पानीपत: भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट नीरज चोपड़ा स्विट्जरलैंड के फ्रेंडशिप एंबेसडर बने हैं. स्विट्जरलैंड ने जंग फ्राउजोक के मशहूर आइस पैलेस में नीरज चोपड़ा की पट्टिका लगाकर सम्मानित किया है. इस जगह की खास बात ये है कि यहां कई और स्टार खिलाड़ियों की पट्टिकाएं लगी हुई हैं. इस लिस्ट में अब भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट नीरज चोपड़ा शामिल हो गए हैं.
स्विट्जरलैंड के फ्रेंडशिप एंबेसडर बने नीरज चोपड़ा: नीरज चोपड़ा की शानदार उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए स्विट्जरलैंड पर्यटन ने एक बयान में कहा कि जंग फ्राउजोक ने स्मारक पट्टिका का अनावरण करने के लिए इस एथलीट का स्वागत किया. जंग फ्राउजोक को यूरोप का शिखर कहा जाता है. नीरज चोपड़ा ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपना एक भाला भी उनको दिया है. इस भाले को पट्टिका के साथ ही रखा गया है.
इन खिलाड़ियों के साथ जुड़ा नीरज चोपड़ा का नाम: अब नीरज चोपड़ा रोजर फेडरर और गोल्फर रोरी मैकलरॉय जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ शामिल हो गए हैं. जिनकी भी आइस पैलेस में ऐसी स्मारक पट्टिकायें हैं. बता दें कि नीरज चोपड़ा ने जब स्विट्जरलैंड दौरे पर थे. तब उन्होंने ओलंपिक संग्रहालय को एक भाला उपहार में दिया था. नीरज चोपड़ा ने पट्टिका के अनावरण पर आभार व्यक्त किया.
इस देश में मुझे जो प्यार और सराहना मिली है, उससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैंने सपने में भी इस शानदार आइस पैलेस में पट्टिका लगाए जाने के बारे में भी नहीं सोचा था, फिर भी मैं यहां हूं. मैं बहुत खुश हूं. ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं यूरोप के शिखर पर खड़ा हूं.- नीरज चोपड़ा, भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट
बता दें कि नीरज चोपड़ा को अब तक 5 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. जिसमें 2018 में अर्जुन अवॉर्ड, 2020 में गणतंत्र दिवस सम्मान, 2021 में विशिष्ट सेवा दल सम्मान, 2033 में परम विशिष्ट सेवा पदक और 2024 में पद्म श्री शामिल हैं. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में एक ही समय पर स्वर्ण पदक जीतने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी हैं.