ETV Bharat / bharat

US ट्रैवल एडवाइजरी पर मोदी सरकार पर उमर अब्दुल्ला हुए हमलावर, कहा- कुछ नहीं बदला - Us Revises Travel Advisory

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 25, 2024, 3:54 PM IST

Us Revises Travel Advisory: अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को लेकर एक नया ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत की यात्रा करने वाले अमेरिकी नागरिक मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्रों में ना जाएं. इसपर उमर अब्दुल्ला ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. पढ़ें पूरी खबर...

Us Revises Travel Advisory
उमर अब्दुल्ला (ETV Bharat)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार की आलोचना की. अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में कुछ भी नहीं बदल पाई है, स्थिति जस की तस है. क्योंकि अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत के कुछ क्षेत्रों की यात्रा न करने की चेतावनी दी है, जिसमें जम्मू-कश्मीर भी शामिल है.

दरअसल, 23 जुलाई को जारी US ट्रैवल एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों को मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान सीमा और मध्य और पूर्वी भारत के उन हिस्सों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है, जहां नक्सली गतिविधियां प्रचलित हैं. इस ट्रैवल एडवाइजरी के जारी होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सियासत तेज है.

एक्स पर उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि नया जम्मू-कश्मीर, सामान्य स्थिति, शांति, पर्यटन और श्रीनगर में जी-20 तमाशे की तमाम बातों के बावजूद, जम्मू-कश्मीर अमेरिकी विदेश विभाग की यात्रा परामर्शियों का लक्ष्य बना हुआ है. उमर ने इस बात पर जोर दिया कि एडवाइजरी में आतंकवादी हमलों और हिंसक नागरिक अशांति के साथ-साथ नियंत्रण रेखा (LOC) पर भारतीय और पाकिस्तानी बलों के बीच छिटपुट हिंसा का हवाला दिया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कुछ भी नहीं बदल पाई है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने सामान्य स्थिति, शांति, पर्यटन और जी-20 बैठक की मेजबानी की बात करने के बावजूद इस अमेरिकी सलाह को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार की आलोचना की. अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में कुछ भी नहीं बदल पाई है, स्थिति जस की तस है. क्योंकि अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत के कुछ क्षेत्रों की यात्रा न करने की चेतावनी दी है, जिसमें जम्मू-कश्मीर भी शामिल है.

दरअसल, 23 जुलाई को जारी US ट्रैवल एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों को मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान सीमा और मध्य और पूर्वी भारत के उन हिस्सों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है, जहां नक्सली गतिविधियां प्रचलित हैं. इस ट्रैवल एडवाइजरी के जारी होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सियासत तेज है.

एक्स पर उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि नया जम्मू-कश्मीर, सामान्य स्थिति, शांति, पर्यटन और श्रीनगर में जी-20 तमाशे की तमाम बातों के बावजूद, जम्मू-कश्मीर अमेरिकी विदेश विभाग की यात्रा परामर्शियों का लक्ष्य बना हुआ है. उमर ने इस बात पर जोर दिया कि एडवाइजरी में आतंकवादी हमलों और हिंसक नागरिक अशांति के साथ-साथ नियंत्रण रेखा (LOC) पर भारतीय और पाकिस्तानी बलों के बीच छिटपुट हिंसा का हवाला दिया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कुछ भी नहीं बदल पाई है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने सामान्य स्थिति, शांति, पर्यटन और जी-20 बैठक की मेजबानी की बात करने के बावजूद इस अमेरिकी सलाह को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.