पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को पहली बार बिहार पहुंची. बिहार के छपरा में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में निर्मला सीतारमण ने एक लाख महिलाओं को संबोधित किया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि गांव की महिलाएं लखपति क्यों नहीं हो सकती? मोदी की गारंटी है कि गांव की महिलाएं भी लखपति बनेंगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाओं का शुरुआत की है.
''प्रधानमंत्री देश की गृहणी, माताओं और बहनों बहुत ध्यान रखते हैं. महिलाओं की समस्या हर घर शौचालय, हर महिला को महिला आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. उज्ज्वला योजना का लाभ काफी महिलाएं उठा रही हैं.''- निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय वित्त मंत्री
क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में पहुंचा वित्त मंत्री: दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री आज छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में क्रेडिट ऑफिस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छपरा में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत सेंट्रल बैंक के अमनौर शाखा का उद्घाटन वित्त मंत्री ने रिमोट के माध्यम से किया गया. इस मौके पर बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, महराज गंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी शामिल हुए.
मोदी की गारंटी से महिलाएं हो रही सशक्त: मौके पर फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने जय श्री राम के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता महिलाओं को सशक्त बनाने का है. बिहार में 40000 करोड़ रुपए जीविका दीदी के लिए अलॉट हुआ है. उनकी योजनाएं 10 करोड़ 2 लाख दीदी को पूरे देश में फायदा पहुंच चुकी है. दीदी ईमानदारी से पैसा भी वापस करती हैं. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है कि गांव की महिलाएं भी लखपति बनेंगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाओं का शुरुआत की है.
सारण में 33000 करोड़ की चल रही योजना: सारण सांसद रूढ़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का मतलब है 100 प्रतिशत काम पूरा होने का वादा. मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई हितकारी योजनाओं की शुरुआत की. जनता ने भी इन योजनाओं को सफल बनाकर राष्ट्रनिर्माण की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सारण में 33000 करोड़ की योजना चल रही है. उसमें गैस पाइपलाइन, हाईवे और कई परियोजना यहां चल रही है. उन्होंने कहा कि लाखों महिलाएं जीविका दीदी के माध्यम से जीविका चला रही है.
'मोदी के योगदान को देश कभी नहीं भूलेगा': सारण के महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि बैंक के विभिन्न कार्यक्रमों से बिहार में उद्यमियों को अभी तक 17000 करोड़ की राशि दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद और जयप्रकाश नारायण की भूमि पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आना एक ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीय और भारत को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने में आपका योगदान यह देश कभी नहीं भूलेगा.
ये भी पढ़ें
पटना पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, छपरा में लाखों महिलाओं को करेंगी संबोधित