ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम DLF मॉल में बम होने का मिला मेल, नोएडा पुलिस ने सेक्टर-18 DLF मॉल को एहतियातन कराया खाली - BOMB THREAT IN NOIDA MALL - BOMB THREAT IN NOIDA MALL

पुलिस प्रशासन के मुताबिक पूरे मॉल में जांच की गई है. कहीं भी कुछ भी संदिग्ध बरामदगी नहीं हुई है. बता दें गुरुग्राम के डीएलएफ मॉल को उड़ाए जाने की मेल भारी सूचना आई थी. जिसके बाद नोएडा के मॉल को एहतियातन खाली कराया गया है. पुलिस के मुताबिक ये एक मॉक ड्रिल है.

गुरूग्राम DLF मॉल में बम की खबर से हड़कंप
गुरूग्राम DLF मॉल में बम की खबर से हड़कंप (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 17, 2024, 2:12 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 2:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 18 स्थिति DLF MALL में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक पुलिस प्रशासन ने मॉल को खाली कराना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि DLF मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के डीएलएफ मॉल को उड़ाए जाने की मेल भारी सूचना आई थी. जिसके बाद से नोएडा के डीएलएफ मॉल को भी खाली करने का निर्देश दिया गया. माल के अंदर फिलहाल बामनिरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को लगाया गया है. जो सभी जगह पर चेकिंग करने में जुटे हुए हैं. फिलहाल किसी प्रकार का कोई बम या आपत्तिजनक सामान माल के अंदर से बरामद नहीं हुआ है.

पुलिस के मुताबिक कोई बम थ्रेट नहीं सिर्फ मॉक ड्रिल कराई गई है (SOURCE: ETV BHARAT)

पुलिस प्रशासन ने कहा- मॉल खाली करो, दहशत में आए लोग

जैसे ही पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ता मॉल में दिखा. लोगों को कुछ समझ नहीं आया. बस मॉल की दुकानें बंद करने का निर्देश दिया गया. लोगों को मॉल से बाहर जाने को कहा गया. पल भर में प्रशासन ने मॉल को पूरी तरह से खाली करा लिया.

अचानक खाली कराया गया डीएलएफ मॉल मचा हड़कंप
शनिवार होने के चलते मॉल में दोपहर के समय काफी भीड़ जमा थी, अचानक मॉल को खाली किए जाने की बात सुनने के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोग मॉल के एग्जिट प्वाइंट से बाहर निकलना शुरू हो गए. वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मॉल के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. फिलहाल सभी अधिकारी मॉल पर पहुंच गए हैं. किसी आपत्तिजनक वस्तु के मिलने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है, मॉल में जाने की एंट्री फिलहाल रोक दी गई है. वहीं बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में डीएलएफ मॉल को आए मेल को देखते हुए नोएडा के डीएलएफ मॉल को खाली कराया गया.

डीसीपी नोएडा का कहना
डीएलएफ मॉल को अचानक खाली किए जाने के संबंध में डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि मॉल की तरफ से दी गई एक सूचना के आधार पर मॉल को खाली कराया गया है. एहतियात के तौर पर पूरे मॉल में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, स्थिति सामान्य होने पर मॉल में एंट्री शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- समरफील्ड स्कूल में बम की धमकी देने वाला पकड़ा गया, जानिए कौन है मास्टरमाइंड और क्या था प्लान?

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया यात्री ने अधिकारी से पूछा, 'क्या मेरे बैग में...?' पुलिस ने किया गिरफ्तार, एयरपोर्ट पर नहीं करना चाहिए इस शब्द का इस्तेमाल

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 18 स्थिति DLF MALL में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक पुलिस प्रशासन ने मॉल को खाली कराना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि DLF मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के डीएलएफ मॉल को उड़ाए जाने की मेल भारी सूचना आई थी. जिसके बाद से नोएडा के डीएलएफ मॉल को भी खाली करने का निर्देश दिया गया. माल के अंदर फिलहाल बामनिरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को लगाया गया है. जो सभी जगह पर चेकिंग करने में जुटे हुए हैं. फिलहाल किसी प्रकार का कोई बम या आपत्तिजनक सामान माल के अंदर से बरामद नहीं हुआ है.

पुलिस के मुताबिक कोई बम थ्रेट नहीं सिर्फ मॉक ड्रिल कराई गई है (SOURCE: ETV BHARAT)

पुलिस प्रशासन ने कहा- मॉल खाली करो, दहशत में आए लोग

जैसे ही पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ता मॉल में दिखा. लोगों को कुछ समझ नहीं आया. बस मॉल की दुकानें बंद करने का निर्देश दिया गया. लोगों को मॉल से बाहर जाने को कहा गया. पल भर में प्रशासन ने मॉल को पूरी तरह से खाली करा लिया.

अचानक खाली कराया गया डीएलएफ मॉल मचा हड़कंप
शनिवार होने के चलते मॉल में दोपहर के समय काफी भीड़ जमा थी, अचानक मॉल को खाली किए जाने की बात सुनने के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोग मॉल के एग्जिट प्वाइंट से बाहर निकलना शुरू हो गए. वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मॉल के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. फिलहाल सभी अधिकारी मॉल पर पहुंच गए हैं. किसी आपत्तिजनक वस्तु के मिलने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है, मॉल में जाने की एंट्री फिलहाल रोक दी गई है. वहीं बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में डीएलएफ मॉल को आए मेल को देखते हुए नोएडा के डीएलएफ मॉल को खाली कराया गया.

डीसीपी नोएडा का कहना
डीएलएफ मॉल को अचानक खाली किए जाने के संबंध में डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि मॉल की तरफ से दी गई एक सूचना के आधार पर मॉल को खाली कराया गया है. एहतियात के तौर पर पूरे मॉल में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, स्थिति सामान्य होने पर मॉल में एंट्री शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- समरफील्ड स्कूल में बम की धमकी देने वाला पकड़ा गया, जानिए कौन है मास्टरमाइंड और क्या था प्लान?

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया यात्री ने अधिकारी से पूछा, 'क्या मेरे बैग में...?' पुलिस ने किया गिरफ्तार, एयरपोर्ट पर नहीं करना चाहिए इस शब्द का इस्तेमाल

Last Updated : Aug 17, 2024, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.