हल्द्वानी (उत्तराखंड): नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी की गोली लगने से मौत हो गई है. जवान दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात था. मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा कि नरेंद्र सिंह की इसी नवंबर महीने की 19 तारीख को शादी होनी थी. परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. जवान का पार्थिव शरीर बुधवार शाम तक उसके गांव पहुंचेगा. गुरुवार को नरेंद्र की अंत्येष्टि की जाएगी.
परिवार वालों के मुताबिक, 5 नवंबर की शाम दिल्ली में ही ये हृदयविदारक घटना घटी है. नरेंद्र वर्तमान में दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर तैनात थे. इससे पूर्व वो कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत जम्मू कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे थे. IGI एयरपोर्ट पुलिस अधिकारी के अनुसार, मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह का पता चल पाएगा. प्रथम दृष्टया आत्महत्या मानी जा रही है. जब ये घटना घटी तब नरेंद्र सिंह IGI एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे.
बता दें, बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो 30 वर्षीय नरेंद्र सिंह भंडारी पिछले 10 सालों से कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत एनएसजी कमांडो के रूप में सेवारत थे. मृतक जवान के पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह भंडारी भी पूर्व सैनिक रहे हैं. दो वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया था. नरेंद्र सिंह भंडारी के बड़े भाई यशवंत सिंह भंडारी बिंदुखत्ता में ही कृषक हैं. जबकि मंझले भाई माधव सिंह रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं.
सूचना मिलने के बाद उनकी छोटी बहन हीरा भंडारी और मां माधवी देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. आगामी 19 नवंबर को नरेंद्र की शादी हल्द्वानी में होनी थी. लोहाघाट निवासी युवती से नरेंद्र की शादी तय हुई थी. शादी के कार्ड भी बंट चुके थे.
ये भी पढ़ेंः 56 साल बाद हुआ शहीद का अंतिम संस्कार, नम आखों से दी गई विदाई, देशभक्ति के जयकारों से गूंजी देवभूमि