ETV Bharat / bharat

पेपर लीक विवाद के बीच NEET की काउंसलिंग स्थगित, कांग्रेस ने कहा- 'बायोलॉजिकल शिक्षा मंत्री अपनी...' - NEET UG counselling - NEET UG COUNSELLING

NEET-UG Counselling: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (अंडर ग्रेजुएट) या NEET-UG की काउंसलिंग स्थगित हो गई है. यह फैसला NEET परीक्षा में पेपर लीक समेत अन्य अनियमितताओं के आरोपों के बाद लिया गया है.

NEET UG counselling
NEET-UG की काउंसलिंग स्थगित (सांकेतिक तस्वीर)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 2:00 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (अंडर ग्रेजुएट) या NEET-UG की काउंसलिंग को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. काउंसलिंग आज यानी 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी. यह जानकारी ऐसे में सामने आई आई है जब सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी की काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार कर दिया था.

यह फैसला NEET परीक्षा में पेपर लीक समेत अन्य अनियमितताओं के आरोपों के बाद लिया गया है. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि NEET-UG की काउंसलिंग शनिवार को अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है. फिलहाल काउंसलिंग की नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

Jairam Ramesh
जयराम रमेश का ट्वीट (@JairamRamesh)

जयराम रमेश ने साधा निशाना
इस घोषणा के कुछ ही देर बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया कि उनके नेतृत्व में कई छात्रों का भविष्य खतरे में है.

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "NEET-UG मुद्दा दिन-प्रतिदिन बदतर होता जा रहा है. नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री और उनके बायोलिजक शिक्षा मंत्री अपनी अक्षमता और असंवेदनशीलता का का सबूत पेश कर रहे हैं. हमारे लाखों युवाओं का भविष्य उनके हाथों में पूरी तरह असुरक्षित है."

परीक्षा रद्द करना ठीक नहीं- NTA
इससे पहले 5 जुलाई को कथित कदाचार के कारण NEET-UG 2024 परीक्षा को रद्द करने की बढ़ती मांगों के बीच केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि परीक्षा को रद्द करना ठीक नहीं होगा और यह ईमानदार कैंडिडेट्स को गंभीर रूप से खतरे में डाल देगा.

कब हुई थी नीट की परीक्षा
बता दें इस साल NEET-UG परीक्षा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में MBBS, BDS, आयुष और अन्य संबंधित कोर्स में प्रवेश के लिए 5 मई को आयोजित की थी. परीक्षा 4,750 केंद्रों पर हुई ती और इसमें लगभग 2.4 मिलियन उम्मीदवार शामिल हुए थे.

इसका परिणाम 4 जून को घोषित किया गया था. इस बीच पेपर लीक सहित अनियमितताओं के आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए तथा प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के बीच वाद-विवाद हुआ.

यह भी पढ़ें- 'परीक्षा रद्द करने से लाखों ईमानदार...', NEET-UG 2024 पर सुप्रीम कोर्ट से बोला केंद्र

नई दिल्ली: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (अंडर ग्रेजुएट) या NEET-UG की काउंसलिंग को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. काउंसलिंग आज यानी 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी. यह जानकारी ऐसे में सामने आई आई है जब सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी की काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार कर दिया था.

यह फैसला NEET परीक्षा में पेपर लीक समेत अन्य अनियमितताओं के आरोपों के बाद लिया गया है. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि NEET-UG की काउंसलिंग शनिवार को अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है. फिलहाल काउंसलिंग की नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

Jairam Ramesh
जयराम रमेश का ट्वीट (@JairamRamesh)

जयराम रमेश ने साधा निशाना
इस घोषणा के कुछ ही देर बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया कि उनके नेतृत्व में कई छात्रों का भविष्य खतरे में है.

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "NEET-UG मुद्दा दिन-प्रतिदिन बदतर होता जा रहा है. नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री और उनके बायोलिजक शिक्षा मंत्री अपनी अक्षमता और असंवेदनशीलता का का सबूत पेश कर रहे हैं. हमारे लाखों युवाओं का भविष्य उनके हाथों में पूरी तरह असुरक्षित है."

परीक्षा रद्द करना ठीक नहीं- NTA
इससे पहले 5 जुलाई को कथित कदाचार के कारण NEET-UG 2024 परीक्षा को रद्द करने की बढ़ती मांगों के बीच केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि परीक्षा को रद्द करना ठीक नहीं होगा और यह ईमानदार कैंडिडेट्स को गंभीर रूप से खतरे में डाल देगा.

कब हुई थी नीट की परीक्षा
बता दें इस साल NEET-UG परीक्षा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में MBBS, BDS, आयुष और अन्य संबंधित कोर्स में प्रवेश के लिए 5 मई को आयोजित की थी. परीक्षा 4,750 केंद्रों पर हुई ती और इसमें लगभग 2.4 मिलियन उम्मीदवार शामिल हुए थे.

इसका परिणाम 4 जून को घोषित किया गया था. इस बीच पेपर लीक सहित अनियमितताओं के आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए तथा प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के बीच वाद-विवाद हुआ.

यह भी पढ़ें- 'परीक्षा रद्द करने से लाखों ईमानदार...', NEET-UG 2024 पर सुप्रीम कोर्ट से बोला केंद्र

Last Updated : Jul 6, 2024, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.