श्रीगंगानगर. भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को घुसपैठ करते मार गिराया है. गुरुवार रात हुई इस घटना के बाद इलाके में बीएसएफ ने सर्च अभियान चलाया है. शुक्रवार को पाकिस्तानी रेंजरों के साथ फ्लैग मीटिंग आयोजित की जाएगी.
जवानों की ओर से कुल 9 राउंड फायर किए गए : बीएसएफ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला केसरीसिंहपुर थाना इलाके का है, जहां सुंदरपुरा BOP के पास गुरुवार रात बीएसएफ के जवानों को पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. इस पर बीएसएफ के जवानों ने इस व्यक्ति को चेतावनी दी, लेकिन यह नहीं रुका. इस पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी. जवानों की ओर से कुल 9 राउंड फायर किए गए, जिससे इस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मारे गए पाक घुसपैठिए की उम्र करीब 30 वर्ष है. अभी घुसपैठिए का शव अंतर्राष्ट्रीय सीमा और तारबंदी के बीच पड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर फिर पकड़ा शिकारी बाज, जांच में जुटी एजेंसियां
बीएसएफ ने चलाया सर्च अभियान : इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस पाक घुसपैठिए के पास किसी संदिग्ध सामान होने की बात अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, बीएसएफ के ऑफिशियल बयान के बाद ही स्थिति साफ होगी. इस घटना के बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चलाया है और लोगों से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग आयोजित की जाएगी. फिलहाल, मौके पर बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी पहुंचे हुए हैं.