नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और किरेन रिजिजू ने सोमवार को राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोकसभा में गैरजिम्मेदाराना भाषण देकर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी के पद को अपमानित किया है.
#WATCH | On Congress MP Rahul Gandhi's speech in Parliament, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, " tomorrow the prime minister will reply in the lok sabha...today when the leader of opposition came and started speaking, the prime minister was present. what we saw… pic.twitter.com/ifksji32gd
— ANI (@ANI) July 1, 2024
उन्होंने गांधी पर हिंदुओं को कथित तौर पर हिंसा से जोड़कर और झूठ फैलाकर उनका गंभीर अपमान करने का भी आरोप लगाया. रिजिजू ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा ने लोकसभा में गांधी द्वारा अपने भाषण में किए गए कई दावों को चुनौती दी है और लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि उन्हें या तो पुष्टि करनी होगी या माफी मांगनी होगी. उन्होंने अग्निपथ योजना और वहां विकास परियोजनाओं के दौरान अयोध्या के निवासियों को मुआवजे पर उनके आरोपों की निंदा की.
#WATCH | On Congress MP Rahul Gandhi's speech in Parliament, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, " we have made a request to the speaker to pass a direction that if we have made an unverified statement then we are ready to take a corrective course. but if the leader… pic.twitter.com/4EVrbMMy7G
— ANI (@ANI) July 1, 2024
वैष्णव ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों और अन्य लोगों को 1,253 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा दिया गया और उन्हें पुनर्वास में मदद की गई. भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का हिंदुओं का अपमान करने का इतिहास रहा है. उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे द्वारा धर्म के लिए कथित आतंकवाद संबंधी टिप्पणियों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस बार सांसद के रूप में भगवान के नाम पर शपथ नहीं ली. त्रिवेदी ने पूछा, 'वर्ष 2014 में उन्होंने हिंदी में 'ईश्वर' के नाम पर शपथ ली थी. वर्ष 2014 के बाद से ऐसा क्या बदल आया है?
ये भी पढ़ें - राहुल ने ऐसा क्या कहा कि लोकसभा में पीएम मोदी समेत छह मंत्रियों को देना पड़ गया जवाब, जानें