कानपुर: जिस तरह से आईआईटी कानपुर से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कई ऐसे शख्स देश की प्रशासनिक सेवाओं से लेकर अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं. वैसे ही अब रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने जिन्हें बतौर नए गवर्नर का जिम्मा सौंपा है, उन संजय मल्होत्रा का भी आईआईटी कानपुर से पुराना नाता रहा है.
आरबीआई के नए गवर्नर बनाए गए संजय मल्होत्रा ने आईआईटी कानपुर से ही कम्प्यूटर साइंस से बीटेक किया है. खुद इस बात की पुष्टि आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने की. उन्होंने बताया कि यह संस्थान के लिए गर्व करने वाली बात है, अब आरबीआई गवर्नर भी आईआईटी कानपुर के ही एल्युमिनाई हैं.
पूर्व मुख्य सचिव व सीएम के सलाहकार भी आईआईटी कानपुर के रहे हैं पूर्व छात्र: आईआईटी कानपुर से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार व वरिष्ठ आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी समेत कई अन्य नामचीन प्रशासनिक अफसर अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. सबसे खास बात यह भी है कि जो मौजूदा समय में आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल हैं, उन्होंने भी अपनी बीटेक की पढ़ाई आईआईटी कानपुर से ही पूरी की है.
लॉन टेनिस खिलाड़ी के रूप में संजय मल्होत्रा की रही है पहचान: आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसर ने बताया कि आरबीआई के नए गवर्नर बने संजय मल्होत्रा की कानपुर कैंपस में पहचान लॉन टेनिस के खिलाड़ी के रूप में रही है. बीटेक में प्रवेश लेने के बाद संजय मल्होत्रा ने 1 साल के अंदर ही लॉन टेनिस में अपना बहुत ही शानदार प्रदर्शन प्रदर्शित करते हुए अपनी एक अलग पहचान बना ली थी.
इसके अलावा उनके व्यक्तित्व में गंभीरता और विभिन्न विषयों और समस्याओं के प्रति स्पष्ट दृष्टि का एहसास भी सभी को होने लगा था. आईआईटी कानपुर में हमेशा ही उनका प्रदर्शन शानदार रहा. इसके अलावा वह अपनी कंप्यूटर साइंस की क्लास में बेहद शांत और गंभीर रहते थे. अकादमिक स्तर की बात करें तो हमेशा ही उनका स्थान शीर्ष दस में रहा है. उन्होंने आईआईटी के हॉल तीन में रहकर अपनी पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ेंः अब नेत्रहीन भी देख सकेंगे खूबसूरत दुनिया; यूपी के इंजीनियर ने बनाया खास चश्मा