रायपुर: नीट परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद से लगातार एनटीए विवादों में है. पूरे देश में छात्र छात्राओं ने नीट परीक्षा के रिजल्ट को लेकर एनटीए यानि की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यह पूरा मामला कोर्ट में भी चल रहा है. इस बीच नीट परीक्षा के विवादों में रहने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोबारा नीट परीक्षा कराने के संबंध में शेड्यूल जारी कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में री नीट एग्जाम: छत्तीसगढ़ में भी दोबारा नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी. एनटीए की सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर साधना पाराशर की तरफ से एनटीए ने ये अधिसूचना जारी की है. सुप्रीम कोर्ट की निर्देश के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी 1563 छात्र छात्राओं का दोबारा नीट एग्जाम लेगा. इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके तहत बालोद और दंतेवाड़ा जिले में दोबारा नीट परीक्षा आयोजित होगी. छत्तीसगढ़ में कुल 602 कैंडिडेट्स दोबारा नीट की परीक्षा
बालोद और दंतेवाड़ा में दोबारा होगी नीट परीक्षा: बालोद और दंतेवाड़ा में दोबारा नीट की परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई है. बालोद में पांच मई को हुए नीट के एग्जाम में गड़बड़ी के आरोप लगे थे. बालोद में नीट परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस सेंटर पर कुल 391 छात्र छात्राओं ने एग्जाम दिया था. प्रश्न पत्र को लेकर बालोद में बवाल हुआ था.
बालोद में दो प्रश्न पत्र को लेकर मचा था बवाल: परीक्षा शुरू होने पर परीक्षार्थियों को दो दो प्रश्न पत्र दे दिए गए. पहले एक प्रश्न पत्र को हल कराया गया. उसके बाद कहा गया कि पहला प्रश्न पत्र गलत दे दिया गया था. उसके बाद दूसरा प्रश्न पत्र 45 मिनट बाद बच्चों को दिया गया और इस संबंध में कहा गया कि उन्हें एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा. इस मामले में बच्चों का आरोप है कि परीक्षा खत्म होने के बाद उन्हें बच्चों को निर्धारित समय नहीं दिया गया और उनसे आंसर शीट ले लिया गया. बालोद जिले में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से शासकीय आदर्श बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षार्थी और उनके परिजनों ने केंद्र पर हंगामा किया और उन लोगों ने इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. यही वजह है कि यहां दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है.
दंतेवाड़ा में क्यों हो रही दोबारा नीट परीक्षा: दंतेवाड़ा के परीक्षा केंद्र में गलत एग्जाम पेपर बांटने का आरोप लगा था. यहां हिंदी माध्यम के स्टूडेंट को अंग्रेजी मीडियम का पेपर दिया गया. यही वजह है कि यहां दोबारा परीक्षा कराया जा रहा है. दोबारा परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स तैयारी में जुटे हुए हैं. 23 जून को यह परीक्षा होगी
दोबारा होने वाले नीट परीक्षा की क्या है टाइमिंग: 23 जून को दोबारा नीट परीक्षा कराए जाएंगे. इस दिन दोपहर दो बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक यह परीक्षा होगी. इस बार परीक्षा को लेकर जारी शेड्यूल में सेंटर को लेकर खास ध्यान रखा गया है. छात्र छात्राओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए परीक्षा केंद्र में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षा के संचालन की जिम्मेदारी और अन्य तथ्यों को गुप्त रखा गया है. परीक्षा केंद्र का सुपरिंटेंडेट और सिटी कॉर्डिनेटर किसे बनाया जाएगा इसके लिए अलग से एक सेपरेट निर्देश जारी होंगे.