बैठ गया और वह एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ करने लगा. इसकी सूचना मिलते ही एयरलाइंस के अधिकारियों ने विमान से यात्री को उतारकर फूलपुर पुलिस को सौंप दिया.

विमान से उतरने पर यात्री जमकर हंगामा करने लगा. इसकी वजह से विमान अपने निर्धारित समय के सुबह 7:30 के बजाय 1 घंटे 20 मिनट के बाद सुबह 8:50 बजे वाराणसी से हैदराबाद के लिये उड़ान भर सका. एयरलाइन्स अधिकारियों ने बताया कि वारदात सुबह लगभग 8:10 बजे हुई थी. फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले अपने परचित के पास अदनान आजमगढ़ गया था.

आज वह वापस वाराणसी से हैदराबाद जा रहा था. इस दौरान विमान में एयर होस्टेस से छेड़खानी करने लगा. पुलिस ने पहुंचकर यात्री को पकड़ लिया. यात्री के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- यूपी के सहारनपुर में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप का मामला, अदालत ने पांच दोषियों को सुनाई उम्र कैद की सजा - Saharanpur Gang Rape Verdict

Last Updated : Aug 31, 2024, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.