नई दिल्ली: एनटीए ने नीट-यूजी 2024 परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों के लिए रविवार को छह शहरों में दोबारा परीक्षा का आयोजन किया. जिसमें 1563 छात्रों को शामिल होकर दोबारा परीक्षा देनी थी. लेकिन परीक्षा में सिर्फ 813 अभ्यर्थी ही शामिल हुए और 750 छात्र परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचे.
चंडीगढ़ परीक्षा केंद्र पर कोई छात्र नहीं पहुंचा
एनटीए ने दोबारा परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मेघालय और चंडीगढ़ में सात परीक्षा केंद्र बनाए थे. चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र पर 2 छात्रों को उपस्थित होना था, लेकिन दोनों गायब है. छत्तीसगढ़ में दो परीक्षा केंद्रों पर 602 छात्रों को उपस्थित होना था, लेकिन 311 अनुपस्थित रहे. सिर्फ 291 छात्रों ने दोबारा परीक्षा दी.
गुजरात में सिर्फ एक छात्र को दोबारा परीक्षा देनी थी और वह छात्र उपस्थित हुआ. हरियाणा में पात्र 494 छात्रों में से 207 अनुपस्थित रहे और 287 ने दोबारा परीक्षा दी. इसी तरह मेघालय में पात्र 464 छात्रों में से 230 अनुपस्थित रहे और 234 ने दोबारा परीक्षा दी.
सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा टेस्ट लेने का दिया था आदेश
मेडिकल में प्रवेश के लिए नीट-यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, लेकिन 1,563 अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स देने को लेकर विवाद हो गया था और यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया. बाद में शीर्ष अदालत ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों को फिर से टेस्ट लेने का आदेश दिया था. अदालत के आदेश के बाद रविवार 23 जून को सात केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई.
वहीं, नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच एनटीए ने रविवार को 17 उम्मीदवारों को परीक्षा से वंचित कर दिया है. सभी 5 मई को बिहार के केंद्रों पर परीक्षा दी थी. इससे पहले एनटीए ने परीक्षा में अनुचित तरीका अपनाने को लेकर 63 उम्मीदवारों पर इस तरह की कार्रवाई की थी. शनिवार को गुजरात के गोधरा से 30 अन्य उम्मीदवारों को भी परीक्षा से वंचित किया गया.
एनटीए की वेबसाइट पूरी तरह सुरक्षित
वहीं, राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार को एक्स पर एक ट्वीट में कहा कि एनटीए की वेबसाइट और उसके सभी वेब पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित हैं. वेबसाइट और पोर्टल के साथ छेड़छाड़ या उन्हें हैक किए जाने की सूचना गलत और भ्रामक है.
यह भी पढ़ें- CBI ने NEET-UG पेपर लीक मामले की जांच अपने हाथ में ली, FIR दर्ज