ETV Bharat / bharat

NEET PG 2025: 15 जून को आयोजित हो सकती है परीक्षा, 31 जुलाई के पहले MBBS की इंटर्नशिप पूरी करने की सलाह - NEET PG 2025 NOTIFICATION

नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने NEET PG 2025 परीक्षा के संभावित तिथि का ऐलान किया है.

NEET PG 2025
नीट पीजी 2025 (ETV Bharat Symbolic)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Dec 11, 2024, 12:29 PM IST

कोटा : केंद्र सरकार के नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी (NEET PG 2025) की संभावित तिथि का ऐलान किया है. इसके संबंध में उन्होंने एक पत्र सभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल्स और डीन को लिखा है, जिसके तहत 15 जून 2025 को नीट पीजी के एग्जाम की बात कही है. इसके बाद 31 जुलाई 2025 एमबीबीएस फाइनल ईयर के स्टूडेंट की इंटर्नशिप पूरी करवाने की सलाह दी गई है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 10 दिसंबर 2024 को देर रात नेशनल मेडिकल कमिशन ने एक लेटर जारी किया है, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (पीजीएमईबी) के 5 दिसंबर को जारी पत्र का हवाला दिया है. इसके तहत इंटर्नशिप 31 जुलाई 2025 के पहले पूरी करने और 15 जून, 2025 को नीट पीजी की परीक्षा हो सकती है.

पढ़ें. NEET UG 2025 : 10 साल में बढ़ गए 6 गुना कैंडिडेट, इस साल 26 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होने का अनुमान

75000 पीजी सीट पर मिलेगा प्रवेश : देव शर्मा ने बताया कि साल 2024 में 11 अगस्त को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी परीक्षा का आयोजन किया था. इसमें दो शिफ्ट में 2.16 लाख के आसपास कैंडिडेट ने एग्जाम दिया था. साल 2025 में यह संख्या 2.20 लाख के पार जा सकती है. नीट पीजी की साल 2024 में 73000 के आसपास सीट्स थी, जिनमें करीब 4000 के बढ़ोतरी 2023 से हुई थी. ऐसे में साल 2024 से 2025 में भी करीब 2000 के आसपास पीजी सीट्स की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद करीब 75000 सीटों पर कैंडिडेट्स को एडमिशन अगले साल नीट पीजी से मिलेगा.

कोटा : केंद्र सरकार के नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी (NEET PG 2025) की संभावित तिथि का ऐलान किया है. इसके संबंध में उन्होंने एक पत्र सभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल्स और डीन को लिखा है, जिसके तहत 15 जून 2025 को नीट पीजी के एग्जाम की बात कही है. इसके बाद 31 जुलाई 2025 एमबीबीएस फाइनल ईयर के स्टूडेंट की इंटर्नशिप पूरी करवाने की सलाह दी गई है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 10 दिसंबर 2024 को देर रात नेशनल मेडिकल कमिशन ने एक लेटर जारी किया है, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (पीजीएमईबी) के 5 दिसंबर को जारी पत्र का हवाला दिया है. इसके तहत इंटर्नशिप 31 जुलाई 2025 के पहले पूरी करने और 15 जून, 2025 को नीट पीजी की परीक्षा हो सकती है.

पढ़ें. NEET UG 2025 : 10 साल में बढ़ गए 6 गुना कैंडिडेट, इस साल 26 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होने का अनुमान

75000 पीजी सीट पर मिलेगा प्रवेश : देव शर्मा ने बताया कि साल 2024 में 11 अगस्त को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी परीक्षा का आयोजन किया था. इसमें दो शिफ्ट में 2.16 लाख के आसपास कैंडिडेट ने एग्जाम दिया था. साल 2025 में यह संख्या 2.20 लाख के पार जा सकती है. नीट पीजी की साल 2024 में 73000 के आसपास सीट्स थी, जिनमें करीब 4000 के बढ़ोतरी 2023 से हुई थी. ऐसे में साल 2024 से 2025 में भी करीब 2000 के आसपास पीजी सीट्स की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद करीब 75000 सीटों पर कैंडिडेट्स को एडमिशन अगले साल नीट पीजी से मिलेगा.

Last Updated : Dec 11, 2024, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.