नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने किसानों के हितों को लेकर झूठे वादे करने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस की आलोचना की हैं. उन्होंने सवाल किया कि कर्नाटक में 1200 किसानों की आत्महत्या पर विपक्ष के नेता चुप क्यों हैं.
भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि वादा खिलाफी करना कांग्रेस के डीएनए में है. कर्नाटक में पिछले 15 महीनों में 1200 किसानों ने आत्महत्या की है. इन किसानों का एकमात्र दोष यह था कि उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस की बातों पर विश्वास कर लिया, जो वादे के मुकरने और झूठ बोलने के लिए जाने जाते हैं."
उन्होंने कहा, "दिल्ली में किसानों से मिलने वाले राहुल गांधी ने कर्नाटक में किसानों की आत्महत्या पर कभी चिंता नहीं जताई. राहुल गांधी कर्नाटक के किसानों से क्यों नहीं मिलते? क्या उन्होंने अपने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से पूछा कि वहां किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? वे उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते जो इन किसानों के परिवारों पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं."
शुक्रवार को समाप्त हुए संसद सत्र का जिक्र करते हुए भाटिया ने कहा कि सत्र के दौरान भाजपा और एनडीए सरकार लोगों के कल्याण की बात कर रही थी. वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल खासकर कांग्रेस और राहुल गांधी सिर्फ राजनीति कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के कल्याण के पक्ष में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में अपने घोषणापत्र में 59 बड़े वादे किए थे, जिनमें से उन्होंने सिर्फ दो वादे पूरे किए हैं. यह वादाखिलाफी है क्योंकि शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और पांच गारंटी समेत पार्टी के सभी वादे अधूरे हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. भाजपा प्रवक्ता ने मांग की कि राहुल गांधी को आगे आकर इन सभी सवालों के जवाब देने चाहिए.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की सदन में कांग्रेस सांसदों के प्रदर्शन पर नजर, रैंकिंग के लिए बना सकते हैं सिस्टम