अमृतसर: पंजाब के अमृतसर शहर में दो बदमाशों ने शनिवार सुबह घर में घुसकर एक एनआरआई पर फायरिंग कर दी. बदमाशों ने पिस्तौल से तीन गोलियां चलाईं, जिसमें दो गोलियां एनआरआई सुखचैन सिंह को लगीं. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं घायल सुखचैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
बताया गया है कि सुखचैन सिंह अमेरिका में रहते हैं. वर्तमान में वह अमृतसर के दबुर्जी में रह रहे हैं. शनिवार सुबह दो युवक सुखचैन के घर में घुसे और परिवार के सामने ही फायरिंग कर दी. एडीसीपी हरपाल सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है. सुखचैन सिंह जिम जाने से पहले ब्रश कर रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो युवक आए और घर में घुस गए. घर में घुसते ही आरोपियों ने उनकी मर्सिडीज कार के कागजात दिखाने की मांग शुरू कर दी. सुखचैन ने विरोध किया तो आरोपियों ने हथियारों के बल पर सुखचैन सिंह को अंदर ले लिया. आरोपियों ने पिस्तौल से तीन गोलियां चलाईं, जिसमें से दो गोलियां सुखचैन सिंह को लगीं.
आरोपियों ने सुखचैन पर और गोलियां चलानी चाही, लेकिन उनका हथियार फंस गया. सुखचैन की पत्नी ने बताया कि जब हथियार फंस गया तो आरोपी घर से भाग गए. वे तुरंत सुखचैन को अस्पताल लेकर आए. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सुखचैन की पत्नी ने बताया कि वह उनकी दूसरी पत्नी हैं, जबकि पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी.
पहली पत्नी के परिवार से झगड़ा
सुखचैन के परिवार के सदस्य परमजीत सिंह ने बताया कि सुखचैन का पहली पत्नी के परिवार से झगड़ा चल रहा है. उनकी पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पहली पत्नी के चाचा ने एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. फिलहाल यह मामला कोर्ट में चल रहा है. पहली पत्नी से उनके दो बच्चे हैं, जो सुखचैन के साथ रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि करीब 5 महीने पहले उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.
घटनास्थल पर एडीसीपी हरपाल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सार सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली गई है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जब घायल सुखचन बोलने की हालत में होंगे तो उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे. फिलहाल परिवार सदस्यों के अनुसार दर्ज शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस और NIA को मिली बड़ी कामयाबी, पंजाब के VHP नेता हत्याकांड में शामिल हथियार सप्लायर गिरफ्तार