तरनतारन: पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स सप्लाई करने की गतिविधि थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, सतर्क सुरक्षा बल इन प्रयासों को नाकाम करने में सफल होते हैं. इस सिलसिले में रविवार को ड्रग्स की एक खेप पकड़ी गई. इसमें सीमा सुरक्षा बलों ने अहम भूमिका निभाई.
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में रविवार को तरनतारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में 530 ग्राम वजन की संदिग्ध हेरोइन का पैकेट बरामद किया. यह तलाशी बीएसएफ की खुफिया शाखा द्वारा हेरोइन की मौजूदगी के बारे में दी गई सूचना के आधार पर की गई.
तलाशी अभियान दोपहर करीब 2:00 बजे संदिग्ध हेरोइन का पैकेट बरामद होने के साथ समाप्त हुआ. पैकेट का कुल वजन- 530 ग्राम था. मादक पदार्थ पीले चिपकने वाले टेप से लिपटे हुए थे और पैकेट से एक धातु की अंगूठी जुड़ी हुई पाई गई. बयान में कहा गया, 'यह बरामदगी तरनतारन जिले के डल गांव के बाहरी इलाके में एक खाई में हुई.' सीमापार से पंजाब और कश्मीर में आतंक फैलाने की कोशिश की जाती है. इसके लिए हथियार और ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है. देश के युवाओं को नशे की लत डालने का प्रयास किया जाता है. सीमा पर तैनान जवानों को अक्सर ऐसे मामलों का सामना करना पड़ता है.