ETV Bharat / bharat

नेपाल बस हादसे के 48 यात्री ट्रेन से मुंबई रवाना, रेलवे स्टेशन पर अपनों को यादकर आंखें हुईं नम - Nepal Bus Accident - NEPAL BUS ACCIDENT

नेपास बस हादसे से जुड़े 48 यात्रियों को गोरखपुर से मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान उनकी आंखों में अपनों को खोने का दर्द नजर आया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 2:00 PM IST

नेपाल बस हादसे से जुड़े 48 यात्री ट्रेन से मुंबई रवाना (video credit- etv bharat)

गोरखपुर: नेपाल बस हादसे में मारे गये लोगों के शव जहां नेपाल से ही एयर लिफ्ट कर महाराष्ट्र ले जाया गया, वहीं अन्य दो बसों में सवार 48 यात्रियों को गोरखपुर लाकर उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रेन से इन्हे भुसावल, मुंबई के लिये रवाना किया. जब यह यात्री शनिवार रात रेलवे स्टेशन पहुंचे तो अपनों को यादकर फफक कर रो पड़े. इनमें परेश नाम का एक यात्री भी शामिल था, जिसने इस हादसे में अपने बड़े भाई समेत पांच लोगों को खोया था. वह चाहता था कि अपनों के शव के साथ ही विमान से जाए लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया.

रोती बिलखती महिलाएं जल्द से जल्द घर पहुंचना चाह रही थीं. इस बस दुर्घटना में महाराष्ट्र के 28 यात्रियों की मौत हो गई है. गोरखपुर के केसरवानी ट्रेवल की तीन बस पोखरा से काठमांडू के लिए जा रही थी. जिसमें 110 यात्री सवार थे. जैसे ही बस तनहुन के अंबूखरैनी पहुंची, मौसम खराब होने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और एक बस नदी में गिर गई. इसमें मौके पर ही 28 लोगों की मौत हो गई थी. कुछ घायलों का काठमांडू में इलाज चल रहा है. इस हादसे में गोरखपुर निवासी बस ड्राईवर मुस्तफा और खलासी की मौत हो गई है. उनका शव उनके घर तक पहुंच गया है.

इसे भी पढ़े- नेपाल बस हादसा; मरने वालों की संख्या 27 हुई, सेना के विमान से शवों को भेजा गया महाराष्ट्र - Nepal Bus Accident

जीवित रेल यात्रियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर और महराजगंज जिला प्रशासन की मदद से गोरखपुर लाया गया, जहां जिला प्रशासन एवं भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने यात्रियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना. जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों के खाने-पीने और आराम करने के लिए व्यवस्था की गई थी. प्रशासन द्वारा रेल अधिकारियों से संपर्क कर महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेन में एक स्पेशल बोगी लगवाकर यात्रियों को महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया था.



यात्रियों ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा, कि नेपाल सरकार, भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने हम लोगों की काफी मदद की है. इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह ने बताया, कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नेपाल बस हादसे के यात्रियों को गोरखपुर लाया गया है. ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को गोरखपुर से महाराष्ट्र पहुंचाया जा रहा है.

वहीं, भाजपा के विधान परिषद सदस्य और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर अपना शोक व्यक्त किया है. उनके निर्देश पर यात्रियों को सकुशल महाराष्ट्र पहुंचने के लिए हम लोग यहां आए हैं. प्रदेश सरकार द्वारा सारी व्यवस्थाएं की गई है. हम लोग यह सुनिश्चित कर रहे हैं, कि यात्रियों को महाराष्ट्र पहुंचने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.


यह भी पढ़े-नेपाल में बस नदी में गिरी; महाराष्ट्र के 24 लोगों की मौत, 16 घायलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया काठमांडू, आज गोरखपुर एयरपोर्ट लाए जाएंगे शव - Nepal Bus Accident

नेपाल बस हादसे से जुड़े 48 यात्री ट्रेन से मुंबई रवाना (video credit- etv bharat)

गोरखपुर: नेपाल बस हादसे में मारे गये लोगों के शव जहां नेपाल से ही एयर लिफ्ट कर महाराष्ट्र ले जाया गया, वहीं अन्य दो बसों में सवार 48 यात्रियों को गोरखपुर लाकर उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रेन से इन्हे भुसावल, मुंबई के लिये रवाना किया. जब यह यात्री शनिवार रात रेलवे स्टेशन पहुंचे तो अपनों को यादकर फफक कर रो पड़े. इनमें परेश नाम का एक यात्री भी शामिल था, जिसने इस हादसे में अपने बड़े भाई समेत पांच लोगों को खोया था. वह चाहता था कि अपनों के शव के साथ ही विमान से जाए लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया.

रोती बिलखती महिलाएं जल्द से जल्द घर पहुंचना चाह रही थीं. इस बस दुर्घटना में महाराष्ट्र के 28 यात्रियों की मौत हो गई है. गोरखपुर के केसरवानी ट्रेवल की तीन बस पोखरा से काठमांडू के लिए जा रही थी. जिसमें 110 यात्री सवार थे. जैसे ही बस तनहुन के अंबूखरैनी पहुंची, मौसम खराब होने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और एक बस नदी में गिर गई. इसमें मौके पर ही 28 लोगों की मौत हो गई थी. कुछ घायलों का काठमांडू में इलाज चल रहा है. इस हादसे में गोरखपुर निवासी बस ड्राईवर मुस्तफा और खलासी की मौत हो गई है. उनका शव उनके घर तक पहुंच गया है.

इसे भी पढ़े- नेपाल बस हादसा; मरने वालों की संख्या 27 हुई, सेना के विमान से शवों को भेजा गया महाराष्ट्र - Nepal Bus Accident

जीवित रेल यात्रियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर और महराजगंज जिला प्रशासन की मदद से गोरखपुर लाया गया, जहां जिला प्रशासन एवं भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने यात्रियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना. जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों के खाने-पीने और आराम करने के लिए व्यवस्था की गई थी. प्रशासन द्वारा रेल अधिकारियों से संपर्क कर महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेन में एक स्पेशल बोगी लगवाकर यात्रियों को महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया था.



यात्रियों ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा, कि नेपाल सरकार, भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने हम लोगों की काफी मदद की है. इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह ने बताया, कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नेपाल बस हादसे के यात्रियों को गोरखपुर लाया गया है. ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को गोरखपुर से महाराष्ट्र पहुंचाया जा रहा है.

वहीं, भाजपा के विधान परिषद सदस्य और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर अपना शोक व्यक्त किया है. उनके निर्देश पर यात्रियों को सकुशल महाराष्ट्र पहुंचने के लिए हम लोग यहां आए हैं. प्रदेश सरकार द्वारा सारी व्यवस्थाएं की गई है. हम लोग यह सुनिश्चित कर रहे हैं, कि यात्रियों को महाराष्ट्र पहुंचने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.


यह भी पढ़े-नेपाल में बस नदी में गिरी; महाराष्ट्र के 24 लोगों की मौत, 16 घायलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया काठमांडू, आज गोरखपुर एयरपोर्ट लाए जाएंगे शव - Nepal Bus Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.