ETV Bharat / bharat

पशुपति पारस NDA से नाराज! दिल्ली में सांसदों के साथ बैठक के बाद गठबंधन पर ले सकते हैं बड़ा फैसला - Pashupati Kumar Paras

Pashupati Kumar Paras: क्या केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस एनडीए छोड़ेंगे? जब से ये खबर सामने आई है कि चिराग पासवान को बिहार में 5 सीट देने पर बीजेपी ने मुहर लगा दी है, तब से इसको लेकर अटकलें लगने लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज आरएलजेपी सांसदों की बैठक में इस बाबत कोई निर्णायक फैसला लिया जा सकता है.

Pashupati Kumar Paras
Pashupati Kumar Paras
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 11:25 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 1:18 PM IST

पटना: एनडीए में सीट बंटवारे का फार्मूला लगभग तय कर लिया गया है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग पासवान की एलजेपीआर को 5, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को एक और जीतन राम मांझी को एक सीट देने पर सहमति बनती दिख रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी आरएलजेपी के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी गई है. जिस वजह से उनकी नाराजगी की खबर आ रही है.

Pashupati Kumar Paras
Pashupati Kumar Paras

दिल्ली में आरएलजेपी सांसदों की बैठक: हालांकि सूत्रों की मानें तो बीजेपी की तरफ से पशुपति कुमार पारस को राज्यपाल या राज्यसभा और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस पासवान को बिहार सरकार में मंत्री का ऑफर दिया गया है. वहीं, आरएलजेपी को एक भी सीट नहीं मिलने की चर्चा के बीच आज पशुपति कुमार पारस ने दिल्ली में अपने सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में समस्तीपुर के सांसद प्रिंस पासवान, खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर और नवादा के सांसद चंदन सिंह शामिल होंगे. सूरजभान सिंह को भी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया गया है.

गठबंधन पर बड़ा फैसला ले सकते हैं पारस: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की यह महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में पशुपति कुमार पारस के आवास पर दोपहर बाद होगी. इसमें आगे की रणनीति को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. खबर है कि एक भी सीट नहीं मिलने की बात से पारस गुट के नेताओं में असंतोष है. हालांकि पारस लगातार ये कहते रहे हैं कि वह जब तक राजनीति में रहेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही साथ रहेंगे.

Pashupati Kumar Paras
पीएम मोदी के साथ पशुपति पारस और प्रिंस राज

एनडीए में सीट शेयरिंग पर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ: लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और चिराग पासवान की मुलाकात के बाद ये खबरें सामने आई कि चिराग को 5 सीट देने पर सहमति बन गई है.

ये भी पढ़ें:

'NDA में सीट फाइनल', जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का बड़ा बयान

RLJP ने की चिराग पासवान को NDA से बाहर निकालने की मांग, कहा- 'गठबंधन धर्म की उड़ा रहे धज्जियां'

बिहार की छोटी पार्टियों को साधने में लगी बीजेपी और महागठबंधन, इन क्षेत्रों में बिगाड़ सकते हैं किसी का भी खेल

पटना: एनडीए में सीट बंटवारे का फार्मूला लगभग तय कर लिया गया है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग पासवान की एलजेपीआर को 5, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को एक और जीतन राम मांझी को एक सीट देने पर सहमति बनती दिख रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी आरएलजेपी के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी गई है. जिस वजह से उनकी नाराजगी की खबर आ रही है.

Pashupati Kumar Paras
Pashupati Kumar Paras

दिल्ली में आरएलजेपी सांसदों की बैठक: हालांकि सूत्रों की मानें तो बीजेपी की तरफ से पशुपति कुमार पारस को राज्यपाल या राज्यसभा और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस पासवान को बिहार सरकार में मंत्री का ऑफर दिया गया है. वहीं, आरएलजेपी को एक भी सीट नहीं मिलने की चर्चा के बीच आज पशुपति कुमार पारस ने दिल्ली में अपने सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में समस्तीपुर के सांसद प्रिंस पासवान, खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर और नवादा के सांसद चंदन सिंह शामिल होंगे. सूरजभान सिंह को भी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया गया है.

गठबंधन पर बड़ा फैसला ले सकते हैं पारस: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की यह महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में पशुपति कुमार पारस के आवास पर दोपहर बाद होगी. इसमें आगे की रणनीति को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. खबर है कि एक भी सीट नहीं मिलने की बात से पारस गुट के नेताओं में असंतोष है. हालांकि पारस लगातार ये कहते रहे हैं कि वह जब तक राजनीति में रहेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही साथ रहेंगे.

Pashupati Kumar Paras
पीएम मोदी के साथ पशुपति पारस और प्रिंस राज

एनडीए में सीट शेयरिंग पर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ: लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और चिराग पासवान की मुलाकात के बाद ये खबरें सामने आई कि चिराग को 5 सीट देने पर सहमति बन गई है.

ये भी पढ़ें:

'NDA में सीट फाइनल', जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का बड़ा बयान

RLJP ने की चिराग पासवान को NDA से बाहर निकालने की मांग, कहा- 'गठबंधन धर्म की उड़ा रहे धज्जियां'

बिहार की छोटी पार्टियों को साधने में लगी बीजेपी और महागठबंधन, इन क्षेत्रों में बिगाड़ सकते हैं किसी का भी खेल

Last Updated : Mar 14, 2024, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.