ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में आफत की बारिश, आंधी-तूफान से 130 पेड़ गिरे, कर्नाटक के कई जिलों में अलर्ट - Bengaluru Rain - BENGALURU RAIN

Heavy Rain In Bengaluru: मौसम विभाग ने बेंगलुरु शहर में पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. वहीं, पिछले दो दिनों में बेंगलुरु में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. रविवार रात से बेंगलुरु में 110 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Heavy Rain In Bengaluru
बेंगलुरु में आफत की बारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 8:00 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रविवार शाम को गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई और देर रात तक जारी रही. आंधी-बारिश के कारण शहर में 130 पेड़ उखड़ गए. सिर्फ महालक्ष्मी लेआउट इलाके में 100 से अधिक पेड़ गिर गए. जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

सोमवार को महालक्ष्मी लेआउट क्षेत्र के विधायक के. गोपालय्या ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों के साथ गिरे पेड़ों को हटाया गया. क्षेत्र में 10 से अधिक जगहों पर घरों पर पेड़ गिरे हैं. महालक्ष्मी लेआउट, कर्नाटक लेआउट, बेमेल लेआउट, किर्लोस्कर कॉलोनी, कुरुबराहल्ली मेन रोड और कमला नगर वाटर टैंक मेन रोड जैसे इलाकों में कई पेड़ गिरे हैं.

महालक्ष्मी लेआउट क्षेत्र के विधायक ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया
महालक्ष्मी लेआउट क्षेत्र के विधायक ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया (ETV Bharat)

अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना
बेंगलुरु शहर में अगले पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 3 और 5 जून को दो दिन भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया है. पिछले दो दिनों में बेंगलुरु में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. रविवार रात से बेंगलुरु में 110 मिमी बारिश हुई है. कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि जल निकासी का कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

बेंगलुरु में और बारिश के लिए प्रार्थना करता हूं...
राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि हम चाहते हैं कि बेंगलुरू शहर में और बारिश हो. हम बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि हम बारिश से होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे. मैं बेंगलुरु में और अधिक बारिश के लिए प्रार्थना करता हूं.

कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश का यलो अलर्ट
कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. विजयपुरा, दावणगेरे, बल्लारी, विजयनगर और रायचूर जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही 14 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरू में बारिश से तबाही, पेड़ की टहनी पटरी पर गिरने से मेट्रो सेवा बाधित

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रविवार शाम को गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई और देर रात तक जारी रही. आंधी-बारिश के कारण शहर में 130 पेड़ उखड़ गए. सिर्फ महालक्ष्मी लेआउट इलाके में 100 से अधिक पेड़ गिर गए. जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

सोमवार को महालक्ष्मी लेआउट क्षेत्र के विधायक के. गोपालय्या ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों के साथ गिरे पेड़ों को हटाया गया. क्षेत्र में 10 से अधिक जगहों पर घरों पर पेड़ गिरे हैं. महालक्ष्मी लेआउट, कर्नाटक लेआउट, बेमेल लेआउट, किर्लोस्कर कॉलोनी, कुरुबराहल्ली मेन रोड और कमला नगर वाटर टैंक मेन रोड जैसे इलाकों में कई पेड़ गिरे हैं.

महालक्ष्मी लेआउट क्षेत्र के विधायक ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया
महालक्ष्मी लेआउट क्षेत्र के विधायक ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया (ETV Bharat)

अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना
बेंगलुरु शहर में अगले पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 3 और 5 जून को दो दिन भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया है. पिछले दो दिनों में बेंगलुरु में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. रविवार रात से बेंगलुरु में 110 मिमी बारिश हुई है. कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि जल निकासी का कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

बेंगलुरु में और बारिश के लिए प्रार्थना करता हूं...
राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि हम चाहते हैं कि बेंगलुरू शहर में और बारिश हो. हम बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि हम बारिश से होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे. मैं बेंगलुरु में और अधिक बारिश के लिए प्रार्थना करता हूं.

कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश का यलो अलर्ट
कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. विजयपुरा, दावणगेरे, बल्लारी, विजयनगर और रायचूर जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही 14 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरू में बारिश से तबाही, पेड़ की टहनी पटरी पर गिरने से मेट्रो सेवा बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.