श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार की आलोचना की. अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में कुछ भी नहीं बदल पाई है, स्थिति जस की तस है. क्योंकि अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत के कुछ क्षेत्रों की यात्रा न करने की चेतावनी दी है, जिसमें जम्मू-कश्मीर भी शामिल है.
“In asking US citizens to not visit Jammu and Kashmir, the advisory points to ‘terrorist attacks' and ‘violent civil unrest,’ as well as ‘sporadic violence’ between the Indian and Pakistani forces along the Line of Control (LoC)”
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 25, 2024
So much for ‘naya J&K’. For all the talk of…
दरअसल, 23 जुलाई को जारी US ट्रैवल एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों को मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान सीमा और मध्य और पूर्वी भारत के उन हिस्सों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है, जहां नक्सली गतिविधियां प्रचलित हैं. इस ट्रैवल एडवाइजरी के जारी होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सियासत तेज है.
एक्स पर उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि नया जम्मू-कश्मीर, सामान्य स्थिति, शांति, पर्यटन और श्रीनगर में जी-20 तमाशे की तमाम बातों के बावजूद, जम्मू-कश्मीर अमेरिकी विदेश विभाग की यात्रा परामर्शियों का लक्ष्य बना हुआ है. उमर ने इस बात पर जोर दिया कि एडवाइजरी में आतंकवादी हमलों और हिंसक नागरिक अशांति के साथ-साथ नियंत्रण रेखा (LOC) पर भारतीय और पाकिस्तानी बलों के बीच छिटपुट हिंसा का हवाला दिया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कुछ भी नहीं बदल पाई है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने सामान्य स्थिति, शांति, पर्यटन और जी-20 बैठक की मेजबानी की बात करने के बावजूद इस अमेरिकी सलाह को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा.
ये भी पढ़ें-