नई दिल्ली: जम्म-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ जहर उगला गया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अनुच्छेद 370 को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. ख्वाजा ने कहा कि अनुच्छेद 370 को लेकर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की मांग से वह सहमति रखते हैं. पाकिस्तानी मंत्री के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
Pakistan, a terrorist state, endorses Congress and National Conference’s position on Kashmir.
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 19, 2024
Pakistan’s Defence Minister Khawaja Asif, on Hamid Mir’s Capital Talk on Geo News says, “Pakistan and National Conference-Congress alliance are on the same page in Jammu & Kashmir to… pic.twitter.com/In8SOJKHBZ
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर निशाना साधा है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है. ये कश्मीर पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन का समर्थन करता है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो न्यूज पर हामिद मीर के कैपिटल टॉक पर कहा, 'पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन जम्मू- कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35-ए को बहाल करने के लिए एक ही पृष्ठ पर हैं. ऐसा कैसे है कि पन्नून से लेकर पाकिस्तान तक, राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस हमेशा भारत के हितों के विरोधी लोगों के पक्ष में दिखाई देती है?'
Union Home Minister Amit Shah tweets, " pakistan's defence minister's statement about congress and jknc's support on article 370 and 35a has once again exposed congress. this statement has once again made it clear that congress and pakistan have the same intentions and agenda. for… pic.twitter.com/r5BTmefXT9
— ANI (@ANI) September 19, 2024
इस मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अनुच्छेद 370 और 35ए पर कांग्रेस और जेकेएनसी के समर्थन को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान ने एक बार फिर कांग्रेस को बेनकाब कर दिया है. इस बयान से एक बार फिर साफ हो गया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान की मंशा और एजेंडा एक ही है. पिछले कुछ सालों से राहुल गांधी हर भारत विरोधी ताकत के साथ खड़े होकर देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो अनुच्छेद 370 और न ही आतंकवाद वापस आने वाला है.
#WATCH | Budgam, J&K: On Pakistan Defence Minister reportedly backed Congress-NC alliance's stand on Article 370, National Conference candidate Omar Abdullah says " what does pakistan have to do with us? we are not even a part of pakistan, let them take care of their country. i… pic.twitter.com/OKpkV6L45Q
— ANI (@ANI) September 19, 2024
वहीं, नेशनल कॉफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि उसको अपने देश से मतलब रखना चाहिए. उसे हमारे देश के चुनाव से क्या मतलब. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपना मुल्क संभाले. हमें पाकिस्तान से क्या लेना-देना.
बता दें कि जियो न्यूज के शो कैपिटल टॉक में वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35-ए की बहाली को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के रूख पर सवाल पूछा. इसपर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान भी इससे सहमति है. उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल सही है. हमारी मांग भी यही है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने यह भी दावा किया कि अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आता है तो अनुच्छेद 370 वापस आ सकता है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह संभव है. आसिफ ने जियो न्यूज से कहा, 'घाटी की जनता इस मुद्दे पर काफी उत्साहित है. वहीं, मेरा मानना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सत्ता में आएगी.
उन्होंने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया है कि जम्मू-कश्मीर का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए.' इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला ने अपनी पार्टी का रुख दोहराते हुए कहा कि सत्ता में आने पर गठबंधन निश्चित रूप से विशेष दर्जा बहाल करने का प्रयास करेगा. फारूक अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से एक बार कहा कि भाजपा को अनुच्छेद 370 हटाने में कितने साल लगे? ईश्वर की इच्छा से हम इसे बहाल भी करेंगे. अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल की धड़कन है. पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी अनुच्छेद 370 वापस लाने का समर्थन किया है. उमर ने कहा था, 'कुछ भी असंभव नहीं है.