नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम गेट नंबर दो के एंट्री पर शनिवार को एक पंडाल गिरने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है स्टेडियम के गेट नंबर दो के पास लॉन में काम चल रहा है, जहां कंस्ट्रक्शन के दौरान एक हिस्सा गिर गया. वहीं मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है, जहां राहत और बचाव कार्य जारी है.
जानकारी के मुताबिक, पंडाल के नीचे दबकर आठ लोग घायल हो गए हैं. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 2 के पास शादी के लिए पंडाल बनाया जा रहा था. 10 से 12 लोग उस समय वहां काम कर रहे थे, जो अचानक पंडाल गिरने से उसके नीचे दब गए. सभी को वहां से निकाल कर एम्स ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. मौके पर पुलिस, फायर और एंबुलेंस की टीम मौजूद है. गिरे हुए स्ट्रक्चर के नीचे सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, राहत एवं बचाव कार्य शुरू
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को 11:21 बजे कॉल मिली थी कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में टेंट कोलैप्स हो गया है. मौके पर सफदरजंग फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां भेजी गईं. वहां पर काम कर रहे मजदूरो में से 8 घायल हुए हैं. आगे की छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव की बढ़ेगी मुश्किलें, रेव पार्टी में इस्तेमाल होता था सांपों का जहर, FSL रिपोर्ट में हुआ खुलासा