ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष पद की गरिमा घटायी : वैष्णव - parliament session 18th lok sabha - PARLIAMENT SESSION 18TH LOK SABHA

Rahul Gandhi Speech In Lok Sabha, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव व किरेन रिजिजू ने निशाना साधा. इन नेताओं ने राहुल पर पद की गिराने का आरोप लगाया. पढ़िए पूरी खबर...

Union Ministers Ashwini Vaishnav and Kiren Rijiju
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और किरेन रिजिजू (ANI)
author img

By PTI

Published : Jul 1, 2024, 8:52 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और किरेन रिजिजू ने सोमवार को राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोकसभा में गैरजिम्मेदाराना भाषण देकर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी के पद को अपमानित किया है.

उन्होंने गांधी पर हिंदुओं को कथित तौर पर हिंसा से जोड़कर और झूठ फैलाकर उनका गंभीर अपमान करने का भी आरोप लगाया. रिजिजू ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा ने लोकसभा में गांधी द्वारा अपने भाषण में किए गए कई दावों को चुनौती दी है और लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि उन्हें या तो पुष्टि करनी होगी या माफी मांगनी होगी. उन्होंने अग्निपथ योजना और वहां विकास परियोजनाओं के दौरान अयोध्या के निवासियों को मुआवजे पर उनके आरोपों की निंदा की.

वैष्णव ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों और अन्य लोगों को 1,253 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा दिया गया और उन्हें पुनर्वास में मदद की गई. भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का हिंदुओं का अपमान करने का इतिहास रहा है. उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे द्वारा धर्म के लिए कथित आतंकवाद संबंधी टिप्पणियों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस बार सांसद के रूप में भगवान के नाम पर शपथ नहीं ली. त्रिवेदी ने पूछा, 'वर्ष 2014 में उन्होंने हिंदी में 'ईश्वर' के नाम पर शपथ ली थी. वर्ष 2014 के बाद से ऐसा क्या बदल आया है?

ये भी पढ़ें - राहुल ने ऐसा क्या कहा कि लोकसभा में पीएम मोदी समेत छह मंत्रियों को देना पड़ गया जवाब, जानें

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और किरेन रिजिजू ने सोमवार को राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोकसभा में गैरजिम्मेदाराना भाषण देकर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी के पद को अपमानित किया है.

उन्होंने गांधी पर हिंदुओं को कथित तौर पर हिंसा से जोड़कर और झूठ फैलाकर उनका गंभीर अपमान करने का भी आरोप लगाया. रिजिजू ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा ने लोकसभा में गांधी द्वारा अपने भाषण में किए गए कई दावों को चुनौती दी है और लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि उन्हें या तो पुष्टि करनी होगी या माफी मांगनी होगी. उन्होंने अग्निपथ योजना और वहां विकास परियोजनाओं के दौरान अयोध्या के निवासियों को मुआवजे पर उनके आरोपों की निंदा की.

वैष्णव ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों और अन्य लोगों को 1,253 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा दिया गया और उन्हें पुनर्वास में मदद की गई. भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का हिंदुओं का अपमान करने का इतिहास रहा है. उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे द्वारा धर्म के लिए कथित आतंकवाद संबंधी टिप्पणियों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस बार सांसद के रूप में भगवान के नाम पर शपथ नहीं ली. त्रिवेदी ने पूछा, 'वर्ष 2014 में उन्होंने हिंदी में 'ईश्वर' के नाम पर शपथ ली थी. वर्ष 2014 के बाद से ऐसा क्या बदल आया है?

ये भी पढ़ें - राहुल ने ऐसा क्या कहा कि लोकसभा में पीएम मोदी समेत छह मंत्रियों को देना पड़ गया जवाब, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.