हैदराबाद: ये हैं शुक्रवार, 09 फरवरी की दिनभर की प्रमुख खबरें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- मोदी सरकार ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का किया ऐलान. इससे पहले इसी साल बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न देने की घोषणा की जा चुकी है.
- विपक्षी पार्टियों ने नरसिम्हा राव, चौ. चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने का किया स्वागत. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा - मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं.
- पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद उनके पोते और आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा- इस घोषणा ने दिल जीत लिया. उनकी इस टिप्पणी के बाद मीडिया रिपोर्ट में चर्चा है कि आरएलडी एनडीए का हिस्सा बन सकता है.
- पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म से ओबीसी न होने वाले बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुसीबत बढ़ सकती है. इसको लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग राहुल गांधी को नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने देश का आर्थिक रूप से सत्यानाश कर दिया था. उन्होंने कहा- यूपीए ने कोयले को राख बना दिया था लेकिन मोदी सरकार ने अपने तप से कोयले को हीरा बना दिया.
- हल्द्वानी बनभूलपुरा बवाल पर देशभर की नजर है. खुद सीएम धामी हल्द्वानी बनभूलपुरा मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. आज शाम सीएम धामी हल्द्वानी पहुंचे. यहां पहुंचकर सीएम धामी ने हल्द्वानी हालातों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने सबसे पहले इस हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात की
- पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के बाद वहां पर किसकी सरकार बनेगी, अभी तक यह तय नहीं हुआ है. चुनाव परिणाम में इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने बड़ी जीत हासिल की है. दूसरे स्थान पर नवाज शरीफ की पार्टी है.
- सैफ महिला अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान भारत की महिला फुटबॉल टीम पर मैदान पर आए बांग्लादेशी फैंस ने पथराव किया और इसके बाद भारत और बांग्लादेश को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया.
- पाकिस्तानी शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. बता दें, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स आज 1700 अंकों से टूट गया. दरअसल नई सरकार पर अभी तक कोई स्थिति साफ ना होने की वजह से पड़ोसी देश का शेयर मार्केट आज सुबह खुलते ही क्रैश हो गया.
- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अयोध्या स्थित राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन करने पहुंचे. सफेद कुर्ता पायजामे पर नारंगी नेहरू कट जैकेट पहने अमिताभ राम मंदिर पहुंचे थे.