नारायणपुर: नारायणपुर में एनआईए ने शुक्रवार को दबिश दी है. जिले के अलग अलग स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने बीजेपी नेता रतन दुबे के हत्या केस की जांच की है. कुल चार स्थानों पर एनआईए की टीम ने छापा मारा है. सुबह 10 बजे एनआईए की टीम नारायणपुर पहुंची और अपने एक्शन को अंजाम दिया है. नारायणपुर के धौड़ाई और झारा थाना क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई की गई. उसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कौशलनार और तोयनार इलाके में भी दबिश दी. कुल चार स्थानों पर एनआईए का एक्शन चला है.
एक पंच और एक ग्रामीण पर कसा शिकंजा: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NIA का शिकंजा एक पंच और ग्रामीण पर कसा है. तोयनार इलाके में पंच और एक गांववाले के घर में एनआईए ने कार्रवाई की. दोनों से पूछताछ हुई है. पंच का नाम सतारामसलाम और ग्रामीण का नाम संतु सलाम है. दोनों को एनआईए ने आगे की पूछताछ के लिए रायपुर ऑफिस आने का आदेश दिया है.
रतन दुबे हत्याकांड में क्या कार्रवाई हुई ?: रतन दुबे हत्याकांड में अब की छापेमार कार्रवाई में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सभी को एनआईए ने गिरफ्तार किया. उसके बाद उनकी कोर्ट में पेशी हुई और अदालत ने उन्हें जेल भेजा. जिले में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में एएनआई और भी कार्रवाई कर सकती है. शुक्रवार को नारायणपुर में हुई कार्रवाई पर अब तक एनआईए की तरफ से कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.