ETV Bharat / bharat

गिरिडीह में भाजपा के स्टार प्रचारकों का जमघट, गडकरी से लेकर स्मृति ईरानी खोलेंगी हेमंत के खिलाफ मोर्चा - jharkhand assembly election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

BJP Parivartan Yatra. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. पहले रायशुमारी कर प्रत्याशी चुनने की कवायद की. अब परिवर्तन यात्रा के बहाने राज्य सरकार पर सीधा हमला बोलने जा रही है. इस यात्रा में भाजपा के स्टार प्रचारक सभा करेंगे.

Nitin Gadkari Smriti Irani and Giriraj Singh will hold meeting in Giridih
नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी और गिरिराज सिंह (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 5:32 PM IST

गिरिडीहः भले ही चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लगने में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अभी से ही चुनाव प्रचार के मोड में आ चुकी है. भाजपा राज्य की सरकार के खिलाफ छह यात्रा निकाल रही है. यात्रा का नाम परिवर्तन यात्रा है. इस यात्रा के तहत जगह जगह सभा भी होगी. इन सभा को भाजपा के बड़े नेता संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. यह जानकारी भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने गिरिडीह में दी.

पत्रकारों से बात करते राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (ईटीवी भारत)

सिर्फ सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन जरूरी

दीपक प्रकाश ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ सत्ता का ही परिवर्तन नहीं करेगी बल्कि व्यवस्था परिवर्तन भी करेगी. बताया कि यात्रा की शुरुआत 22 सितंबर को बाबा झारखंडधाम से की जायेगी. इस दिन जमुआ में एक जनसभा का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. 23 सितंबर को गिरिडीह में स्मृति ईरानी सभा को संबोधित करेंगी. वहीं राजधनवार में होने वाली सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद रहेंगे. जबकि गांडेय में भी सभा होगी. वहीं रोड शो भी होगा. जिसमें कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम को लेकर बैठक

इधर इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए पार्टी के जिला कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. यहां दीपक प्रकाश ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कई निर्देश दिए. इस मौके पर विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी के अलावा दिनेश यादव, प्रकाश सेठ, विनय सिंह, लक्ष्मण सिंह, नुनुलाल मरांडी, दिलीप वर्मा, छोटेलाल यादव, विनय शर्मा, शालिनी वैशखियार, श्याम प्रसाद, संदीप डंगाइच, कामेश्वर पासवान, मनोज यादव समेत कई नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः

21 सितंबर को झारखंड आएंगे अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को करेंगे रवाना - Amit Shah jharkhand visit

बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर निशाना, कह दी ये बड़ी बात - Babulal Marandi

शिवराज सिंह ने रांची में पार्टी नेताओं के साथ की बैठक, कहा- 6 परिवर्तन यात्रा से हेमंत सरकार को सत्ता से किया जाएगा बाहर - Jharkhand Assembly Elections

गिरिडीहः भले ही चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लगने में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अभी से ही चुनाव प्रचार के मोड में आ चुकी है. भाजपा राज्य की सरकार के खिलाफ छह यात्रा निकाल रही है. यात्रा का नाम परिवर्तन यात्रा है. इस यात्रा के तहत जगह जगह सभा भी होगी. इन सभा को भाजपा के बड़े नेता संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. यह जानकारी भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने गिरिडीह में दी.

पत्रकारों से बात करते राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (ईटीवी भारत)

सिर्फ सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन जरूरी

दीपक प्रकाश ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ सत्ता का ही परिवर्तन नहीं करेगी बल्कि व्यवस्था परिवर्तन भी करेगी. बताया कि यात्रा की शुरुआत 22 सितंबर को बाबा झारखंडधाम से की जायेगी. इस दिन जमुआ में एक जनसभा का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. 23 सितंबर को गिरिडीह में स्मृति ईरानी सभा को संबोधित करेंगी. वहीं राजधनवार में होने वाली सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद रहेंगे. जबकि गांडेय में भी सभा होगी. वहीं रोड शो भी होगा. जिसमें कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम को लेकर बैठक

इधर इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए पार्टी के जिला कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. यहां दीपक प्रकाश ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कई निर्देश दिए. इस मौके पर विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी के अलावा दिनेश यादव, प्रकाश सेठ, विनय सिंह, लक्ष्मण सिंह, नुनुलाल मरांडी, दिलीप वर्मा, छोटेलाल यादव, विनय शर्मा, शालिनी वैशखियार, श्याम प्रसाद, संदीप डंगाइच, कामेश्वर पासवान, मनोज यादव समेत कई नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः

21 सितंबर को झारखंड आएंगे अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को करेंगे रवाना - Amit Shah jharkhand visit

बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर निशाना, कह दी ये बड़ी बात - Babulal Marandi

शिवराज सिंह ने रांची में पार्टी नेताओं के साथ की बैठक, कहा- 6 परिवर्तन यात्रा से हेमंत सरकार को सत्ता से किया जाएगा बाहर - Jharkhand Assembly Elections

Last Updated : Sep 13, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.