रांची: झारखंड के धनबाद में एनआईए ने बड़ी कारवाई करते हुए नक्सलियों के मददगार विनोद मिश्रा को गिरफ्तार किया है. विनोद मिश्रा भाकपा माओवादी संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा का रिश्तेदार है. भाकपा माओवादी संगठन के विस्तार को लेकर एनआईए को विनोद मिश्रा की तलाश थी.
धनबाद से हुई गिरफ्तारी
एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाकपा माओवादी संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा के रिश्तेदार विनोद मिश्रा को एनआईए ने धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है. बिहार के मगध जोन में भाकपा माओवादी संगठन को मजबूत करने से जुड़े केस में एनआईए को विनोद मिश्रा की तलाश थी. गिरफ्तार आरोपी विनोद के विषय में एनआई के द्वारा बताया गया कि वह माओदियों के उत्तरी कमान के प्रमुख व पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा के दूर का रिश्तेदार है. एनआईए को बीते कई दिनों से विनोद की तलाश थी. कई दिनों तक उसे एनआईए ने सर्विलांस पर रखा था, धनबाद में उसकी मौजूदगी की सूचना के बाद एनआईए ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.
2023 में दायर किया था चार्जशीट
एनआईए ने 31 अगस्त 2023 को मगध जोन केस में प्रमोद मिश्रा, अनिल यादव समेत अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था. 10 अगस्त 2023 को बिहार पुलिस ने विनोद के घर से ही प्रमोद मिश्रा को गिरफ्तार किया था, तब से विनोद मिश्रा फरार था. इस मामले में तब पुलिस ने टेकारी थाना में केस दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें-
बोकारो में एनआईए और झारखंड एटीएस की छापेमारी, पूछताछ के बाद जरूरी दस्तावेज साथ ले गयी टीम
सिमडेगा में एनआईए की टीमः पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के आरामगाह बानो प्रखंड के कई घरों में दी दबिश