ETV Bharat / bharat

प्रोविजनल आंसर की, रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट व क्वेश्चन पेपर जारी, इस डेट तक दर्ज कराएं आपत्ति - CUET UG Answer Key 2024 - CUET UG ANSWER KEY 2024

CUET UG Answer Key 2024, NTA ने CUET UG 2024 के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं और रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स जारी कर दी है. वहीं, अब आगामी 9 जुलाई तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी.

CUET UG Answer Key 2024
NTA ने जारी की आंसर की (ETV BHARAT KOTA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 7, 2024, 8:21 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं और रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स जारी कर दी है. एजेंसी की ओर से रविवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तारीख 9 जुलाई है. ऐसे में कैंडिडेट 9 जुलाई को शाम 5 बजे तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनटीए की ओर से साफ कर दिया गया है कि कैंडिडेट द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों को स्वीकार या अस्वीकार किए जाने का फैसला एक्सपर्ट पैनल करेगा. साथ ही एनटीए यह भी कैंडिडेट को नहीं बताएगा कि आपत्तियां स्वीकार की गई है या नहीं. देव शर्मा ने बताया कि एक्सपर्ट पैनल के आपत्ति स्वीकार करने के बाद प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं में संशोधन किया जाएगा या संशोधित उत्तर तालिका के आधार पर परिणाम जारी होंगे, इसको लेकर भी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें - NCERT के पुराने सिलेबस में से पूछे गए प्रश्न, पिछले साल से कठिन था एग्जाम - CUET UG 2024 Analysis

200 रुपए प्रति आपत्ति देनी होगी शुल्क : सीयूईटी यूजी 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट पर 'आंसर की चैलेंज' ऑप्शन पर जाकर कैंडिडेट 'एप्लीकेशन नंबर' व 'डेट ऑफ बर्थ' की सहायता से लॉग-इन कर संबंधित प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. आपत्तियां दर्ज करने की फीस 200 प्रति प्रश्न नॉन-रिफंडेबल है, जिससे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है. आपत्तियां दर्ज करने के साथ कैंडिडेट को अपना पक्ष मजबूती से प्रस्तुत करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर सकते हैं. देव शर्मा ने बताया कि एनटीए ने जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स एक ही पीडीएफ फाइल से अपलोड करने होंगे.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं और रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स जारी कर दी है. एजेंसी की ओर से रविवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तारीख 9 जुलाई है. ऐसे में कैंडिडेट 9 जुलाई को शाम 5 बजे तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनटीए की ओर से साफ कर दिया गया है कि कैंडिडेट द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों को स्वीकार या अस्वीकार किए जाने का फैसला एक्सपर्ट पैनल करेगा. साथ ही एनटीए यह भी कैंडिडेट को नहीं बताएगा कि आपत्तियां स्वीकार की गई है या नहीं. देव शर्मा ने बताया कि एक्सपर्ट पैनल के आपत्ति स्वीकार करने के बाद प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं में संशोधन किया जाएगा या संशोधित उत्तर तालिका के आधार पर परिणाम जारी होंगे, इसको लेकर भी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें - NCERT के पुराने सिलेबस में से पूछे गए प्रश्न, पिछले साल से कठिन था एग्जाम - CUET UG 2024 Analysis

200 रुपए प्रति आपत्ति देनी होगी शुल्क : सीयूईटी यूजी 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट पर 'आंसर की चैलेंज' ऑप्शन पर जाकर कैंडिडेट 'एप्लीकेशन नंबर' व 'डेट ऑफ बर्थ' की सहायता से लॉग-इन कर संबंधित प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. आपत्तियां दर्ज करने की फीस 200 प्रति प्रश्न नॉन-रिफंडेबल है, जिससे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है. आपत्तियां दर्ज करने के साथ कैंडिडेट को अपना पक्ष मजबूती से प्रस्तुत करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर सकते हैं. देव शर्मा ने बताया कि एनटीए ने जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स एक ही पीडीएफ फाइल से अपलोड करने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.