ETV Bharat / bharat

संसद परिसर में धक्का-मुक्की: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, जानें अब तक क्या-क्या हुआ - RAHUL GANDHI

संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना के बाद भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर दिल्ली पुलिस ने राहुल पर एफआईआर दर्ज की. हालांकि, हत्या के प्रयास की धारा नहीं लगाई गई है.

Parliament scuffle row Congress rahul gandhi BJP MP Pratap Chandra Sarangi Phangnon Konyak
राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 4:58 PM IST

नई दिल्ली: संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से दावे और बयानबाजी जारी है. इस घटना में ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए हैं. सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में यूपी के फर्रूखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भाजपा की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. हालांकि, एफआईआर में बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) शामिल नहीं की गई है. संसद मार्ग थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य), 131 (आपराधिक बल प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

धक्का-मुक्की की घटना पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जब वह संसद में जा रहे थे, तो कुछ भाजपा सांसदों ने मेन गेट पर उन्हें रोकने की कोशिश की और उन्हें धमकाया. इसके बाद धक्का-मुक्की हुई.

इस घटना के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आरोप लगाया कि कि उनके और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई.

धक्का-मुक्की को लेकर भाजपा के नेता कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पहलवानी दिखाने की क्या जरूरत है. क्या उन्होंने दूसरों को मारने के लिए कराटा सीखा है.

संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर से बातचीत (Anamika Ratna)

राहुल गांधी पर हत्या के प्रयास की धाराओं में शिकायत

इससे पहले दिन में, घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई. भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने संसद मार्ग थाने पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि धक्का-मुक्की में दो सांसदों को चोट आई है. हमने राहुल गांधी के खिलाफ धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कानून के उल्लंघन की आदत हो गई है. हत्या के कोशिश की धाराओं में शिकायत दी है. BNS की धारा 109 के तहत शिकायत दी गई है. घटना के बाद भी राहुल गांधी का आहंकार नहीं टूटा और वो बिना सांसदों से मिले चले गए. उन्होंने सवाल किया, क्या राहुल गांधी खुद को कानून से ऊपर समझते हैं.

कांग्रेस ने भी शिकायत दर्ज कराई

वहीं, कांग्रेस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचा, जिसमें कांग्रेस की महिला सांसद भी शामिल थीं. इस मौके पर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि झूठे आरोप लगाना भाजपा के चरित्र में है. भाजपा ने बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में जो कहा है, उस पर पर्दा डालने के लिए यह 'नाटक' और 'नौटंकी' की है. उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा सांसदों के राहुल गांधी का रास्ता रोकने के कारण हुआ.

संसद मार्ग थाने के बाहर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस तरह बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया गया और आज राहुल गांधी को धक्का दिया गया, यह सब एक साजिश है.

राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप
भाजपा की राज्यसभा सांसद एस फागनोन कोन्याक (Phangnon Konyak) ने भी राहुल गांधी पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे लेकर राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा है. जिसमें लिखा है, "विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मेरे सम्मान और स्वाभिमान को गहरी ठेस पहुंचाई है."

भाजपा सांसद कोन्याक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "विपक्ष के नेता राहुल गांधी करीब आए... मुझे यह पसंद नहीं आया और वह चिल्लाने लगे... आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए. हमें उनकी धमकी देने का तरीका पसंद नहीं आया. मैंने सभापति से भी शिकायत की है."

कांग्रेस सांसद ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने राज्यसभा सांसद फंगनोन कोन्याक द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ लगाए गए आरोप पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कोन्याक के आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत और बिना किसी तथ्य के हैं. यह विपक्ष के नेता की ईमानदारी को कम करने का एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास है.

खड़गे और राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. खड़गे ने कहा कि भाजपा के सांसदों ने हमारा रास्ता रोका और कांग्रेस की महिला सांसदों को धक्का दिया. जबकि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह का बयान दुखदायक है.

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की सोच अंबेडकर विरोधी है. अमित शाह ने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए और मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए. धक्का-मुक्की की घटना पर राहुल ने कहा कि भाजपा सांसदों ने हमें संसद जाने से रोका.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र से कुछ दिन पहले अमेरिका में अडाणी का मामला आया. भाजपा ने इस पर चर्चा को रोकने की कोशिश की. भाजपा की मुख्य रणनीति यही थी कि अडाणी मामले पर चर्चा ही न हो, उसे दबा दिया जाए. उसके बाद अमित शाह का बयान आया और हम शुरू से कह रहे हैं कि भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान विरोधी, अंबेडकर विरोधी है."

शिवराज चौहान का राहुल पर पलटवार
कांग्रेस नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने भाजपा मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समझ में ही नही आया कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की. हमें लगा कि वे अपने कृत्य के लिए माफी मांगेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका अहंकार झलक रहा था... मैं उनका व्यवहार देख रहा था. आज उन्होंने (राहुल गांधी) जो किया, सभ्य समाज में उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है.

भाजपा नेता ने कहा, "राहुल गांधी ने गुंडों की तरह व्यवहार किया. उन्होंने वहां धक्का-मुक्की शुरू कर दी. हमारे बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और उनके सिर पर गंभीर चोट आई. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया और अभी भी उनका इलाज चल रहा है." शिवराज ने सवाल किया कि क्या संसद में तर्क की जगह बाहुबल का इस्तेमाल होगा? हमारी आदिवासी सांसद फांगनोन कोन्याक के साथ गलत व्यवहार किया गया.

यह भी पढ़ें- धक्का-मुक्की मामले में BJP के बाद कांग्रेस नेता भी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे

नई दिल्ली: संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से दावे और बयानबाजी जारी है. इस घटना में ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए हैं. सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में यूपी के फर्रूखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भाजपा की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. हालांकि, एफआईआर में बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) शामिल नहीं की गई है. संसद मार्ग थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य), 131 (आपराधिक बल प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

धक्का-मुक्की की घटना पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जब वह संसद में जा रहे थे, तो कुछ भाजपा सांसदों ने मेन गेट पर उन्हें रोकने की कोशिश की और उन्हें धमकाया. इसके बाद धक्का-मुक्की हुई.

इस घटना के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आरोप लगाया कि कि उनके और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई.

धक्का-मुक्की को लेकर भाजपा के नेता कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पहलवानी दिखाने की क्या जरूरत है. क्या उन्होंने दूसरों को मारने के लिए कराटा सीखा है.

संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर से बातचीत (Anamika Ratna)

राहुल गांधी पर हत्या के प्रयास की धाराओं में शिकायत

इससे पहले दिन में, घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई. भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने संसद मार्ग थाने पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि धक्का-मुक्की में दो सांसदों को चोट आई है. हमने राहुल गांधी के खिलाफ धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कानून के उल्लंघन की आदत हो गई है. हत्या के कोशिश की धाराओं में शिकायत दी है. BNS की धारा 109 के तहत शिकायत दी गई है. घटना के बाद भी राहुल गांधी का आहंकार नहीं टूटा और वो बिना सांसदों से मिले चले गए. उन्होंने सवाल किया, क्या राहुल गांधी खुद को कानून से ऊपर समझते हैं.

कांग्रेस ने भी शिकायत दर्ज कराई

वहीं, कांग्रेस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचा, जिसमें कांग्रेस की महिला सांसद भी शामिल थीं. इस मौके पर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि झूठे आरोप लगाना भाजपा के चरित्र में है. भाजपा ने बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में जो कहा है, उस पर पर्दा डालने के लिए यह 'नाटक' और 'नौटंकी' की है. उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा सांसदों के राहुल गांधी का रास्ता रोकने के कारण हुआ.

संसद मार्ग थाने के बाहर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस तरह बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया गया और आज राहुल गांधी को धक्का दिया गया, यह सब एक साजिश है.

राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप
भाजपा की राज्यसभा सांसद एस फागनोन कोन्याक (Phangnon Konyak) ने भी राहुल गांधी पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे लेकर राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा है. जिसमें लिखा है, "विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मेरे सम्मान और स्वाभिमान को गहरी ठेस पहुंचाई है."

भाजपा सांसद कोन्याक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "विपक्ष के नेता राहुल गांधी करीब आए... मुझे यह पसंद नहीं आया और वह चिल्लाने लगे... आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए. हमें उनकी धमकी देने का तरीका पसंद नहीं आया. मैंने सभापति से भी शिकायत की है."

कांग्रेस सांसद ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने राज्यसभा सांसद फंगनोन कोन्याक द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ लगाए गए आरोप पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कोन्याक के आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत और बिना किसी तथ्य के हैं. यह विपक्ष के नेता की ईमानदारी को कम करने का एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास है.

खड़गे और राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. खड़गे ने कहा कि भाजपा के सांसदों ने हमारा रास्ता रोका और कांग्रेस की महिला सांसदों को धक्का दिया. जबकि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह का बयान दुखदायक है.

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की सोच अंबेडकर विरोधी है. अमित शाह ने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए और मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए. धक्का-मुक्की की घटना पर राहुल ने कहा कि भाजपा सांसदों ने हमें संसद जाने से रोका.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र से कुछ दिन पहले अमेरिका में अडाणी का मामला आया. भाजपा ने इस पर चर्चा को रोकने की कोशिश की. भाजपा की मुख्य रणनीति यही थी कि अडाणी मामले पर चर्चा ही न हो, उसे दबा दिया जाए. उसके बाद अमित शाह का बयान आया और हम शुरू से कह रहे हैं कि भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान विरोधी, अंबेडकर विरोधी है."

शिवराज चौहान का राहुल पर पलटवार
कांग्रेस नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने भाजपा मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समझ में ही नही आया कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की. हमें लगा कि वे अपने कृत्य के लिए माफी मांगेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका अहंकार झलक रहा था... मैं उनका व्यवहार देख रहा था. आज उन्होंने (राहुल गांधी) जो किया, सभ्य समाज में उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है.

भाजपा नेता ने कहा, "राहुल गांधी ने गुंडों की तरह व्यवहार किया. उन्होंने वहां धक्का-मुक्की शुरू कर दी. हमारे बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और उनके सिर पर गंभीर चोट आई. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया और अभी भी उनका इलाज चल रहा है." शिवराज ने सवाल किया कि क्या संसद में तर्क की जगह बाहुबल का इस्तेमाल होगा? हमारी आदिवासी सांसद फांगनोन कोन्याक के साथ गलत व्यवहार किया गया.

यह भी पढ़ें- धक्का-मुक्की मामले में BJP के बाद कांग्रेस नेता भी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे

Last Updated : Dec 19, 2024, 4:58 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.