ETV Bharat / bharat

BJP के बाद अब कांग्रेस को भी आधी आबादी से परहेज! बिहार में एक भी महिला को नहीं मिला टिकट - Congress Lok Sabha Candidates - CONGRESS LOK SABHA CANDIDATES

BIHAR CONGRESS: राजनीति में आधी आबादी की बात तो खूब होती है लेकिन अभी भी महिलाओं की भागीदारी बेहद कम है. 'नारी शक्ति वंदन' अधिनियम लाने के बाद चर्चा थी कि अब सियासी पार्टियां इस ओर गंभीरता से विचार करेगी लेकिन बिहार में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने नारी शक्ति का जरा भी ख्याल नहीं रखा. पहले सत्ताधारी बीजेपी ने पूरी तरह से उन्हें नजरअंदाज किया, वहीं अब मुख्य विपक्षी कांग्रेस भी उसी के नक्शेकदम पर चलती दिख रही है.

Not A Single Woman In The List Of 8 Congress Candidates For Lok Sabha Election 2024 In Bihar
Not A Single Woman In The List Of 8 Congress Candidates For Lok Sabha Election 2024 In Bihar
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 7:15 AM IST

Updated : Apr 23, 2024, 7:58 AM IST

पटना: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सोमवार रात को बिहार की 5 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की. महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं. इनमें से अब तक 8 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है, केवल एक सीट पर ऐलान होना बाकी है लेकिन इन 8 में एक भी महिला कैंडिडेट नहीं है.

Bihar Congress
Bihar Congress

एक भी महिला को टिकट नहीं मिला: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी को टिकट मिला है. मुजफ्फरपुर से अजय निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है. महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह पर भरोसा जताया गया है. वहीं समस्तीपुर और सासाराम सुरक्षित सीट पर क्रमश: सन्नी हजारी और मनोज कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले भागलपुर से अजीत शर्मा, कटिहार से तारिक अनवर और किशनगंज से डॉ. मोहम्मद जावेद को टिकट मिला है. इनमें एक भी महिला कैंडिडेट नहीं है.

Bihar Congress
Bihar Congress

पटना साहिब से होगी महिला उम्मीदवार?: 9 सीटों में से 8 पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं. अब केवल पटना साहिब की सीट बची है. क्या वहां से कांग्रेस किसी महिला को उम्मीदवार बना सकती है? अब तक जो जिन नामों की चर्चा चल रही है, उससे लगता तो नहीं है कि उस सीट पर भी किसी महिला पर दांव चला जाएगा. इस सीट पर सबसे आगे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल कुमार अभिजीत का नाम चल रहा है. वैसे औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार सिंह की भी चर्चा है. ऐसे में लगता नहीं कि किसी महिला को टिकट मिलेगा. हालांकि जिस तरह आखिरी वक्त में पटना साहिब के कैंडिडेट को होल्ड पर रखा गया है, उससे मुमकिन है कि कांग्रेस नेतृत्व इस ओर विचार कर रहा हो.

Bihar Congress
Bihar Congress

क्या मजबूत महिला उम्मीदवार की कमी है?: पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सासाराम से मीरा कुमार, सुपौल से रंजीत रंजन और मुंगेर से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी को टिकट दिया था लेकिन इस बार हालात बदल गए हैं. मीरा कुमार चुनाव लड़ने से इंकार कर चुकी हैं. रंजीत रंजन अब छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद हैं, जबकि नीलम देवी आरजेडी से विधायक बनने के बाद पाला बदलकर जेडीयू के साथ चली गईं हैं. हालांकि हिसुआ से विधायक नीतू सिंह ने नवादा सीट के लिए दावेदारी जताई थी लेकिन सीट आरजेडी के खाते में चली गई. वहीं हाजीपुर (सुऱक्षित) सीट से लड़ने के लिए राजापाकर से विधायक प्रतिमा कुमारी दास भी मजबूत कैंडिडेट बन सकती थीं लेकिन यह सीट भी आरजेडी के पास है.

सबसे अधिक महिलाओं को आरजेडी से मिला टिकट: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 17 सीटों में एक भी महिला को टिकट नहीं दिया. वहीं, जेडीयू ने शिवहर से लवली आनंद और सिवान से विजयलक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. चिराग पासवान ने वैशाली से वीणा देवी और समस्तीपुर सुरक्षित सीट से शांभवी चौधरी को मैदान में उतारा है. इस बार सबसे अधिक 6 महिलाओं को आरजेडी ने टिकट है. पाटलिपुत्र से मीसा भारती, सारण से रोहिणी आचार्य, शिवहर से रितु जायसवाल, मुंगेर से अनिता देवी, पूर्णिया से बीमा भारती और जमुई सुरक्षित सीट से अर्चना रविदास को कैंडिडेट बनाया गया है. इसके अलावे सिवान से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में हेना शहाब मजबूत प्रत्याशी हैं.

ये भी पढ़ें:

'आधी आबादी-आधी आबादी..' डिंग तो बहुत हांकते हैं, जब काम की बारी आती है तो भूल जाते हैं, लोकसभा चुनाव में बिहार का हाल देखिए - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में BJP से एक भी महिला को टिकट नहीं मिला, 33 फीसदी आरक्षण का क्या हुआ? - No Woman Candidate from BJP

ग्रेजुएट, PG और MBBS डिग्रीधारी महिला प्रत्याशी मैदान में, अब MP के सर्टिफिकेट के लिए जमकर बहा रही हैं पसीना - Women Candidates In Bihar

Women Reservation Bill: 'राजनीतिक दल आगामी चुनावों से ही 33% महिला उम्मीदवारों को टिकट देकर पेश करें नजीर'-कांग्रेस MLA प्रतिमा दास

पटना: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सोमवार रात को बिहार की 5 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की. महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं. इनमें से अब तक 8 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है, केवल एक सीट पर ऐलान होना बाकी है लेकिन इन 8 में एक भी महिला कैंडिडेट नहीं है.

Bihar Congress
Bihar Congress

एक भी महिला को टिकट नहीं मिला: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी को टिकट मिला है. मुजफ्फरपुर से अजय निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है. महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह पर भरोसा जताया गया है. वहीं समस्तीपुर और सासाराम सुरक्षित सीट पर क्रमश: सन्नी हजारी और मनोज कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले भागलपुर से अजीत शर्मा, कटिहार से तारिक अनवर और किशनगंज से डॉ. मोहम्मद जावेद को टिकट मिला है. इनमें एक भी महिला कैंडिडेट नहीं है.

Bihar Congress
Bihar Congress

पटना साहिब से होगी महिला उम्मीदवार?: 9 सीटों में से 8 पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं. अब केवल पटना साहिब की सीट बची है. क्या वहां से कांग्रेस किसी महिला को उम्मीदवार बना सकती है? अब तक जो जिन नामों की चर्चा चल रही है, उससे लगता तो नहीं है कि उस सीट पर भी किसी महिला पर दांव चला जाएगा. इस सीट पर सबसे आगे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल कुमार अभिजीत का नाम चल रहा है. वैसे औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार सिंह की भी चर्चा है. ऐसे में लगता नहीं कि किसी महिला को टिकट मिलेगा. हालांकि जिस तरह आखिरी वक्त में पटना साहिब के कैंडिडेट को होल्ड पर रखा गया है, उससे मुमकिन है कि कांग्रेस नेतृत्व इस ओर विचार कर रहा हो.

Bihar Congress
Bihar Congress

क्या मजबूत महिला उम्मीदवार की कमी है?: पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सासाराम से मीरा कुमार, सुपौल से रंजीत रंजन और मुंगेर से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी को टिकट दिया था लेकिन इस बार हालात बदल गए हैं. मीरा कुमार चुनाव लड़ने से इंकार कर चुकी हैं. रंजीत रंजन अब छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद हैं, जबकि नीलम देवी आरजेडी से विधायक बनने के बाद पाला बदलकर जेडीयू के साथ चली गईं हैं. हालांकि हिसुआ से विधायक नीतू सिंह ने नवादा सीट के लिए दावेदारी जताई थी लेकिन सीट आरजेडी के खाते में चली गई. वहीं हाजीपुर (सुऱक्षित) सीट से लड़ने के लिए राजापाकर से विधायक प्रतिमा कुमारी दास भी मजबूत कैंडिडेट बन सकती थीं लेकिन यह सीट भी आरजेडी के पास है.

सबसे अधिक महिलाओं को आरजेडी से मिला टिकट: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 17 सीटों में एक भी महिला को टिकट नहीं दिया. वहीं, जेडीयू ने शिवहर से लवली आनंद और सिवान से विजयलक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. चिराग पासवान ने वैशाली से वीणा देवी और समस्तीपुर सुरक्षित सीट से शांभवी चौधरी को मैदान में उतारा है. इस बार सबसे अधिक 6 महिलाओं को आरजेडी ने टिकट है. पाटलिपुत्र से मीसा भारती, सारण से रोहिणी आचार्य, शिवहर से रितु जायसवाल, मुंगेर से अनिता देवी, पूर्णिया से बीमा भारती और जमुई सुरक्षित सीट से अर्चना रविदास को कैंडिडेट बनाया गया है. इसके अलावे सिवान से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में हेना शहाब मजबूत प्रत्याशी हैं.

ये भी पढ़ें:

'आधी आबादी-आधी आबादी..' डिंग तो बहुत हांकते हैं, जब काम की बारी आती है तो भूल जाते हैं, लोकसभा चुनाव में बिहार का हाल देखिए - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में BJP से एक भी महिला को टिकट नहीं मिला, 33 फीसदी आरक्षण का क्या हुआ? - No Woman Candidate from BJP

ग्रेजुएट, PG और MBBS डिग्रीधारी महिला प्रत्याशी मैदान में, अब MP के सर्टिफिकेट के लिए जमकर बहा रही हैं पसीना - Women Candidates In Bihar

Women Reservation Bill: 'राजनीतिक दल आगामी चुनावों से ही 33% महिला उम्मीदवारों को टिकट देकर पेश करें नजीर'-कांग्रेस MLA प्रतिमा दास

Last Updated : Apr 23, 2024, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.