ETV Bharat / bharat

एलायंस एयर की फ्लाइट में बम होने की खबर से हड़कंप, कोलकाता से बिलासपुर के लिए भरी थी उड़ान

कोलकाता से बिलासपुर आर रही एलायंस एयर की फ्लाइट में बम होने की खबर के एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.

bomb Threat in Alliance Air flight
कोलकाता से बिलासपुर की फ्लाइट में बम की खबर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2024, 9:42 PM IST

बिलासपुर: कोलकाता से बिलासपुर आ रही फ्लाइट में बम की खबर मिलने के बाद बिलासपुर हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बड़े ही एहतियात के साथ सभी मुसाफिरों को पहले हजार से नीचे उतारा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर और एसपी भी पहुंच गए. बम स्कॉयड की टीम ने भी जहाज के भीतर जाकर जांच की. मौके पर किसी भी हालत से निपटने के लिए फायर फाइटर टीम को भी बुला लिया गया. जांच के बाद किसी भी तरह का कोई भी आपत्तिजनक सामान फ्लाइट से नहीं मिला. जहाज में बम होने की धमकी कोरी अफवाह निकली.

एलायंस एयर की फ्लाइट में बम होने की धमकी: यात्रियों के सामनों की भी जांच की गई. कोलकाता से आ रही फ्लाइट में कुल 22 मुसाफिर सवार रहे. क्यूआरटी टीम ने सभी के सामानों की जांच की. जांच के दौरान बम की खबर झूठी निकली. जिसके बाद फ्लाइट को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया. बिलासपुर एसपी ने बताया कि बम की धमकी ट्वीट के जरिए दी गई थी. जहाज में बम होने की धमकी के मद्देनजर काफी देर तक बिलासपुर एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई.

कोलकाता से बिलासपुर की फ्लाइट में बम की खबर (ETV Bharat)

QRT टीम ने तत्काल जांच शुरु की. क्यूआरटी टीम भी मौके पर तत्काल पहुंच गई. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हमें सूचना दी थी. :रजनेश सिंह एसपी बिलासपुर

बिलासपुर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप: बिलासपुर एसपी ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी बिलासपुर की ओर से हमें ये सूचना मिली की फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई है. बम होने की सूचना एयरलाइंस के ट्वीटर हैंडल पर दी गई. हम तुरंत अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे प्लेन को सर्च किया गया. मुसाफिरों के सामानों की जांच भी की गई. जांच में कुछ भी नहीं निकला. हमें पूरी सूचना कोलकाता से मिली थी. सबकुछ ठीक पाए जाने के बाद फ्लाइट को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया. फ्लाइट कोलकाता से बिलासपुर आ रही थी.

एयर इंडिया की मुंबई न्यूयॉर्क फ्लाइट में बम थ्रेट का केस, राजनांदगांव के नाबालिग से पूछताछ
दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी, विमान को फ्रैंकफर्ट किया गया डायवर्ट
एयर इंडिया के बाद मुंबई से मिडिल ईस्ट जाने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट में बम की धमकी

बिलासपुर: कोलकाता से बिलासपुर आ रही फ्लाइट में बम की खबर मिलने के बाद बिलासपुर हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बड़े ही एहतियात के साथ सभी मुसाफिरों को पहले हजार से नीचे उतारा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर और एसपी भी पहुंच गए. बम स्कॉयड की टीम ने भी जहाज के भीतर जाकर जांच की. मौके पर किसी भी हालत से निपटने के लिए फायर फाइटर टीम को भी बुला लिया गया. जांच के बाद किसी भी तरह का कोई भी आपत्तिजनक सामान फ्लाइट से नहीं मिला. जहाज में बम होने की धमकी कोरी अफवाह निकली.

एलायंस एयर की फ्लाइट में बम होने की धमकी: यात्रियों के सामनों की भी जांच की गई. कोलकाता से आ रही फ्लाइट में कुल 22 मुसाफिर सवार रहे. क्यूआरटी टीम ने सभी के सामानों की जांच की. जांच के दौरान बम की खबर झूठी निकली. जिसके बाद फ्लाइट को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया. बिलासपुर एसपी ने बताया कि बम की धमकी ट्वीट के जरिए दी गई थी. जहाज में बम होने की धमकी के मद्देनजर काफी देर तक बिलासपुर एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई.

कोलकाता से बिलासपुर की फ्लाइट में बम की खबर (ETV Bharat)

QRT टीम ने तत्काल जांच शुरु की. क्यूआरटी टीम भी मौके पर तत्काल पहुंच गई. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हमें सूचना दी थी. :रजनेश सिंह एसपी बिलासपुर

बिलासपुर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप: बिलासपुर एसपी ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी बिलासपुर की ओर से हमें ये सूचना मिली की फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई है. बम होने की सूचना एयरलाइंस के ट्वीटर हैंडल पर दी गई. हम तुरंत अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे प्लेन को सर्च किया गया. मुसाफिरों के सामानों की जांच भी की गई. जांच में कुछ भी नहीं निकला. हमें पूरी सूचना कोलकाता से मिली थी. सबकुछ ठीक पाए जाने के बाद फ्लाइट को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया. फ्लाइट कोलकाता से बिलासपुर आ रही थी.

एयर इंडिया की मुंबई न्यूयॉर्क फ्लाइट में बम थ्रेट का केस, राजनांदगांव के नाबालिग से पूछताछ
दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी, विमान को फ्रैंकफर्ट किया गया डायवर्ट
एयर इंडिया के बाद मुंबई से मिडिल ईस्ट जाने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट में बम की धमकी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.