राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का पेश किया दावा
राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का पेश किया दावा - NDA PM Modi INDIA ALLIANCE RAHUL GANDHI - NDA PM MODI INDIA ALLIANCE RAHUL GANDHI
Published : Jun 7, 2024, 10:57 AM IST
|Updated : Jun 7, 2024, 12:09 PM IST
कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गठबंधन सरकार के मुखिया के रूप में तीसरी बार शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुई बैठक में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें अपना नेता चुना. हम (सेक्युलर) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बैठक में भाग लेने के बाद कहा कि एनडीए के सांसद 7 जून को औपचारिक रूप से मोदी को अपना नेता चुनने के लिए मिलेंगे. फिर गठबंधन के नेता राष्ट्रपति के पास अपना समर्थन पत्र सौंपने जाएंगे. पड़ोसी देशों के नेताओं सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए नई सरकार के 8 जून के बजाय 9 जून को शपथ लेने की संभावना है. एनडीए ने 293 लोकसभा सीटें जीतीं, जबकि भाजपा 240 सीटों पर ही सिमट गई और 272 के बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने में विफल रही. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उत्साहजनक प्रदर्शन की बदौलत विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक ने 232 सीटें हासिल कीं. कांग्रेस ने अपनी सीटों की संख्या बढ़ाकर 99 कर ली है.
LIVE FEED
राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का पेश किया दावा
-
#WATCH | PM Narendra Modi arrives at the Rashtrapati Bhavan in Delhi.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
PM Modi was chosen as the leader of the NDA Parliamentary Party today. pic.twitter.com/WUCX80qAb8
पीएम मोदी ने एनडीए के घटक दलों का किया धन्यवाद
पीएम मोदी ने एनडीए के सभी घटक दलों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों ने उन्हें फिर से एनडीए का नेता चुना है, इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. मोदी ने कहा कि सभी दलों ने मुझ पर विश्वास जताया है, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं और मैं यह भूमिका स्वीकार करता हूं.
-
It is with utmost humility that I accept the responsibility of leading the NDA to yet another term of development-oriented governance. I am grateful to our fellow NDA allies and MPs for their trust in me. pic.twitter.com/rTyl6OhdUo
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2024
एनडीए की बैठक के बाद मोदी ने मुरली मनोहर जोशी से की मुलाकात
एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से की मुलाकात.
-
#WATCH | PM Narendra Modi meets veteran BJP leader Murli Manohar Joshi at the latter's residence, in Delhi pic.twitter.com/7yuTbEZB54
— ANI (@ANI) June 7, 2024
एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात
एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात.
-
#WATCH | PM Narendra Modi meets Bharat Ratna and veteran BJP leader LK Advani at the latter's residence in Delhi. pic.twitter.com/fZtIlOj5yw
— ANI (@ANI) June 7, 2024
एनडीए ने सरकार बनाने का दावा किया पेश
एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने सरकार बनाने का दावा किया पेश.
एनडीए का मतलब: नया भारत, विकसित भारत, आकांक्षी भारत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर मैं एक तरफ एनडीए और भारत के लोगों की आकांक्षाओं और संकल्पों को रखूं, तो मैं कहूंगा - एनडीए: नया भारत, विकसित भारत, आकांक्षी भारत..."
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "...If I keep NDA on one side & the aspirations and resolves of people of India, then I would say - NDA: New India, Developed India, Aspirational India..." pic.twitter.com/jIsS3bvil3
— ANI (@ANI) June 7, 2024
आज के परिदृश्य में देश का भरोसा सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 का जनादेश एक बात को बार-बार पुख्ता कर रहा है कि आज के परिदृश्य में देश का भरोसा सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर है. जब इतना अटूट भरोसा हो तो देश की अपेक्षाएं बढ़ना स्वाभाविक है. मैं इसे अच्छा मानता हूं...मैंने पहले भी कहा था कि हमने जो 10 साल काम किया, वो तो सिर्फ ट्रेलर है. ये सिर्फ चुनावी बयान नहीं था, ये मेरा कमिटमेंट था.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "The mandate of 2024 is strengthening one thing again and again that in today's scenario, the country trusts only NDA. When there is such unbreakable trust, it is natural for the expectations of the country to increase. I consider this… pic.twitter.com/QDlPIEx1Qq
— ANI (@ANI) June 7, 2024
4 तारीख के बाद हमारा व्यवहार हमारी पहचान है : मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम न हारे थे, न हारे हैं लेकिन 4 तारीख के बाद हमारा व्यवहार हमारी पहचान है. जो बताता है कि हम जीत को पचाना जानते हैं. हमारे संस्कार ऐसे हैं कि हम जीत की गोद में उन्माद नहीं पालते और न ही हारे हुए का मजाक उड़ाने के संस्कार हमारे अंदर हैं. हम विजयी की रक्षा करते हैं और पराजित का मजाक उड़ाने की विकृति हमारे अंदर नहीं है. ये हमारे संस्कार हैं. आप किसी भी बच्चे से पूछिए कि लोकसभा चुनाव से पहले किसकी सरकार थी? वो कहेगा एनडीए... फिर उससे पूछिए कि 2024 के बाद किसकी सरकार बनी, तो वो कहेगा एनडीए...पहले भी एनडीए थी, आज भी एनडीए है, और कल भी एनडीए है...10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू पाई...
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "We were neither defeated nor are we defeated. But our behaviour after the 4th shows our identity that we know how to digest victory. Our values are such that we do not develop frenzy in the lap… pic.twitter.com/oIGs5t3Pss
— ANI (@ANI) June 7, 2024
4 जून को नतीजे आ रहे थे, मैंने किसी से पूछा बताओ ईवीएम जिंदा है कि मर गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब 4 जून को नतीजे आ रहे थे, मैं काम में व्यस्त था. बाद में फोन आने लगे. मैंने किसी से पूछा, नंबर ठीक हैं, बताओ ईवीएम जिंदा है कि मर गया. इन लोगों (विपक्ष) ने यह सुनिश्चित करने का फैसला किया था कि लोग भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विश्वास करना बंद कर दें. उन्होंने लगातार ईवीएम का दुरुपयोग किया. मुझे लगा कि वे ईवीएम का जनाजा निकालेंगे. लेकिन 4 जून की शाम तक, उनको ताले लग गए. ईवीएम ने उनको चुप कर दिया. यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है, इसकी निष्पक्षता है... मुझे उम्मीद है कि मुझे 5 साल तक ईवीएम के बारे में सुनने को नहीं मिलेगा. लेकिन जब हम 2029 में जाएंगे, तो शायद वे फिर से ईवीएम के बारे में बात करेंगे... देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर हम 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें, तो हर पैरामीटर से दुनिया मानेगी कि ये एनडीए की महाविजय है. आपने देखा कि दो दिन कैसे बीते, ऐसा लगा जैसे हम हार गए, क्योंकि उन्हें (विपक्ष को) अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे काल्पनिक वादे करने पड़े. अगर गठबंधन के इतिहास में आंकड़े देखें तो ये सबसे मजबूत गठबंधन सरकार है. इस जीत को स्वीकार न करने का प्रयास किया गया.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "I believe that if we look at the results of the 2024 Lok Sabha Elections, from every parameter, the world believes that this is NDA's 'Mahavijay'. You saw how the two days went, it seemed as if we… pic.twitter.com/ePZbfnmNdJ
— ANI (@ANI) June 7, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए संसद में सभी दलों के सभी नेता समान
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए संसद में सभी दलों के सभी नेता समान हैं. जब हम सबका प्रयास की बात करते हैं, तो हमारे लिए सभी समान हो जाते हैं, चाहे वे हमारी पार्टी के हों या नहीं. यही कारण है कि एनडीए गठबंधन पिछले 30 वर्षों में मजबूत रहा है और आगे बढ़ा है.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "...For me, all the leaders of all the parties are equal in the Parliament. When we talk about Sabka Prayaas, for us everyone becomes equal whether they are from our party or not. This is the… pic.twitter.com/8qq5eio6LD
— ANI (@ANI) June 7, 2024
एनडीए भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक जैविक गठबंधन है : मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए राष्ट्र सर्वप्रथम के लिए प्रतिबद्ध समूह है. यह 30 वर्षों की लंबी अवधि के बाद शुरू में ही इकट्ठा हुआ होगा. लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि एनडीए भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक जैविक गठबंधन है और अटल बिहारी वाजपेयी, प्रकाश सिंह बादल, बालासाहेब ठाकरे जैसे महान नेताओं ने जो बीज बोया था, आज भारत के लोगों ने एनडीए के भरोसे को सींचा है और उस बीज को फलदायी बना दिया है. हम सभी के पास ऐसे महान नेताओं की विरासत है और हमें इस पर गर्व है. पिछले 10 वर्षों में हमने एनडीए की उसी विरासत, उन्हीं मूल्यों के साथ आगे बढ़ने और देश को आगे ले जाने का प्रयास किया है.
सरकार चलाने के लिए बहुत अधिक प्रयास है. लोकतंत्र का वही एक सिद्धांत है. लेकिन देश चलाने के लिए सर्वप्रथम बहुत अधिक प्रयास होता है. मैं देश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि उन्होंने हमें सरकार चलाने के लिए जो बहुमत दिया है, वह हमारा प्रयास होगा उन्होंने कहा कि हम आम सहमति बनाने का प्रयास करेंगे और देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. एनडीए ने लगभग तीन दशक पूरे कर लिए हैं, यह कोई साधारण बात नहीं है. मैं कह सकता हूं कि यह सबसे सफल गठबंधन है.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, PM Modi says, "...Sarkar chalaane ke liye bahumat aavashyak hai. Loktantra ka wahi ek siddhant hai. Lekin desh chalane ke liye sarvmat bahut zaroori hota hai. I assure the people of the country that the majority they gave us to run… pic.twitter.com/HPzaA3LkFd
— ANI (@ANI) June 7, 2024
नरेंद्र मोदी ने 10 आदिवासी राज्यों में से 7 में एनडीए की सरकार का किया जिक्र
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में 10 राज्य ऐसे हैं जहां हमारे आदिवासी भाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, एनडीए इन 10 राज्यों में से 7 में सेवा कर रहा है. चाहे वह गोवा हो या पूर्वोत्तर, जहां ईसाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, एनडीए को उन राज्यों में भी सेवा करने का अवसर मिला है.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "...There are 10 states in our country where the number of our tribal brothers is decisively high, NDA is serving in 7 out of these 10 states...Whether it is Goa or Northeast, where the number of… pic.twitter.com/yYy2eWCJny
— ANI (@ANI) June 7, 2024
हमारे बीच विश्वास का पुल मजबूत : मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि सभी ने सर्वसम्मति से मुझे एनडीए का नेता चुना है. आप सभी ने मुझे एक नई जिम्मेदारी दी है और मैं आपका बहुत आभारी हूं. जब मैं 2019 में इस सदन में बोल रहा था, तो आप सभी ने मुझे नेता के रूप में चुना था, तब मैंने एक बात पर जोर दिया था, वह है विश्वास. आज जब आप मुझे यह भूमिका दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि हमारे बीच विश्वास का पुल मजबूत है. यह रिश्ता विश्वास की मजबूत नींव पर है और यही सबसे बड़ी पूंजी है.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "I am very fortunate that all of have unanimously chosen me as the leader of NDA. You all have given me a new responsibility and I am very grateful to you...When I was speaking in this House in… pic.twitter.com/cpzNQnc3B2
— ANI (@ANI) June 7, 2024
भारत के महान लोकतंत्र की ताकत देखिए...22 राज्यों में एनडीए की सरकार: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बहुत कम लोग इस पर चर्चा करते हैं, शायद यह उन्हें सूट नहीं करता हो. लेकिन भारत के महान लोकतंत्र की ताकत देखिए - आज लोगों ने एनडीए को 22 राज्यों में सरकार बनाने और सेवा करने का अवसर दिया है।"
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Very few people discuss this, perhaps it doesn't suit them. But look at the strength of the great democracy of India - today, people have given NDA the opportunity to form a government and serve in 22 states." pic.twitter.com/jB7f6uITST
— ANI (@ANI) June 7, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- लाखों कार्यकर्ताओं को नमन
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस सभाकक्ष में उपस्थित घटक दलों के सभी नेताओं, सभी नवनिर्वाचित सांसदों और हमारे राज्यसभा सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मेरे लिए खुशी की बात है कि आज मुझे इतने बड़े समूह का स्वागत करने का अवसर मिला है. जीत कर आए सभी नेता बधाई के पात्र हैं. जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की है, मैं आज इस केंद्रीय कक्ष से उन्हें नमन करता हूं, उनका वंदन करता हूं.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "I express my heartfelt gratitude to all the leaders of the constituent parties present in this assembly hall, all the newly elected MPs and our Rajya Sabha MPs. It is a matter of happiness for me… pic.twitter.com/yBDoHmDsZF
— ANI (@ANI) June 7, 2024
एनडीए सहयोगी दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को माला पहनाई
एनडीए सहयोगी दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को माला पहनाई. उन्हें भाजपा का नेता, एनडीए संसदीय दल का नेता और लोकसभा का नेता चुना गया है.
-
#WATCH | Delhi: Leaders of NDA allies garland Narendra Modi. He has been elected as Leader of the BJP, Leader of NDA Parliamentary Party and Leader of the Lok Sabha. pic.twitter.com/9omLVvPqm1
— ANI (@ANI) June 7, 2024
नरेन्द्र मोदी लोकसभा के नेता, भाजपा के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए
नरेन्द्र मोदी लोकसभा के नेता, भाजपा के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए.
-
Narendra Modi elected as the Leader of Lok Sabha, Leader of the BJP and Leader of NDA Parliamentary Party. pic.twitter.com/yzeDDGehjE
— ANI (@ANI) June 7, 2024
चिराग पासवान ने इस तरह से जताया पीएम मोदी के प्रति अपना प्यार
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने इस तरह से जताया पीएम मोदी के प्रति अपना प्यार.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and LJP (Ram Vilas) chief Chirag Paswan share a candid moment at the NDA Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/Uy3TLSzuX0
— ANI (@ANI) June 7, 2024
नीतीश कुमार ने कहा- ...अगली बार सब हारेगा. हमको पूरा भरोसा है
एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के सीएम- जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि अगली बार जब आप आए तो कुछ लोग जो इधर उधर जीत गए हैं, अगली बार सब हारेगा. हमको पूरा भरोसा है'.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar says "...'Agli baar jab aap aaiye toh kuch log jo idhar udhar jeet gaya hai, agli baar sab haarega. Humko poora bharosa hai'..." pic.twitter.com/WtZT3KrOGM
— ANI (@ANI) June 7, 2024
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे
एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के सीएम- जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे. यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके (पीएम मोदी) साथ मिलकर काम करेंगे. आप रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें. जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे...हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे..."
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar says "All the pending works of Bihar will be done. It is a very good thing that all of us have come together and we will all work together with you (PM Modi). You will be swearing in as the Prime… pic.twitter.com/GhIjU1r5FJ
— ANI (@ANI) June 7, 2024
नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया
एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar supports the proposal of naming Narendra Modi as the leader of Lok Sabha, Leader of the BJP and NDA Parliamentary Party. pic.twitter.com/3m8dT17pd0
— ANI (@ANI) June 7, 2024
टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा- हमने शानदार बहुमत हासिल किया है
एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने जिस भावना के साथ शुरुआत की उसी से खत्म भी किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया है.
एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने (आंध्र प्रदेश में) एक बहुत ही शक्तिशाली जनसभा को संबोधित किया और इसने बहुत बड़ा अंतर पैदा किया. कई नेता आंध्र प्रदेश आए और उन्होंने रैलियों को संबोधित किया. इससे लोगों को यह विश्वास मिला है कि केंद्र राज्य सरकार के साथ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई पहल की हैं. एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, TDP chief Chandrababu Naidu says "We are congratulating all of us as we have won a wonderful majority. I have seen during the election campaign, for 3 months PM Modi never took any rest. Day and night he has campaigned. He started… pic.twitter.com/opUZJj7mWS
— ANI (@ANI) June 7, 2024
नीतीश और नायडू से मिले पीएम मोदी
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान संविधान सदन (पुरानी संसद) में टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम-जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार से मुलाकात की.
-
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi meets TDP chief N Chandrababu Naidu and Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar at the Samvidhan Sadan (Old Parliament) during the NDA Parliamentary Party meeting.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/WmIlbAKrjc
पीएम मोदी ने भारत के संविधान को अपने माथे से सम्मानपूर्वक स्पर्श किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए आते समय भारत के संविधान को अपने माथे से सम्मानपूर्वक स्पर्श किया. संविधान सदन (पुरानी संसद) के सेंट्रल हॉल से दृश्य।
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi respectfully touches the Constitution of India with his forehead as he arrives for the NDA Parliamentary Party meeting.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
Visuals from the Central Hall of the Samvidhan Sadan (Old Parliament). pic.twitter.com/JU6D9M0Jca
NDA के सांसदों की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे.
-
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament for the NDA Parliamentary Party meeting.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/6cjbsYxtJL
मणिपुर के सीएम बोले- पीएम मोदी भारत को मजबूत बनायेंगे
नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे मणिपुर के सीएम और बीजेपी नेता एन बीरेन सिंह ने कहा कि यह जनता का जनादेश है. पीएम मोदी तीसरी बार पीएम के रूप में शपथ लेंगे और भारत को मजबूत बनाएंगे.
-
Delhi | Manipur CM & BJP leader N Biren Singh says, "This is the public mandate. PM Modi will take oath as PM for the third time and make India stronger." pic.twitter.com/hHjmua3kdE
— ANI (@ANI) June 7, 2024
अजित पवार एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे
नई दिल्ली में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे.
-
#WATCH | Delhi: Maharashtra Deputy CM and NCP chief Ajit Pawar arrives for the NDA Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/gQ1xvlduNu
— ANI (@ANI) June 7, 2024
एनडीए संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे गोवा के सीएम
दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में गोवा के सीएम और भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं गोवा के लोगों की ओर से मोदी जी को बधाई देता हूं.
-
#WATCH | Delhi | At NDA Parliamentary party meeting, Goa CM & BJP leader Pramod Sawant says, " I congratulate Modi ji on behalf of the people of Goa." pic.twitter.com/JZWr0ibDJW
— ANI (@ANI) June 7, 2024
रेल मंत्रालय की मांग पर ये बोली जदयू की सांसद
यह पूछे जाने पर कि क्या नए मंत्रिमंडल में रेल मंत्रालय का प्रभार जेडी(यू) को दिया जाना चाहिए, बिहार के शिवहर से जेडी(यू) की निर्वाचित सांसद लवली आनंद ने कहा कि हां, निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए, ऐसा हमेशा होता रहा है. बिहार को विशेष दर्जा भी मिलना चाहिए.
-
#WATCH | Delhi | On being asked if the Railway ministry portfolio should be given to JD(U) in the new Cabinet, JD(U) MP-elect from Bihar's Sheohar, Lovely Anand says, "Yes, it certainly should be given, it has always happened. Bihar should also get special status." pic.twitter.com/iKeYJ2Zzu6
— ANI (@ANI) June 7, 2024
कार्यवाहक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संविधान सदन पहुंचे
कार्यवाहक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और अन्य एनडीए नेता संविधान सदन (पुरानी संसद) में पहुंचे. एनडीए सांसदों की बैठक शीघ्र ही शुरू होगी.
-
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Bihar CM Nitish Kumar, Maharashtra CM Eknath Shinde, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav and other NDA leaders at Samvidhan Sadan (Old Parliament). Meeting of the NDA MPs to begin shortly.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/nsnYB6bWb1
भुवनेश्वर से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद अपराजिता सारंगी बैठक के लिए संसद पहुंचीं
नई दिल्ली में भुवनेश्वर से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद अपराजिता सारंगी एनडीए संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद पहुंचीं.
-
#WATCH | Delhi: BJP's newly elected MP from Bhubaneswar Aparajita Sarangi reaches the Parliament for the NDA Parliamentary Committee meeting. pic.twitter.com/mwwI08qmho
— ANI (@ANI) June 7, 2024
संविधान सदन (पुरानी संसद) में जुटे एनडीए के सांसद
संविधान सदन (पुरानी संसद) में जुटे एनडीए के सांसद. थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक.
-
#WATCH | NDA MPs meeting to begin shortly.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
Visuals from Samvidhan Sadan (Old Parliament); Source: Sansad TV pic.twitter.com/FwIdg51I1E
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे NDA की बैठक से पहले ये कहा
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज एनडीए सांसदों की बैठक होगी. परसों हुई बैठक में सभी एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी को पार्टी का नेता चुना. पीएम मोदी एनडीए के नेता के तौर पर पहली बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं. यह एक महत्वपूर्ण बैठक है. बहुत जल्द पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. हमें खुशी है कि देश की जनता ने विपक्ष को नकार दिया है. हमारे गठबंधन के सभी दल पीएम मोदी के साथ खड़े थे और हम आगे भी खड़े रहेंगे.
-
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde says "NDA MP meeting will take place today. At the meeting the day before yesterday, all the NDA leaders chose PM Modi as the leader of the party. PM Modi is going to chair the first meeting as the leader of NDA. This is an important meeting.… pic.twitter.com/goNRB4FPMQ
— ANI (@ANI) June 7, 2024
एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम
नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय. उन्होंने कहा कि देश के मतदाताओं का आभार और बधाई. एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है.
-
#WATCH | Delhi: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai arrives for the NDA Parliamentary Party meeting.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
He says, "Gratitude and congratulations to the voters of the country...NDA is forming a government for the third consecutive time." pic.twitter.com/JZOWa5Owj8
चिराग पासवान को लोजपा (रामविलास) संसदीय दल का नेता चुना गया, अग्निपथ योजना पर यह बोले
दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को लोजपा (रामविलास) संसदीय दल का नेता चुना गया. एनडीए की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री को नेता (एनडीए संसदीय दल का) चुनने की औपचारिकता मात्र है. हमने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. उनके नेतृत्व में हम यह क्षमता रखते हैं कि एनडीए लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रहा है. एनडीए के सभी सांसद एकत्र होंगे और यह औपचारिकता पूरी की जाएगी. एनडीए जल्द ही सरकार बनाने जा रहा है और प्रधानमंत्री तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. सरकार उतनी ही मजबूत होगी जितनी पिछले 10 सालों में रही है..."
अपनी पार्टी की ओर से मांगों की खबरों के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इन अफवाहों का खंडन करता हूं. एलजेपी पूरी तरह से अपने नेता नरेंद्र मोदी के प्रति समर्पित है. इसमें कोई संदेह नहीं है. परसों हुई एनडीए की बैठक में एलजेपी ने बिना किसी शर्त के पीएम मोदी के नेतृत्व को समर्थन दिया है. इसलिए पार्टी की कोई मांग नहीं है. मैं एनडीए की ओर से कह सकता हूं कि उस दिन किसी भी पार्टी ने कोई मांग नहीं रखी. सभी ने बिना शर्त समर्थन दिया है. आज एनडीए संभवतः पीएम मोदी के नेतृत्व को समर्थन पत्र राष्ट्रपति को सौंप देगा.
अग्निपथ योजना पर जेडी(यू) के रुख पर उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता हमें प्रधानमंत्री ने दी है कि हम गठबंधन में किसी भी मुद्दे पर खुलकर चर्चा कर सकते हैं. यह अच्छी बात है कि मेरे प्रधानमंत्री हमेशा सुझाव सुनने के लिए तैयार रहते हैं. हमने पिछले 10 सालों में इसका अनुभव किया है. इसलिए, अगर किसी सहयोगी पार्टी को लगता है कि हमें किसी योजना की समीक्षा करने की जरूरत है, तो मुझे लगता है कि गठबंधन के भीतर इस बात पर सहमति है कि ऐसा किया जाएगा. अभी तक, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस योजना के लागू होने से कितने युवाओं को फायदा हुआ है. एक बार जब यह सारी जानकारी आधिकारिक तौर पर हमारे पास आ जाएगी, तो गठबंधन में ये सारे फैसले लिए जाएंगे. अभी, प्राथमिकता सरकार बनाने की है.
-
#WATCH | Delhi: Lok Janshakti Party (Ram Vilas) chief Chirag Paswan elected as the LJP (Ram Vilas) Parliamentary Party leader.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
On the NDA meeting, he says, "This is just a formality to choose the PM as the leader (of NDA Parliamentary Party). We contested the election under his… pic.twitter.com/CBTuJZGJDi
कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गठबंधन सरकार के मुखिया के रूप में तीसरी बार शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुई बैठक में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें अपना नेता चुना. हम (सेक्युलर) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बैठक में भाग लेने के बाद कहा कि एनडीए के सांसद 7 जून को औपचारिक रूप से मोदी को अपना नेता चुनने के लिए मिलेंगे. फिर गठबंधन के नेता राष्ट्रपति के पास अपना समर्थन पत्र सौंपने जाएंगे. पड़ोसी देशों के नेताओं सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए नई सरकार के 8 जून के बजाय 9 जून को शपथ लेने की संभावना है. एनडीए ने 293 लोकसभा सीटें जीतीं, जबकि भाजपा 240 सीटों पर ही सिमट गई और 272 के बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने में विफल रही. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उत्साहजनक प्रदर्शन की बदौलत विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक ने 232 सीटें हासिल कीं. कांग्रेस ने अपनी सीटों की संख्या बढ़ाकर 99 कर ली है.
LIVE FEED
राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का पेश किया दावा
राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का पेश किया दावा
-
#WATCH | PM Narendra Modi arrives at the Rashtrapati Bhavan in Delhi.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
PM Modi was chosen as the leader of the NDA Parliamentary Party today. pic.twitter.com/WUCX80qAb8
पीएम मोदी ने एनडीए के घटक दलों का किया धन्यवाद
पीएम मोदी ने एनडीए के सभी घटक दलों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों ने उन्हें फिर से एनडीए का नेता चुना है, इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. मोदी ने कहा कि सभी दलों ने मुझ पर विश्वास जताया है, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं और मैं यह भूमिका स्वीकार करता हूं.
-
It is with utmost humility that I accept the responsibility of leading the NDA to yet another term of development-oriented governance. I am grateful to our fellow NDA allies and MPs for their trust in me. pic.twitter.com/rTyl6OhdUo
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2024
एनडीए की बैठक के बाद मोदी ने मुरली मनोहर जोशी से की मुलाकात
एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से की मुलाकात.
-
#WATCH | PM Narendra Modi meets veteran BJP leader Murli Manohar Joshi at the latter's residence, in Delhi pic.twitter.com/7yuTbEZB54
— ANI (@ANI) June 7, 2024
एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात
एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात.
-
#WATCH | PM Narendra Modi meets Bharat Ratna and veteran BJP leader LK Advani at the latter's residence in Delhi. pic.twitter.com/fZtIlOj5yw
— ANI (@ANI) June 7, 2024
एनडीए ने सरकार बनाने का दावा किया पेश
एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने सरकार बनाने का दावा किया पेश.
एनडीए का मतलब: नया भारत, विकसित भारत, आकांक्षी भारत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर मैं एक तरफ एनडीए और भारत के लोगों की आकांक्षाओं और संकल्पों को रखूं, तो मैं कहूंगा - एनडीए: नया भारत, विकसित भारत, आकांक्षी भारत..."
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "...If I keep NDA on one side & the aspirations and resolves of people of India, then I would say - NDA: New India, Developed India, Aspirational India..." pic.twitter.com/jIsS3bvil3
— ANI (@ANI) June 7, 2024
आज के परिदृश्य में देश का भरोसा सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 का जनादेश एक बात को बार-बार पुख्ता कर रहा है कि आज के परिदृश्य में देश का भरोसा सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर है. जब इतना अटूट भरोसा हो तो देश की अपेक्षाएं बढ़ना स्वाभाविक है. मैं इसे अच्छा मानता हूं...मैंने पहले भी कहा था कि हमने जो 10 साल काम किया, वो तो सिर्फ ट्रेलर है. ये सिर्फ चुनावी बयान नहीं था, ये मेरा कमिटमेंट था.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "The mandate of 2024 is strengthening one thing again and again that in today's scenario, the country trusts only NDA. When there is such unbreakable trust, it is natural for the expectations of the country to increase. I consider this… pic.twitter.com/QDlPIEx1Qq
— ANI (@ANI) June 7, 2024
4 तारीख के बाद हमारा व्यवहार हमारी पहचान है : मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम न हारे थे, न हारे हैं लेकिन 4 तारीख के बाद हमारा व्यवहार हमारी पहचान है. जो बताता है कि हम जीत को पचाना जानते हैं. हमारे संस्कार ऐसे हैं कि हम जीत की गोद में उन्माद नहीं पालते और न ही हारे हुए का मजाक उड़ाने के संस्कार हमारे अंदर हैं. हम विजयी की रक्षा करते हैं और पराजित का मजाक उड़ाने की विकृति हमारे अंदर नहीं है. ये हमारे संस्कार हैं. आप किसी भी बच्चे से पूछिए कि लोकसभा चुनाव से पहले किसकी सरकार थी? वो कहेगा एनडीए... फिर उससे पूछिए कि 2024 के बाद किसकी सरकार बनी, तो वो कहेगा एनडीए...पहले भी एनडीए थी, आज भी एनडीए है, और कल भी एनडीए है...10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू पाई...
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "We were neither defeated nor are we defeated. But our behaviour after the 4th shows our identity that we know how to digest victory. Our values are such that we do not develop frenzy in the lap… pic.twitter.com/oIGs5t3Pss
— ANI (@ANI) June 7, 2024
4 जून को नतीजे आ रहे थे, मैंने किसी से पूछा बताओ ईवीएम जिंदा है कि मर गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब 4 जून को नतीजे आ रहे थे, मैं काम में व्यस्त था. बाद में फोन आने लगे. मैंने किसी से पूछा, नंबर ठीक हैं, बताओ ईवीएम जिंदा है कि मर गया. इन लोगों (विपक्ष) ने यह सुनिश्चित करने का फैसला किया था कि लोग भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विश्वास करना बंद कर दें. उन्होंने लगातार ईवीएम का दुरुपयोग किया. मुझे लगा कि वे ईवीएम का जनाजा निकालेंगे. लेकिन 4 जून की शाम तक, उनको ताले लग गए. ईवीएम ने उनको चुप कर दिया. यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है, इसकी निष्पक्षता है... मुझे उम्मीद है कि मुझे 5 साल तक ईवीएम के बारे में सुनने को नहीं मिलेगा. लेकिन जब हम 2029 में जाएंगे, तो शायद वे फिर से ईवीएम के बारे में बात करेंगे... देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर हम 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें, तो हर पैरामीटर से दुनिया मानेगी कि ये एनडीए की महाविजय है. आपने देखा कि दो दिन कैसे बीते, ऐसा लगा जैसे हम हार गए, क्योंकि उन्हें (विपक्ष को) अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे काल्पनिक वादे करने पड़े. अगर गठबंधन के इतिहास में आंकड़े देखें तो ये सबसे मजबूत गठबंधन सरकार है. इस जीत को स्वीकार न करने का प्रयास किया गया.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "I believe that if we look at the results of the 2024 Lok Sabha Elections, from every parameter, the world believes that this is NDA's 'Mahavijay'. You saw how the two days went, it seemed as if we… pic.twitter.com/ePZbfnmNdJ
— ANI (@ANI) June 7, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए संसद में सभी दलों के सभी नेता समान
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए संसद में सभी दलों के सभी नेता समान हैं. जब हम सबका प्रयास की बात करते हैं, तो हमारे लिए सभी समान हो जाते हैं, चाहे वे हमारी पार्टी के हों या नहीं. यही कारण है कि एनडीए गठबंधन पिछले 30 वर्षों में मजबूत रहा है और आगे बढ़ा है.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "...For me, all the leaders of all the parties are equal in the Parliament. When we talk about Sabka Prayaas, for us everyone becomes equal whether they are from our party or not. This is the… pic.twitter.com/8qq5eio6LD
— ANI (@ANI) June 7, 2024
एनडीए भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक जैविक गठबंधन है : मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए राष्ट्र सर्वप्रथम के लिए प्रतिबद्ध समूह है. यह 30 वर्षों की लंबी अवधि के बाद शुरू में ही इकट्ठा हुआ होगा. लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि एनडीए भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक जैविक गठबंधन है और अटल बिहारी वाजपेयी, प्रकाश सिंह बादल, बालासाहेब ठाकरे जैसे महान नेताओं ने जो बीज बोया था, आज भारत के लोगों ने एनडीए के भरोसे को सींचा है और उस बीज को फलदायी बना दिया है. हम सभी के पास ऐसे महान नेताओं की विरासत है और हमें इस पर गर्व है. पिछले 10 वर्षों में हमने एनडीए की उसी विरासत, उन्हीं मूल्यों के साथ आगे बढ़ने और देश को आगे ले जाने का प्रयास किया है.
सरकार चलाने के लिए बहुत अधिक प्रयास है. लोकतंत्र का वही एक सिद्धांत है. लेकिन देश चलाने के लिए सर्वप्रथम बहुत अधिक प्रयास होता है. मैं देश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि उन्होंने हमें सरकार चलाने के लिए जो बहुमत दिया है, वह हमारा प्रयास होगा उन्होंने कहा कि हम आम सहमति बनाने का प्रयास करेंगे और देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. एनडीए ने लगभग तीन दशक पूरे कर लिए हैं, यह कोई साधारण बात नहीं है. मैं कह सकता हूं कि यह सबसे सफल गठबंधन है.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, PM Modi says, "...Sarkar chalaane ke liye bahumat aavashyak hai. Loktantra ka wahi ek siddhant hai. Lekin desh chalane ke liye sarvmat bahut zaroori hota hai. I assure the people of the country that the majority they gave us to run… pic.twitter.com/HPzaA3LkFd
— ANI (@ANI) June 7, 2024
नरेंद्र मोदी ने 10 आदिवासी राज्यों में से 7 में एनडीए की सरकार का किया जिक्र
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में 10 राज्य ऐसे हैं जहां हमारे आदिवासी भाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, एनडीए इन 10 राज्यों में से 7 में सेवा कर रहा है. चाहे वह गोवा हो या पूर्वोत्तर, जहां ईसाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, एनडीए को उन राज्यों में भी सेवा करने का अवसर मिला है.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "...There are 10 states in our country where the number of our tribal brothers is decisively high, NDA is serving in 7 out of these 10 states...Whether it is Goa or Northeast, where the number of… pic.twitter.com/yYy2eWCJny
— ANI (@ANI) June 7, 2024
हमारे बीच विश्वास का पुल मजबूत : मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि सभी ने सर्वसम्मति से मुझे एनडीए का नेता चुना है. आप सभी ने मुझे एक नई जिम्मेदारी दी है और मैं आपका बहुत आभारी हूं. जब मैं 2019 में इस सदन में बोल रहा था, तो आप सभी ने मुझे नेता के रूप में चुना था, तब मैंने एक बात पर जोर दिया था, वह है विश्वास. आज जब आप मुझे यह भूमिका दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि हमारे बीच विश्वास का पुल मजबूत है. यह रिश्ता विश्वास की मजबूत नींव पर है और यही सबसे बड़ी पूंजी है.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "I am very fortunate that all of have unanimously chosen me as the leader of NDA. You all have given me a new responsibility and I am very grateful to you...When I was speaking in this House in… pic.twitter.com/cpzNQnc3B2
— ANI (@ANI) June 7, 2024
भारत के महान लोकतंत्र की ताकत देखिए...22 राज्यों में एनडीए की सरकार: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बहुत कम लोग इस पर चर्चा करते हैं, शायद यह उन्हें सूट नहीं करता हो. लेकिन भारत के महान लोकतंत्र की ताकत देखिए - आज लोगों ने एनडीए को 22 राज्यों में सरकार बनाने और सेवा करने का अवसर दिया है।"
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Very few people discuss this, perhaps it doesn't suit them. But look at the strength of the great democracy of India - today, people have given NDA the opportunity to form a government and serve in 22 states." pic.twitter.com/jB7f6uITST
— ANI (@ANI) June 7, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- लाखों कार्यकर्ताओं को नमन
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस सभाकक्ष में उपस्थित घटक दलों के सभी नेताओं, सभी नवनिर्वाचित सांसदों और हमारे राज्यसभा सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मेरे लिए खुशी की बात है कि आज मुझे इतने बड़े समूह का स्वागत करने का अवसर मिला है. जीत कर आए सभी नेता बधाई के पात्र हैं. जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की है, मैं आज इस केंद्रीय कक्ष से उन्हें नमन करता हूं, उनका वंदन करता हूं.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "I express my heartfelt gratitude to all the leaders of the constituent parties present in this assembly hall, all the newly elected MPs and our Rajya Sabha MPs. It is a matter of happiness for me… pic.twitter.com/yBDoHmDsZF
— ANI (@ANI) June 7, 2024
एनडीए सहयोगी दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को माला पहनाई
एनडीए सहयोगी दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को माला पहनाई. उन्हें भाजपा का नेता, एनडीए संसदीय दल का नेता और लोकसभा का नेता चुना गया है.
-
#WATCH | Delhi: Leaders of NDA allies garland Narendra Modi. He has been elected as Leader of the BJP, Leader of NDA Parliamentary Party and Leader of the Lok Sabha. pic.twitter.com/9omLVvPqm1
— ANI (@ANI) June 7, 2024
नरेन्द्र मोदी लोकसभा के नेता, भाजपा के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए
नरेन्द्र मोदी लोकसभा के नेता, भाजपा के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए.
-
Narendra Modi elected as the Leader of Lok Sabha, Leader of the BJP and Leader of NDA Parliamentary Party. pic.twitter.com/yzeDDGehjE
— ANI (@ANI) June 7, 2024
चिराग पासवान ने इस तरह से जताया पीएम मोदी के प्रति अपना प्यार
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने इस तरह से जताया पीएम मोदी के प्रति अपना प्यार.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and LJP (Ram Vilas) chief Chirag Paswan share a candid moment at the NDA Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/Uy3TLSzuX0
— ANI (@ANI) June 7, 2024
नीतीश कुमार ने कहा- ...अगली बार सब हारेगा. हमको पूरा भरोसा है
एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के सीएम- जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि अगली बार जब आप आए तो कुछ लोग जो इधर उधर जीत गए हैं, अगली बार सब हारेगा. हमको पूरा भरोसा है'.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar says "...'Agli baar jab aap aaiye toh kuch log jo idhar udhar jeet gaya hai, agli baar sab haarega. Humko poora bharosa hai'..." pic.twitter.com/WtZT3KrOGM
— ANI (@ANI) June 7, 2024
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे
एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के सीएम- जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे. यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके (पीएम मोदी) साथ मिलकर काम करेंगे. आप रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें. जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे...हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे..."
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar says "All the pending works of Bihar will be done. It is a very good thing that all of us have come together and we will all work together with you (PM Modi). You will be swearing in as the Prime… pic.twitter.com/GhIjU1r5FJ
— ANI (@ANI) June 7, 2024
नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया
एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar supports the proposal of naming Narendra Modi as the leader of Lok Sabha, Leader of the BJP and NDA Parliamentary Party. pic.twitter.com/3m8dT17pd0
— ANI (@ANI) June 7, 2024
टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा- हमने शानदार बहुमत हासिल किया है
एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने जिस भावना के साथ शुरुआत की उसी से खत्म भी किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया है.
एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने (आंध्र प्रदेश में) एक बहुत ही शक्तिशाली जनसभा को संबोधित किया और इसने बहुत बड़ा अंतर पैदा किया. कई नेता आंध्र प्रदेश आए और उन्होंने रैलियों को संबोधित किया. इससे लोगों को यह विश्वास मिला है कि केंद्र राज्य सरकार के साथ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई पहल की हैं. एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा.
-
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, TDP chief Chandrababu Naidu says "We are congratulating all of us as we have won a wonderful majority. I have seen during the election campaign, for 3 months PM Modi never took any rest. Day and night he has campaigned. He started… pic.twitter.com/opUZJj7mWS
— ANI (@ANI) June 7, 2024
नीतीश और नायडू से मिले पीएम मोदी
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान संविधान सदन (पुरानी संसद) में टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम-जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार से मुलाकात की.
-
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi meets TDP chief N Chandrababu Naidu and Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar at the Samvidhan Sadan (Old Parliament) during the NDA Parliamentary Party meeting.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/WmIlbAKrjc
पीएम मोदी ने भारत के संविधान को अपने माथे से सम्मानपूर्वक स्पर्श किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए आते समय भारत के संविधान को अपने माथे से सम्मानपूर्वक स्पर्श किया. संविधान सदन (पुरानी संसद) के सेंट्रल हॉल से दृश्य।
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi respectfully touches the Constitution of India with his forehead as he arrives for the NDA Parliamentary Party meeting.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
Visuals from the Central Hall of the Samvidhan Sadan (Old Parliament). pic.twitter.com/JU6D9M0Jca
NDA के सांसदों की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे.
-
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament for the NDA Parliamentary Party meeting.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/6cjbsYxtJL
मणिपुर के सीएम बोले- पीएम मोदी भारत को मजबूत बनायेंगे
नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे मणिपुर के सीएम और बीजेपी नेता एन बीरेन सिंह ने कहा कि यह जनता का जनादेश है. पीएम मोदी तीसरी बार पीएम के रूप में शपथ लेंगे और भारत को मजबूत बनाएंगे.
-
Delhi | Manipur CM & BJP leader N Biren Singh says, "This is the public mandate. PM Modi will take oath as PM for the third time and make India stronger." pic.twitter.com/hHjmua3kdE
— ANI (@ANI) June 7, 2024
अजित पवार एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे
नई दिल्ली में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे.
-
#WATCH | Delhi: Maharashtra Deputy CM and NCP chief Ajit Pawar arrives for the NDA Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/gQ1xvlduNu
— ANI (@ANI) June 7, 2024
एनडीए संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे गोवा के सीएम
दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में गोवा के सीएम और भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं गोवा के लोगों की ओर से मोदी जी को बधाई देता हूं.
-
#WATCH | Delhi | At NDA Parliamentary party meeting, Goa CM & BJP leader Pramod Sawant says, " I congratulate Modi ji on behalf of the people of Goa." pic.twitter.com/JZWr0ibDJW
— ANI (@ANI) June 7, 2024
रेल मंत्रालय की मांग पर ये बोली जदयू की सांसद
यह पूछे जाने पर कि क्या नए मंत्रिमंडल में रेल मंत्रालय का प्रभार जेडी(यू) को दिया जाना चाहिए, बिहार के शिवहर से जेडी(यू) की निर्वाचित सांसद लवली आनंद ने कहा कि हां, निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए, ऐसा हमेशा होता रहा है. बिहार को विशेष दर्जा भी मिलना चाहिए.
-
#WATCH | Delhi | On being asked if the Railway ministry portfolio should be given to JD(U) in the new Cabinet, JD(U) MP-elect from Bihar's Sheohar, Lovely Anand says, "Yes, it certainly should be given, it has always happened. Bihar should also get special status." pic.twitter.com/iKeYJ2Zzu6
— ANI (@ANI) June 7, 2024
कार्यवाहक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संविधान सदन पहुंचे
कार्यवाहक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और अन्य एनडीए नेता संविधान सदन (पुरानी संसद) में पहुंचे. एनडीए सांसदों की बैठक शीघ्र ही शुरू होगी.
-
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Bihar CM Nitish Kumar, Maharashtra CM Eknath Shinde, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav and other NDA leaders at Samvidhan Sadan (Old Parliament). Meeting of the NDA MPs to begin shortly.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/nsnYB6bWb1
भुवनेश्वर से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद अपराजिता सारंगी बैठक के लिए संसद पहुंचीं
नई दिल्ली में भुवनेश्वर से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद अपराजिता सारंगी एनडीए संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद पहुंचीं.
-
#WATCH | Delhi: BJP's newly elected MP from Bhubaneswar Aparajita Sarangi reaches the Parliament for the NDA Parliamentary Committee meeting. pic.twitter.com/mwwI08qmho
— ANI (@ANI) June 7, 2024
संविधान सदन (पुरानी संसद) में जुटे एनडीए के सांसद
संविधान सदन (पुरानी संसद) में जुटे एनडीए के सांसद. थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक.
-
#WATCH | NDA MPs meeting to begin shortly.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
Visuals from Samvidhan Sadan (Old Parliament); Source: Sansad TV pic.twitter.com/FwIdg51I1E
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे NDA की बैठक से पहले ये कहा
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज एनडीए सांसदों की बैठक होगी. परसों हुई बैठक में सभी एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी को पार्टी का नेता चुना. पीएम मोदी एनडीए के नेता के तौर पर पहली बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं. यह एक महत्वपूर्ण बैठक है. बहुत जल्द पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. हमें खुशी है कि देश की जनता ने विपक्ष को नकार दिया है. हमारे गठबंधन के सभी दल पीएम मोदी के साथ खड़े थे और हम आगे भी खड़े रहेंगे.
-
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde says "NDA MP meeting will take place today. At the meeting the day before yesterday, all the NDA leaders chose PM Modi as the leader of the party. PM Modi is going to chair the first meeting as the leader of NDA. This is an important meeting.… pic.twitter.com/goNRB4FPMQ
— ANI (@ANI) June 7, 2024
एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम
नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय. उन्होंने कहा कि देश के मतदाताओं का आभार और बधाई. एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है.
-
#WATCH | Delhi: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai arrives for the NDA Parliamentary Party meeting.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
He says, "Gratitude and congratulations to the voters of the country...NDA is forming a government for the third consecutive time." pic.twitter.com/JZOWa5Owj8
चिराग पासवान को लोजपा (रामविलास) संसदीय दल का नेता चुना गया, अग्निपथ योजना पर यह बोले
दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को लोजपा (रामविलास) संसदीय दल का नेता चुना गया. एनडीए की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री को नेता (एनडीए संसदीय दल का) चुनने की औपचारिकता मात्र है. हमने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. उनके नेतृत्व में हम यह क्षमता रखते हैं कि एनडीए लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रहा है. एनडीए के सभी सांसद एकत्र होंगे और यह औपचारिकता पूरी की जाएगी. एनडीए जल्द ही सरकार बनाने जा रहा है और प्रधानमंत्री तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. सरकार उतनी ही मजबूत होगी जितनी पिछले 10 सालों में रही है..."
अपनी पार्टी की ओर से मांगों की खबरों के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इन अफवाहों का खंडन करता हूं. एलजेपी पूरी तरह से अपने नेता नरेंद्र मोदी के प्रति समर्पित है. इसमें कोई संदेह नहीं है. परसों हुई एनडीए की बैठक में एलजेपी ने बिना किसी शर्त के पीएम मोदी के नेतृत्व को समर्थन दिया है. इसलिए पार्टी की कोई मांग नहीं है. मैं एनडीए की ओर से कह सकता हूं कि उस दिन किसी भी पार्टी ने कोई मांग नहीं रखी. सभी ने बिना शर्त समर्थन दिया है. आज एनडीए संभवतः पीएम मोदी के नेतृत्व को समर्थन पत्र राष्ट्रपति को सौंप देगा.
अग्निपथ योजना पर जेडी(यू) के रुख पर उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता हमें प्रधानमंत्री ने दी है कि हम गठबंधन में किसी भी मुद्दे पर खुलकर चर्चा कर सकते हैं. यह अच्छी बात है कि मेरे प्रधानमंत्री हमेशा सुझाव सुनने के लिए तैयार रहते हैं. हमने पिछले 10 सालों में इसका अनुभव किया है. इसलिए, अगर किसी सहयोगी पार्टी को लगता है कि हमें किसी योजना की समीक्षा करने की जरूरत है, तो मुझे लगता है कि गठबंधन के भीतर इस बात पर सहमति है कि ऐसा किया जाएगा. अभी तक, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस योजना के लागू होने से कितने युवाओं को फायदा हुआ है. एक बार जब यह सारी जानकारी आधिकारिक तौर पर हमारे पास आ जाएगी, तो गठबंधन में ये सारे फैसले लिए जाएंगे. अभी, प्राथमिकता सरकार बनाने की है.
-
#WATCH | Delhi: Lok Janshakti Party (Ram Vilas) chief Chirag Paswan elected as the LJP (Ram Vilas) Parliamentary Party leader.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
On the NDA meeting, he says, "This is just a formality to choose the PM as the leader (of NDA Parliamentary Party). We contested the election under his… pic.twitter.com/CBTuJZGJDi