ETV Bharat / bharat

बस्तर के सर्किट हाउस में एनआरआई की संदिग्ध मौत, कमरे में मिली दवाइयां - death in Bastar Circuit House

NRI Suspicious Death In Bastar जगदलपुर में महुआ प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पहुंचे NRI की संदिग्ध मौत हो गई है. कमरे से कई दवाइयां मिली है.

NRI Suspicious death in Bastar
बस्तर में एनआरआई की संदिग्ध मौत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 12:08 PM IST

जगदलपुर: शहर के सर्किट हाउस में ठहरे एक एनआरआई की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. एसएफएल की टीम भी जांच कर रही है.

महुआ प्रोसेसिंग यूनिट लगाने जगदलपुर पहुंचा था NRI: सोमवार को लंदन निवासी अनिल पटेल (70) महुआ प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना के सिलसिले में जगदलपुर पहुंचे. यहां उनके लिए सर्किट हाउस के रूम नम्बर 1 में ठहरने की व्यवस्था की गई. बीती रात अनिल पटेल खाना खाने के बाद अपने रूम में सोने के लिए चले गए. इसके बाद सुबह सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने उनके रूम का दरवाजा खटखटाया. लेकिन बहुत देर तक उनका रूम का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी मैनेजर को दी, अधिकारियों को भी जानकारी दी गई.

नींद में ही मौत होने की आशंका: जानकारी मिलने के बाद अधिकारी सर्किट हाउस पहुंच गए. अधिकारियों ने भी रूम का दरवाजा खटखटाया. जब रूम का दरवाजा नहीं खुला तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रूम का दरवाजा तोड़ा. दरवाजा टूटते ही पुलिस ने देखा कि अनिल पटेल बिस्तर पर ही लेटी हालत में है. जांच करने के बाद उनकी सांसे नहीं चल रही थी.

हार्ट अटैक से मौत की आशंका: सीएसपी विकास कुमार ने प्रथम दृष्टया अनिल पटेल की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है. फिलहाल आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने रूम से दवाइयां बरामद की जो हार्ट से जुड़ी हुई थी.

अमरकंटक एक्सप्रेस में चोरी की बड़ी घटना, सोने के जेवर लेकर ट्रेन में जा रहे हैं तो सावधान !
भिलाई में चाय में नशीली दवा मिलाकर पहले किया रेप फिर बनाया वीडियो
गौरेला पेंड्रा मरवाही में चलती बस में भीषण आग, बस में सवार थे 40 से ज्यादा लोग

जगदलपुर: शहर के सर्किट हाउस में ठहरे एक एनआरआई की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. एसएफएल की टीम भी जांच कर रही है.

महुआ प्रोसेसिंग यूनिट लगाने जगदलपुर पहुंचा था NRI: सोमवार को लंदन निवासी अनिल पटेल (70) महुआ प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना के सिलसिले में जगदलपुर पहुंचे. यहां उनके लिए सर्किट हाउस के रूम नम्बर 1 में ठहरने की व्यवस्था की गई. बीती रात अनिल पटेल खाना खाने के बाद अपने रूम में सोने के लिए चले गए. इसके बाद सुबह सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने उनके रूम का दरवाजा खटखटाया. लेकिन बहुत देर तक उनका रूम का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी मैनेजर को दी, अधिकारियों को भी जानकारी दी गई.

नींद में ही मौत होने की आशंका: जानकारी मिलने के बाद अधिकारी सर्किट हाउस पहुंच गए. अधिकारियों ने भी रूम का दरवाजा खटखटाया. जब रूम का दरवाजा नहीं खुला तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रूम का दरवाजा तोड़ा. दरवाजा टूटते ही पुलिस ने देखा कि अनिल पटेल बिस्तर पर ही लेटी हालत में है. जांच करने के बाद उनकी सांसे नहीं चल रही थी.

हार्ट अटैक से मौत की आशंका: सीएसपी विकास कुमार ने प्रथम दृष्टया अनिल पटेल की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है. फिलहाल आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने रूम से दवाइयां बरामद की जो हार्ट से जुड़ी हुई थी.

अमरकंटक एक्सप्रेस में चोरी की बड़ी घटना, सोने के जेवर लेकर ट्रेन में जा रहे हैं तो सावधान !
भिलाई में चाय में नशीली दवा मिलाकर पहले किया रेप फिर बनाया वीडियो
गौरेला पेंड्रा मरवाही में चलती बस में भीषण आग, बस में सवार थे 40 से ज्यादा लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.