पंचकूला: शहर की एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों की दिवाली की खुशी को बड़ा गिफ्ट देकर दोगुनी कर दी है. उन्होंने कंपनी के ऐसे 15 कर्मचारियों को कारें गिफ्ट की हैं, जो 'स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर' बने रहे. इस फार्मा कंपनी मालिक ने दिवाली पर अपने कर्मचारियों को कार गिफ्ट करने की शुरुआत पिछले साल से शुरू की थी. बीते साल भी उन्होंने कंपनी के टॉप परफॉर्मर ऑफ द ईयर बने रहे कर्मचारियों को कारें गिफ्ट की थी.
टाटा पंच और मारुति ग्रैंड विटारा गाड़ियां दी: फार्मा कंपनी के मालिक एनके भाटिया ने बताया कि उन्होंने 14 अक्टूबर को अपने 15 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की हैं. इनमें टाटा पंच और मारुति की ग्रैंड विटारा गाड़ियां शामिल हैं. हालांकि गाड़ियों का मालिकाना हक कंपनी के पास ही रहेगा, जबकि इनका इस्तेमाल कर्मचारी करेंगे. भाटिया ने बताया कि गाड़ियों के साथ कंपनी अपने कर्मचारियों को फ्यूल भी देती है. ऑफिशियल काम में इस्तेमाल फ्यूल का खर्च कंपनी ही उठती है. जबकि निजी इस्तेमाल करने पर फ्यूल खर्च कर्मचारी को ही करना होता है.
कर्मचारी होते हैं मोटिवेट: कंपनी मालिक एनके भाटिया ने कहा कि वह अच्छा परफॉर्म करने वाले कर्मचारियों को बड़े तोहफे देते हैं. इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है और आगे भी अच्छा काम करेंगे. उन्हें देखकर अन्य कर्मचारियों को भी अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है.
2023 से की गिफ्ट की शुरुआत: एनके भाटिया ने बताया कि कंपनी ने अपने टॉप परफॉर्मर कर्मचारियों को कार गिफ्ट देना पिछले साल से शुरू किया था. पिछले साल दिवाली से पहले 12 कर्मचारियों को कारें दी गई थी. उन्होंने बताया कि पिछले साल गाड़ियां पाने वाले कर्मचारी यदि आगे भी अच्छा परफॉर्म करते हैं तो उनकी गाड़ियां अपग्रेड करने की योजना है.
लोन पर खरीदी कारों की मालिक कंपनी: एनके भाटिया ने बताया कि कंपनी में अधिकांश कर्मचारी यंगस्टर हैं. लेकिन उनके पास आईटीआर आदि नहीं होने के कारण कार कंपनी के नाम पर खरीदी जाती है. उन्होंने बताया कि सभी कारें फाइनेंस पर खरीदी जाती हैं लेकिन उनकी किस्त कंपनी द्वारा भरी जाती है.
कर्मचारियों ने साझा की खुशी: कंपनी के एचआर विभाग की कर्मचारी आकृति रैना ने बताया कि उन्हें कार पिछले साल गिफ्ट में मिली थी. लेकिन उस समय उन्हें कार चलानी नहीं आई थी. हालांकि बाद में उन्होंने ड्राइविंग सीख ली. एक अन्य कर्मचारी वीनस ने बताया कि उन्हें टाटा पंच गाड़ी मिली है. मोटिवेशन के रूप में कार देकर कंपनी ने किसी प्रकार की कोई कागजी कार्यवाही नहीं करवाई.
ये भी पढे़ं: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा...आज DA में हो सकती है 3 फीसदी की बढ़ोतरी!