नई दिल्ली/नोएडा: पिछले दिनों अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान यूनियन ने नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया. जिसमें पुलिस ने 123 लोगों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद उन्हें बुधवार को छोड़ दिया गया. वहीं आक्रोशित किसानों ने ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर धरना प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर धरना देने का ऐलान किया था. जिसके बाद देर रात पुलिस ने जीरो पॉइंट से 34 किसानों को गिरफ्तार किया.
34 किसानों की गिरफ्तारी के बाद से आक्रोशित अन्य किसानों ने जगह-जगह पर धरना प्रदर्शन किए जाने का ऐलान किया गया है. जिसे देखते हुए आज सभी महत्वपूर्ण स्थान पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वही नोएडा के कालिंदी कुंज, चिल्ला बॉर्डर, DND सहित अन्य दिल्ली से लगने वाले बॉर्डर पर बैरियर लगाकर नोएडा और दिल्ली पुलिस सभी वाहनों को चेक करने का काम कर रही है वहीं मुख्यमंत्री के ट्वीट किए जाने के बाद से पुलिस और अधिक अलर्ट हो गई है. जिसके बाद कुछ और जगहों पर जाम की स्थिति बन गई हैं.
किसानों को रोकने के लिए नोएडा पुलिस हुई अलर्ट
किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में है. नोएडा महामाया फ्लाईओवर पर भारी पुलिस बल लगाया गया. देर रात किसान नेता सुखबीर खलीफा, रुपेश वर्मा सहित 34 किसानों को गिरफ्तार किया गया. नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर किसानों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. किसानों को लेकर नोएडा महामाया फ्लाईओवर पर भारी पुलिस तैनात किए गए है. एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र और एसीपी नोएडा प्रवीण सिंह खुद मौके पर मौजूद है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर लिखा
नोएडा में किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर लिखा पुलिस को उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिसमें उनके द्वारा संभल, अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर को संबोधित किया गया है. मुख्यमंत्री के ट्वीट किए जाने के बाद से उच्च अधिकारियों द्वारा धरना दे रहे किसानों को जीरो पॉइंट से पूरी तरीके से हटा दिया गया है. वही जिले के तमाम अन्य किसानों को लेकर पुलिस से पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है. महामाया फ्लाईओवर के साथ ही दलित प्रेरणा स्थल पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जिसमें पीएसी के जवान भी शामिल है .
ये भी पढ़ें- महापंचायत के चलते जेल भेजे गए सभी किसान रिहा, कल तय होगी आंदोलन की रणनीति
ये भी पढ़ें- देर रात धरना स्थल से किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज फिर होगी महापंचायत