सुकमा: जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों ने आज सुकमा बम धमाके में शामिल चार माओवादियों समेत नौ नक्सलियों को धरदबोचा. पकड़े गए नक्सलियों में चार माओवादी ऐसे हैं जिन्होने 23 जून को जगरगुंडा में बम धमाका किया था. नक्सलियों के लगाए बम की चपेट में आने से जवानों की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई थी. घटना में दो जवान शहीद हो गए थे. शहीद होने वाले जवानों में केरल और यूपी के जवान शामिल थे. शहीद दोनों जवान सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के थे.
धमाके के मास्टरमाइंड सहित 9 नक्सली गिफ्तार: रविवार को पुलिस, सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन, कोबरा फोर्स सर्चिंग अभियान पर निकली थी. सर्चिंग के दौरान जवानों की टीम जगरगुंडा पहुंची. फोर्स जगरगुंडा से जैसे ही तिम्मापुरम और टेकलगुडेम के बीच पहुंची जंगल में नक्सलियों के होने की खबर मिली. जवानों ने इलाके को घेरकर सर्चिंग अभियान शुरु किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान मौैके से 9 नक्सली गिरफ्तार हुए. पूछताछ में पकड़े गए माओवादियों ने बताया कि चार नक्सली जगरगुंडा ब्लास्ट में शामिल थे.
पकड़े गए नक्सलियों में कुंजम रामा, बरसे बिच्छेम जैसे हार्डकोर माओवादी शामिल हैं. पकड़े गए माओवादियों में चार लोग 23 जून को जगरगुंडा धमाके में शामिल थे. जगरगुंडा में हुए IED ब्लास्ट में हमारे दो जवान ड्राइवर विष्णु आर और कोबरा बटालियन के कांस्टेबल शैलेंद्र शहीद हो गए थे. पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है. - किरण चव्हान, एसपी, सुकमा
गोंडापल्ली के जंगलों से पांच नक्सली गिरफ्तार: पुलिस ने मुताबिक जगरगुंडा धमाके में अबतक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सर्चिंग के दौरान ही सुकमा के गोंडपल्ली गांव के जंगलों से पांच और नक्सिलयों को पकड़ा गया है. जिला रिजर्व गार्ड के जवान और पुलिस बल की टीम ने उनको गिरफ्तार किया. सभी पांचों नक्सली जंगल में किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. पूरे बस्तर में नक्सलवाद के सफाए के लिए एंटी नक्सल अभियान फोर्स चला रही है.