बडगाम: पाकिस्तान जम्म-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश में लगा है. चुनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अनुच्छेद 370 को लेकर बयान दिया है. ख्वाजा ने कहा कि हम अनुच्छेद 370 को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की मांग का समर्थन करते हैं.
पाकिस्तानी मंत्री के इस बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने उन्हें दो टूक जवाब दिया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने बडगाम में मीडिया से बात करते हुए कहा, "पाकिस्तान का हमसे क्या लेना-देना है? हम पाकिस्तान का हिस्सा भी नहीं हैं, उन्हें अपने देश को संभालना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि उन्हें हमारे चुनावों में हस्तक्षेप करना चाहिए या हमारे चुनावों पर टिप्पणी करनी चाहिए. उन्हें अपना लोकतंत्र बचाना चाहिए, हम अपने लोकतंत्र में भाग ले रहे हैं."
#WATCH | Budgam, J&K: On Pakistan Defence Minister reportedly backed Congress-NC alliance's stand on Article 370, National Conference candidate Omar Abdullah says " what does pakistan have to do with us? we are not even a part of pakistan, let them take care of their country. i… pic.twitter.com/OKpkV6L45Q
— ANI (@ANI) September 19, 2024
पीएम मोदी की रैली को लेकर उमर ने कहा, "बीजेपी के पास पिछले 5 वर्षों में दिखाने के लिए कुछ नहीं है. मुझे नहीं पता कि पीएम मोदी ने आज श्रीनगर में क्या कहा, लेकिन मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि उन्होंने कश्मीर के तीन राजनीतिक परिवारों के बारे में बात की होगी, लेकिन वे इस पर बात नहीं करेंगे कि पिछले 5-6 साल में जम्मू-कश्मीर को कैसे बर्बाद किया गया.
उन्होंने सवाल किया कि आखिरी बार पीएम मोदी ने संसद में किसी सवाल का जवाब कब दिया था? हम वो लोग हैं जो जीतने के बाद सभी सवालों के जवाब देते हैं, हम कहीं छिपते नहीं हैं.
वहीं, इस मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए पर कांग्रेस और एनसी के समर्थन को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान ने एक बार फिर कांग्रेस को बेनकाब कर दिया है. इस बयान से एक बार फिर साफ हो गया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान की मंशा और एजेंडा एक ही है. कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो अनुच्छेद 370 और न ही आतंकवाद वापस आने वाला है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पर पाक का भड़काऊ बयान, रक्षा मंत्री बोले- अनुच्छेद 370 पर हम NC-कांग्रेस के साथ