कोटा : राजस्थान में मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की 85 प्रतिशत कोटे की काउंसलिंग शुरू हो गई है. इसके लिए 21 अगस्त तक कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस काउंसलिंग के शेड्यूल में कुछ परिवर्तन किया गया है, जिसके तहत अब सभी स्टूडेंट को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए नोडल सेंटर कॉलेज में नहीं जाना पड़ेगा. इसमें मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने बदलाव कर दिया है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के काउंसलिंग एक्सपर्ट परिजात मिश्रा ने बताया कि 29 अगस्त को राजस्थान की काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होगा. इसके पहले सभी कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 17 से 22 अगस्त के बीच नोडल सेंटर में बुलाया गया था, लेकिन इस आदेश को वापस काउंसलिंग बोर्ड ने ले लिया है, जिसके बाद शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है. अब फिजिकल वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सभी कैंडिडेट्स को नहीं जाना होगा. इसके लिए केवल डिफेंस, पैरामिलिट्री, पीडब्ल्यूडी और एनआरआई कैटेगरी के स्टूडेंट्स को ही बुलाया गया है. इन स्टूडेंट्स को 23 अगस्त को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा.
यह रहेगा पूरा काउंसलिंग का शेड्यूल
- 16 अगस्त से काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन शुरू
- 21 अगस्त शाम 4 बजे तक काउंसलिंग की फीस डिपॉजिट
- 21 अगस्त रात 11:55 तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट
- 23 अगस्त को प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स जारी होगी
- 24 से 28 अगस्त तक सिक्योरिटी डिपॉजिट और चॉइस फिलिंग होगी, यह 27 अगस्त शाम 5 बजे ऑटो लॉक हो जाएगी.
- 28 अगस्त को प्रिंटिंग ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म.
- 29 अगस्त को फर्स्ट राउंड एलॉटमेंट इनफॉरमेशन ऑनलाइन जारी होगी.
- 30 अगस्त से 5 सितंबर तक ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर सकेंगे.
- 30 अगस्त से 4 सितंबर तक सीट अलॉटमेंट में सफल कैंडिडेट्सको 1 साल की ट्यूशन फीस जमा करनी होगी.
- 30 अगस्त से 5 सितंबर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रिपोर्टिंग व डॉक्यूमेंट सबमिशन.
- 1 अक्टूबर से ही नया एकेडमिक सेशन शुरू होगा.