ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के दिग्गजों ने झोंकी ताकत, अब तक बीस प्रत्याशियों ने किया नामांकन - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में तीन सीटों पर सियासी महाभारत देखने को मिलेगी. राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर राजनीतिक दलों में मुकाबला देखने को मिलेगा. मंगलार को इन तीन सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों ने पर्चा भरा.

NOMINATIONS FOR SECOND PHASE
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का सियासी शोर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 2, 2024, 11:14 PM IST

रायपुर/कांकेर/महासमुंद/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का सियासी शोर हाई हो चुका है. मंगलवार को तीनों सीट पर दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है. राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और बीजेपी की तरफ से संतोष पांडेय ने पर्चा दाखिल किया. महासमुंद से बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने नामांकन किया. जबकि कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग ने उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया है.राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.

तीनों सीटों पर टक्कर जोरदार: राजनांदगांव कलेक्टरेट में नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूदा विधायक भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी मौजूद रहे. यह सीट अभी बीजेपी के पास है. यहां से बीजेपी के संतोष पांडेय सांसद हैं. संतोष पांडेय लगातार दूसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि कांकेर लोकसभा सीट पर भोजराज नाग ने पर्चा दाखिल किया है. कांकेर से कांग्रेस ने बीरेश ठाकुर को टिकट दिया है. सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. महासमुंद से बीजेपी की पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि इस सीट से कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने नॉमिनेशन भरा.

कांकेर में बीजेपी ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन: कांकेर में बीजेपी ने भोजराज नाग के नामांकन से पहले विशाल रैली का आयोजन किया था. इस रैली में सीएम विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने हिस्सा लिया. इसी रैली में आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

दूसरे चरण का दंगल, छत्तीसगढ़ में किसके बीच सियासी टक्कर

  1. राजनांदगांव में भूपेश बघेल Vs संतोष पांडेय
  2. महासमुंद में ताम्रध्वज साहू Vs रुप कुमार चौधरी
  3. कांकेर में बीरेश ठाकुर Vs भोजराज नाग

अब तक हुए नामांकन की संख्या: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव में 20 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. महासमुंद में अब तक आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि कांकेर में सात प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. राजनांदगांव में अब तक सबसे कम पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. सेकेंड फेज के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल है. जबकि पहले चरण के मतदान के लिए छत्तीसगढ़ में 11 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं.

किसे मानते थे भूपेश बघेल के पिता अपना दूसरा बेटा, संतोष पांडे का बड़ा खुलासा

भूपेश बघेल ने राजनांदगांव से भरा नामांकन, ईवीएम पर दिए बयान पर दी सफाई,कहा किसी का नहीं रहा भरोसा

'छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार काम कर रही सांय सांय, मोदी की हर गारंटी होगी पूरी' : विष्णुदेव साय

रायपुर/कांकेर/महासमुंद/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का सियासी शोर हाई हो चुका है. मंगलवार को तीनों सीट पर दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है. राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और बीजेपी की तरफ से संतोष पांडेय ने पर्चा दाखिल किया. महासमुंद से बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने नामांकन किया. जबकि कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग ने उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया है.राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.

तीनों सीटों पर टक्कर जोरदार: राजनांदगांव कलेक्टरेट में नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूदा विधायक भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी मौजूद रहे. यह सीट अभी बीजेपी के पास है. यहां से बीजेपी के संतोष पांडेय सांसद हैं. संतोष पांडेय लगातार दूसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि कांकेर लोकसभा सीट पर भोजराज नाग ने पर्चा दाखिल किया है. कांकेर से कांग्रेस ने बीरेश ठाकुर को टिकट दिया है. सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. महासमुंद से बीजेपी की पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि इस सीट से कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने नॉमिनेशन भरा.

कांकेर में बीजेपी ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन: कांकेर में बीजेपी ने भोजराज नाग के नामांकन से पहले विशाल रैली का आयोजन किया था. इस रैली में सीएम विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने हिस्सा लिया. इसी रैली में आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

दूसरे चरण का दंगल, छत्तीसगढ़ में किसके बीच सियासी टक्कर

  1. राजनांदगांव में भूपेश बघेल Vs संतोष पांडेय
  2. महासमुंद में ताम्रध्वज साहू Vs रुप कुमार चौधरी
  3. कांकेर में बीरेश ठाकुर Vs भोजराज नाग

अब तक हुए नामांकन की संख्या: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव में 20 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. महासमुंद में अब तक आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि कांकेर में सात प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. राजनांदगांव में अब तक सबसे कम पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. सेकेंड फेज के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल है. जबकि पहले चरण के मतदान के लिए छत्तीसगढ़ में 11 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं.

किसे मानते थे भूपेश बघेल के पिता अपना दूसरा बेटा, संतोष पांडे का बड़ा खुलासा

भूपेश बघेल ने राजनांदगांव से भरा नामांकन, ईवीएम पर दिए बयान पर दी सफाई,कहा किसी का नहीं रहा भरोसा

'छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार काम कर रही सांय सांय, मोदी की हर गारंटी होगी पूरी' : विष्णुदेव साय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.