रायपुर: रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने ओडिशा के ठग गिरोह के 8 सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो पकड़े गए आरोपी लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक लाखों की ठगी कर चुके हैं. इस गिरोह के आरोपी नकली नोट की छपाई कर कुछ नोट को मार्केट में खपा भी चुके हैं.
वेव सीजीज देख आया आइडिया: बताया जा रहा है कि नकली नोट छपाई का यह आइडिया आरोपियों के मन में "फर्जी" नाम की वेब सीरीज देखने के बाद आया था. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, मोबाइल फोन, नकली नोट छापने की मशीन, सोने-चांदी के जेवरात सहित 23 लाख 75 हजार का सामान बरामद किया है. ये कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू की टीम ने किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में धारा 420, 467, 468 सहित अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.
रायपुर पुलिस को पिछले कुछ दिनों से संगठित गिरोह के द्वारा नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी किए जाने की सूचना मिली थी. इसके साथ ही आरोपियों ने रायपुर में ऑफिस भी लिया था. जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. रायपुर के पंडरी और अनुपम नगर में आरोपियों की ओर से कॉल सेंटर भी संचालित किया जा रहा था. बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नौकरी दिलाने से संबंधित दस्तावेज, नकली नोट छपाई की मशीन भी जब्त की है. पंडरी में भी आरोपियों ने एक ऑफिस खोल रखा था. इसके साथ ही आरोपियों का दूसरा ब्रांच अशोका रतन में भी था, जिसमें दबिश दी गई और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए सभी आरोपी ओडिशा के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं. -संदीप मित्तल, क्राइम एडिशनल एसपी
ऐसे लेते थे बेरोजगारों को झांसे में: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके कार्यालय में जो भी बेरोजगार जाते थे, उन्हें पहले नौकरी का लालच दिया जाता था. उनसे रजिस्ट्रेशन फीस लेने के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाती थी. इंटरव्यू में फेल होने के बाद बेरोजगार अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर पैसा वसूल किया जाता था. जो भी बेरोजगार युवा पैसा देते थे, उन्हें स्पाइसजेट कंपनी का अपॉइंटमेंट लेटर ड्राफ्ट में कैंडिडेट के नाम एड्रेस और जॉब का लोकेशन डिटेल ईमेल आईडी मेल किया जाता था. हालांकि आरोपियों का स्पाइसजेट कंपनी से कोई संबंध नहीं है. इसके साथ ही ये सभी नकली नोट छापने का काम करते थे. कुछ नकली नोट आरोपियों ने बाजार में खपाया भी है.
पुलिस ने इन सामानों को किया जब्त: पुलिस की मानें तो आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक दो पहिया वाहन, रॉयल एनफील्ड बुलेट, एक चार पहिया वाहन थार, 27 मोबाइल फोन जब्त किया है. साथ ही 14 कीपैड फोन, तीन सोने की चेन, एक ब्रेसलेट, तीन सोने की अंगूठी, एक सोने का नेकलेस भी पुलिस ने जब्त किया है. इसके अलावा पुलिस ने 4 लैपटॉप, एक कलर प्रिंटर और कोरे कागज के शीट जिससे 500-500 रुपए का नकली नोट छापा जाता था. उसे पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही अलग-अलग बैंकों के पासबुक, एटीएम और चेक बुक भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी ओडिशा के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं. इन आरोपियों का नाम पिंटू तांडी, कैलाश तांडी, आकाश तांडी, खेतरो तांडी, अभिजीत दीप, विक्की तांडी, राज टाकरी और नितेश कुमार बाघ शामिल हैं.