ETV Bharat / bharat

एक मैदान जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रहा भाग्यशाली लेकिन इस बार नहीं! जानिए क्या है वजह - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi Jharkhand visit. मई के आगामी सप्ताह में पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड का दौरा करने वाले हैं. अब तक के तय कार्यक्रम के अनुसार 3 मई को पीएम चाईबासा और चार मई को पलामू ने उनकी जनसभा होगी. पलामू जिला का एक ऐसा मैदान जो पीएम के लिए भाग्यशाली रहा है लेकिन इस बार ऐसा नहीं, इसके पीछे क्या है वजह, जानिए, ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से.

Palamu Medininagar Chiyanki Airport ground have been lucky for PM Narendra Modi
पलामू में मेदिनीनगर के चियांकि हवाई अड्डा का मैदान पीएम नरेंद्र मोदी के लिए भाग्यशाली रहा है
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 5:15 PM IST

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः पलामू में पीएम मोदी की चुनावी सभा

पलामूः जिला एक ऐसा मैदान जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी भाग्यशाली रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी झारखंड में चुनावी अभियान की शुरुआत करते थे, इसी मैदान से करते रहे हैं. प्रधानमंत्री इस मैदान पर तीन बार सभा कर चुके हैं. चौथी बार चार मई को इसी मैदान पर सभा करने वाले हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के बाद झारखंड की राजनीतिक समीकरण बदले हैं. यह मैदान है, झारखंड की राजधानी रांची से करीब 165 किलोमीटर दूर पलामू के मेदिनीनगर स्थित चियांकि हवाई अड्डा का ग्राउंड. 2014 में नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया था. 2014 में झारखंड में नरेंद्र मोदी ने पलामू के चियांकि हवाई अड्डा से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत की थी. 2014 में झारखंड में भारतीय जनता पार्टी को 14 में से 12 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

Palamu Medininagar Chiyanki Airport ground have been lucky for PM Narendra Modi
पलामू के मेदिनीनगर स्थित चियांकि हवाई अड्डा का ग्राउंड.

2019 में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने चियांकि हवाई अड्डा से अपनी चुनावी अभियान की शुरूआत की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड के 14 में से 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिली थी. 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चियांकि हवाई अड्डा के मैदान में सभा की थी. जिससे पलामू की 5 विधानसभा सीट में से चार पर भारतीय जनता पार्टी के खाते में आई थी.

चियांकि नहीं चाईबासा से होगी चुनावी अभियान की शुरुआत

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू की जगह चाईबासा से चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. 3 मई को चाईबासा जबकि चार मई को पलामू में चियांकि में सभा निर्धारित की गयी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार 4 मई से झारखंड में पीएम की सभा की शुरुआत होनी थी लेकिन तीन मई से ही सभा की शुरुआत की जा रही है. चाईबासा (कोल्हान) का इलाका भाजपा के लिए चुनौती रहा है. 2019 में बीजेपी चाईबासा लोकसभा सीट हार गई थी. वहीं 2019 विधानसभा चुनाव में 13 सीटों पर भाजपा की हार हुई थी.

भारतीय जनता पार्टी कोल्हान में खुद को मजबूत करना चाह रही है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा चाईबासा से शुरू होगी. राजनीतिक मामलों की जानकार सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह सही है कि पलामू के चियांकि हवाई अड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी भाग्यशाली रहा है, भारतीय जनता पार्टी कोल्हान के इलाके में मजबूत करना चाहती है यही वजह है कि प्रधानमंत्री की सभा की शुरुआत चाईबासा से हो रही है.

राजनीतिक मामलों की जानकार सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि इसके पीछे एक और वजह है कि पलामू में चौथे चरण में लोकसभा चुनाव हो रहा है. पलामू से सटे चतरा में पांचवे चरण में चुनाव होना है. इससे पहले पलामू और चतरा में साथ-साथ चुनाव हुए हैं. बिहार के औरंगाबाद और गया के इलाके में भी सभा का प्रभाव होता है लेकिन वहां भी चुनाव हो चुके हैं.

पीएम की सभा की तैयारी जुटी भाजपा

प्रधानमंत्री की सभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आलाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. पार्टी के संगठन महामंत्री कर्मवीर और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सोमवार की रात से पलामू में कैंप करेंगे. इसके अलावा भाजपा के कई आला नेता पलामू पहुंचने वाले हैं. हालांकि प्रधानमंत्री की सभा में एक हफ्ते का वक्त है लेकिन पार्टी ने अभी से ही माहौल बनाना शुरू कर दिया है. पलामू के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम ने बताया कि वे प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर काफी उत्साह हैं, पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को पलामू में करेंगे जनसभा, गढ़वा में योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी की सभा की तैयारी - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ की होगी चुनावी सभा! पलामू लोकसभा क्षेत्र से भेजा गया प्रस्ताव - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- कोल्हान की दो महिला क्षत्रपों के बीच महामुकाबला, सिंहभूम में आमने-सामने गीता कोड़ा और जोबा मांझी, एक्सपर्ट से जानिए ताकत-कमजोरी - Lok Sabha Election 2024

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः पलामू में पीएम मोदी की चुनावी सभा

पलामूः जिला एक ऐसा मैदान जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी भाग्यशाली रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी झारखंड में चुनावी अभियान की शुरुआत करते थे, इसी मैदान से करते रहे हैं. प्रधानमंत्री इस मैदान पर तीन बार सभा कर चुके हैं. चौथी बार चार मई को इसी मैदान पर सभा करने वाले हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के बाद झारखंड की राजनीतिक समीकरण बदले हैं. यह मैदान है, झारखंड की राजधानी रांची से करीब 165 किलोमीटर दूर पलामू के मेदिनीनगर स्थित चियांकि हवाई अड्डा का ग्राउंड. 2014 में नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया था. 2014 में झारखंड में नरेंद्र मोदी ने पलामू के चियांकि हवाई अड्डा से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत की थी. 2014 में झारखंड में भारतीय जनता पार्टी को 14 में से 12 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

Palamu Medininagar Chiyanki Airport ground have been lucky for PM Narendra Modi
पलामू के मेदिनीनगर स्थित चियांकि हवाई अड्डा का ग्राउंड.

2019 में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने चियांकि हवाई अड्डा से अपनी चुनावी अभियान की शुरूआत की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड के 14 में से 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिली थी. 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चियांकि हवाई अड्डा के मैदान में सभा की थी. जिससे पलामू की 5 विधानसभा सीट में से चार पर भारतीय जनता पार्टी के खाते में आई थी.

चियांकि नहीं चाईबासा से होगी चुनावी अभियान की शुरुआत

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू की जगह चाईबासा से चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. 3 मई को चाईबासा जबकि चार मई को पलामू में चियांकि में सभा निर्धारित की गयी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार 4 मई से झारखंड में पीएम की सभा की शुरुआत होनी थी लेकिन तीन मई से ही सभा की शुरुआत की जा रही है. चाईबासा (कोल्हान) का इलाका भाजपा के लिए चुनौती रहा है. 2019 में बीजेपी चाईबासा लोकसभा सीट हार गई थी. वहीं 2019 विधानसभा चुनाव में 13 सीटों पर भाजपा की हार हुई थी.

भारतीय जनता पार्टी कोल्हान में खुद को मजबूत करना चाह रही है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा चाईबासा से शुरू होगी. राजनीतिक मामलों की जानकार सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह सही है कि पलामू के चियांकि हवाई अड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी भाग्यशाली रहा है, भारतीय जनता पार्टी कोल्हान के इलाके में मजबूत करना चाहती है यही वजह है कि प्रधानमंत्री की सभा की शुरुआत चाईबासा से हो रही है.

राजनीतिक मामलों की जानकार सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि इसके पीछे एक और वजह है कि पलामू में चौथे चरण में लोकसभा चुनाव हो रहा है. पलामू से सटे चतरा में पांचवे चरण में चुनाव होना है. इससे पहले पलामू और चतरा में साथ-साथ चुनाव हुए हैं. बिहार के औरंगाबाद और गया के इलाके में भी सभा का प्रभाव होता है लेकिन वहां भी चुनाव हो चुके हैं.

पीएम की सभा की तैयारी जुटी भाजपा

प्रधानमंत्री की सभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आलाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. पार्टी के संगठन महामंत्री कर्मवीर और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सोमवार की रात से पलामू में कैंप करेंगे. इसके अलावा भाजपा के कई आला नेता पलामू पहुंचने वाले हैं. हालांकि प्रधानमंत्री की सभा में एक हफ्ते का वक्त है लेकिन पार्टी ने अभी से ही माहौल बनाना शुरू कर दिया है. पलामू के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम ने बताया कि वे प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर काफी उत्साह हैं, पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को पलामू में करेंगे जनसभा, गढ़वा में योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी की सभा की तैयारी - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ की होगी चुनावी सभा! पलामू लोकसभा क्षेत्र से भेजा गया प्रस्ताव - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- कोल्हान की दो महिला क्षत्रपों के बीच महामुकाबला, सिंहभूम में आमने-सामने गीता कोड़ा और जोबा मांझी, एक्सपर्ट से जानिए ताकत-कमजोरी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.