ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का पेश किया दावा - NDA PM Modi INDIA ALLIANCE RAHUL GANDHI

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 7, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Jun 7, 2024, 12:09 PM IST

NDA PM MODI INDIA ALLIANCE RAHUL GANDH
5 जून, 2024 को नई दिल्ली में एनडीए की बैठक के दौरान प्रमुख सहयोगी टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी. (IANS)

कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गठबंधन सरकार के मुखिया के रूप में तीसरी बार शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुई बैठक में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें अपना नेता चुना. हम (सेक्युलर) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बैठक में भाग लेने के बाद कहा कि एनडीए के सांसद 7 जून को औपचारिक रूप से मोदी को अपना नेता चुनने के लिए मिलेंगे. फिर गठबंधन के नेता राष्ट्रपति के पास अपना समर्थन पत्र सौंपने जाएंगे. पड़ोसी देशों के नेताओं सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए नई सरकार के 8 जून के बजाय 9 जून को शपथ लेने की संभावना है. एनडीए ने 293 लोकसभा सीटें जीतीं, जबकि भाजपा 240 सीटों पर ही सिमट गई और 272 के बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने में विफल रही. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उत्साहजनक प्रदर्शन की बदौलत विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक ने 232 सीटें हासिल कीं. कांग्रेस ने अपनी सीटों की संख्या बढ़ाकर 99 कर ली है.

LIVE FEED

6:17 PM, 7 Jun 2024 (IST)

राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का पेश किया दावा

राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का पेश किया दावा

5:16 PM, 7 Jun 2024 (IST)

पीएम मोदी ने एनडीए के घटक दलों का किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने एनडीए के सभी घटक दलों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों ने उन्हें फिर से एनडीए का नेता चुना है, इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. मोदी ने कहा कि सभी दलों ने मुझ पर विश्वास जताया है, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं और मैं यह भूमिका स्वीकार करता हूं.

3:11 PM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए की बैठक के बाद मोदी ने मुरली मनोहर जोशी से की मुलाकात

एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से की मुलाकात.

3:10 PM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात

एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात.

3:05 PM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने सरकार बनाने का दावा किया पेश.

1:59 PM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए का मतलब: नया भारत, विकसित भारत, आकांक्षी भारत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर मैं एक तरफ एनडीए और भारत के लोगों की आकांक्षाओं और संकल्पों को रखूं, तो मैं कहूंगा - एनडीए: नया भारत, विकसित भारत, आकांक्षी भारत..."

1:57 PM, 7 Jun 2024 (IST)

आज के परिदृश्य में देश का भरोसा सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 का जनादेश एक बात को बार-बार पुख्ता कर रहा है कि आज के परिदृश्य में देश का भरोसा सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर है. जब इतना अटूट भरोसा हो तो देश की अपेक्षाएं बढ़ना स्वाभाविक है. मैं इसे अच्छा मानता हूं...मैंने पहले भी कहा था कि हमने जो 10 साल काम किया, वो तो सिर्फ ट्रेलर है. ये सिर्फ चुनावी बयान नहीं था, ये मेरा कमिटमेंट था.

1:52 PM, 7 Jun 2024 (IST)

4 तारीख के बाद हमारा व्यवहार हमारी पहचान है : मोदी

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम न हारे थे, न हारे हैं लेकिन 4 तारीख के बाद हमारा व्यवहार हमारी पहचान है. जो बताता है कि हम जीत को पचाना जानते हैं. हमारे संस्कार ऐसे हैं कि हम जीत की गोद में उन्माद नहीं पालते और न ही हारे हुए का मजाक उड़ाने के संस्कार हमारे अंदर हैं. हम विजयी की रक्षा करते हैं और पराजित का मजाक उड़ाने की विकृति हमारे अंदर नहीं है. ये हमारे संस्कार हैं. आप किसी भी बच्चे से पूछिए कि लोकसभा चुनाव से पहले किसकी सरकार थी? वो कहेगा एनडीए... फिर उससे पूछिए कि 2024 के बाद किसकी सरकार बनी, तो वो कहेगा एनडीए...पहले भी एनडीए थी, आज भी एनडीए है, और कल भी एनडीए है...10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू पाई...

1:44 PM, 7 Jun 2024 (IST)

4 जून को नतीजे आ रहे थे, मैंने किसी से पूछा बताओ ईवीएम जिंदा है कि मर गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब 4 जून को नतीजे आ रहे थे, मैं काम में व्यस्त था. बाद में फोन आने लगे. मैंने किसी से पूछा, नंबर ठीक हैं, बताओ ईवीएम जिंदा है कि मर गया. इन लोगों (विपक्ष) ने यह सुनिश्चित करने का फैसला किया था कि लोग भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विश्वास करना बंद कर दें. उन्होंने लगातार ईवीएम का दुरुपयोग किया. मुझे लगा कि वे ईवीएम का जनाजा निकालेंगे. लेकिन 4 जून की शाम तक, उनको ताले लग गए. ईवीएम ने उनको चुप कर दिया. यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है, इसकी निष्पक्षता है... मुझे उम्मीद है कि मुझे 5 साल तक ईवीएम के बारे में सुनने को नहीं मिलेगा. लेकिन जब हम 2029 में जाएंगे, तो शायद वे फिर से ईवीएम के बारे में बात करेंगे... देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि अगर हम 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें, तो हर पैरामीटर से दुनिया मानेगी कि ये एनडीए की महाविजय है. आपने देखा कि दो दिन कैसे बीते, ऐसा लगा जैसे हम हार गए, क्योंकि उन्हें (विपक्ष को) अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे काल्पनिक वादे करने पड़े. अगर गठबंधन के इतिहास में आंकड़े देखें तो ये सबसे मजबूत गठबंधन सरकार है. इस जीत को स्वीकार न करने का प्रयास किया गया.

1:35 PM, 7 Jun 2024 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए संसद में सभी दलों के सभी नेता समान

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए संसद में सभी दलों के सभी नेता समान हैं. जब हम सबका प्रयास की बात करते हैं, तो हमारे लिए सभी समान हो जाते हैं, चाहे वे हमारी पार्टी के हों या नहीं. यही कारण है कि एनडीए गठबंधन पिछले 30 वर्षों में मजबूत रहा है और आगे बढ़ा है.

1:28 PM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक जैविक गठबंधन है : मोदी

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए राष्ट्र सर्वप्रथम के लिए प्रतिबद्ध समूह है. यह 30 वर्षों की लंबी अवधि के बाद शुरू में ही इकट्ठा हुआ होगा. लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि एनडीए भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक जैविक गठबंधन है और अटल बिहारी वाजपेयी, प्रकाश सिंह बादल, बालासाहेब ठाकरे जैसे महान नेताओं ने जो बीज बोया था, आज भारत के लोगों ने एनडीए के भरोसे को सींचा है और उस बीज को फलदायी बना दिया है. हम सभी के पास ऐसे महान नेताओं की विरासत है और हमें इस पर गर्व है. पिछले 10 वर्षों में हमने एनडीए की उसी विरासत, उन्हीं मूल्यों के साथ आगे बढ़ने और देश को आगे ले जाने का प्रयास किया है.

सरकार चलाने के लिए बहुत अधिक प्रयास है. लोकतंत्र का वही एक सिद्धांत है. लेकिन देश चलाने के लिए सर्वप्रथम बहुत अधिक प्रयास होता है. मैं देश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि उन्होंने हमें सरकार चलाने के लिए जो बहुमत दिया है, वह हमारा प्रयास होगा उन्होंने कहा कि हम आम सहमति बनाने का प्रयास करेंगे और देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. एनडीए ने लगभग तीन दशक पूरे कर लिए हैं, यह कोई साधारण बात नहीं है. मैं कह सकता हूं कि यह सबसे सफल गठबंधन है.

1:17 PM, 7 Jun 2024 (IST)

नरेंद्र मोदी ने 10 आदिवासी राज्यों में से 7 में एनडीए की सरकार का किया जिक्र

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में 10 राज्य ऐसे हैं जहां हमारे आदिवासी भाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, एनडीए इन 10 राज्यों में से 7 में सेवा कर रहा है. चाहे वह गोवा हो या पूर्वोत्तर, जहां ईसाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, एनडीए को उन राज्यों में भी सेवा करने का अवसर मिला है.

1:12 PM, 7 Jun 2024 (IST)

हमारे बीच विश्वास का पुल मजबूत : मोदी

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि सभी ने सर्वसम्मति से मुझे एनडीए का नेता चुना है. आप सभी ने मुझे एक नई जिम्मेदारी दी है और मैं आपका बहुत आभारी हूं. जब मैं 2019 में इस सदन में बोल रहा था, तो आप सभी ने मुझे नेता के रूप में चुना था, तब मैंने एक बात पर जोर दिया था, वह है विश्वास. आज जब आप मुझे यह भूमिका दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि हमारे बीच विश्वास का पुल मजबूत है. यह रिश्ता विश्वास की मजबूत नींव पर है और यही सबसे बड़ी पूंजी है.

1:09 PM, 7 Jun 2024 (IST)

भारत के महान लोकतंत्र की ताकत देखिए...22 राज्यों में एनडीए की सरकार: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बहुत कम लोग इस पर चर्चा करते हैं, शायद यह उन्हें सूट नहीं करता हो. लेकिन भारत के महान लोकतंत्र की ताकत देखिए - आज लोगों ने एनडीए को 22 राज्यों में सरकार बनाने और सेवा करने का अवसर दिया है।"

1:06 PM, 7 Jun 2024 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- लाखों कार्यकर्ताओं को नमन

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस सभाकक्ष में उपस्थित घटक दलों के सभी नेताओं, सभी नवनिर्वाचित सांसदों और हमारे राज्यसभा सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मेरे लिए खुशी की बात है कि आज मुझे इतने बड़े समूह का स्वागत करने का अवसर मिला है. जीत कर आए सभी नेता बधाई के पात्र हैं. जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की है, मैं आज इस केंद्रीय कक्ष से उन्हें नमन करता हूं, उनका वंदन करता हूं.

1:05 PM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए सहयोगी दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को माला पहनाई

एनडीए सहयोगी दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को माला पहनाई. उन्हें भाजपा का नेता, एनडीए संसदीय दल का नेता और लोकसभा का नेता चुना गया है.

1:02 PM, 7 Jun 2024 (IST)

नरेन्द्र मोदी लोकसभा के नेता, भाजपा के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए

नरेन्द्र मोदी लोकसभा के नेता, भाजपा के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए.

12:53 PM, 7 Jun 2024 (IST)

चिराग पासवान ने इस तरह से जताया पीएम मोदी के प्रति अपना प्यार

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने इस तरह से जताया पीएम मोदी के प्रति अपना प्यार.

12:50 PM, 7 Jun 2024 (IST)

नीतीश कुमार ने कहा- ...अगली बार सब हारेगा. हमको पूरा भरोसा है

एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के सीएम- जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि अगली बार जब आप आए तो कुछ लोग जो इधर उधर जीत गए हैं, अगली बार सब हारेगा. हमको पूरा भरोसा है'.

12:45 PM, 7 Jun 2024 (IST)

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे

एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के सीएम- जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे. यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके (पीएम मोदी) साथ मिलकर काम करेंगे. आप रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें. जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे...हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे..."

12:43 PM, 7 Jun 2024 (IST)

नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया

एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया.

12:41 PM, 7 Jun 2024 (IST)

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा- हमने शानदार बहुमत हासिल किया है

एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने जिस भावना के साथ शुरुआत की उसी से खत्म भी किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया है.

एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने (आंध्र प्रदेश में) एक बहुत ही शक्तिशाली जनसभा को संबोधित किया और इसने बहुत बड़ा अंतर पैदा किया. कई नेता आंध्र प्रदेश आए और उन्होंने रैलियों को संबोधित किया. इससे लोगों को यह विश्वास मिला है कि केंद्र राज्य सरकार के साथ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई पहल की हैं. एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा.

12:07 PM, 7 Jun 2024 (IST)

नीतीश और नायडू से मिले पीएम मोदी

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान संविधान सदन (पुरानी संसद) में टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम-जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार से मुलाकात की.

12:06 PM, 7 Jun 2024 (IST)

पीएम मोदी ने भारत के संविधान को अपने माथे से सम्मानपूर्वक स्पर्श किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए आते समय भारत के संविधान को अपने माथे से सम्मानपूर्वक स्पर्श किया. संविधान सदन (पुरानी संसद) के सेंट्रल हॉल से दृश्य।

12:03 PM, 7 Jun 2024 (IST)

NDA के सांसदों की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे.

11:50 AM, 7 Jun 2024 (IST)

मणिपुर के सीएम बोले- पीएम मोदी भारत को मजबूत बनायेंगे

नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे मणिपुर के सीएम और बीजेपी नेता एन बीरेन सिंह ने कहा कि यह जनता का जनादेश है. पीएम मोदी तीसरी बार पीएम के रूप में शपथ लेंगे और भारत को मजबूत बनाएंगे.

11:48 AM, 7 Jun 2024 (IST)

अजित पवार एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे

नई दिल्ली में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे.

11:43 AM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे गोवा के सीएम

दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में गोवा के सीएम और भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं गोवा के लोगों की ओर से मोदी जी को बधाई देता हूं.

11:38 AM, 7 Jun 2024 (IST)

रेल मंत्रालय की मांग पर ये बोली जदयू की सांसद

यह पूछे जाने पर कि क्या नए मंत्रिमंडल में रेल मंत्रालय का प्रभार जेडी(यू) को दिया जाना चाहिए, बिहार के शिवहर से जेडी(यू) की निर्वाचित सांसद लवली आनंद ने कहा कि हां, निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए, ऐसा हमेशा होता रहा है. बिहार को विशेष दर्जा भी मिलना चाहिए.

11:34 AM, 7 Jun 2024 (IST)

कार्यवाहक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संविधान सदन पहुंचे

कार्यवाहक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और अन्य एनडीए नेता संविधान सदन (पुरानी संसद) में पहुंचे. एनडीए सांसदों की बैठक शीघ्र ही शुरू होगी.

11:30 AM, 7 Jun 2024 (IST)

भुवनेश्वर से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद अपराजिता सारंगी बैठक के लिए संसद पहुंचीं

नई दिल्ली में भुवनेश्वर से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद अपराजिता सारंगी एनडीए संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद पहुंचीं.

11:21 AM, 7 Jun 2024 (IST)

संविधान सदन (पुरानी संसद) में जुटे एनडीए के सांसद

संविधान सदन (पुरानी संसद) में जुटे एनडीए के सांसद. थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक.

11:14 AM, 7 Jun 2024 (IST)

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे NDA की बैठक से पहले ये कहा

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज एनडीए सांसदों की बैठक होगी. परसों हुई बैठक में सभी एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी को पार्टी का नेता चुना. पीएम मोदी एनडीए के नेता के तौर पर पहली बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं. यह एक महत्वपूर्ण बैठक है. बहुत जल्द पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. हमें खुशी है कि देश की जनता ने विपक्ष को नकार दिया है. हमारे गठबंधन के सभी दल पीएम मोदी के साथ खड़े थे और हम आगे भी खड़े रहेंगे.

11:06 AM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम

नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय. उन्होंने कहा कि देश के मतदाताओं का आभार और बधाई. एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है.

11:02 AM, 7 Jun 2024 (IST)

चिराग पासवान को लोजपा (रामविलास) संसदीय दल का नेता चुना गया, अग्निपथ योजना पर यह बोले

दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को लोजपा (रामविलास) संसदीय दल का नेता चुना गया. एनडीए की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री को नेता (एनडीए संसदीय दल का) चुनने की औपचारिकता मात्र है. हमने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. उनके नेतृत्व में हम यह क्षमता रखते हैं कि एनडीए लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रहा है. एनडीए के सभी सांसद एकत्र होंगे और यह औपचारिकता पूरी की जाएगी. एनडीए जल्द ही सरकार बनाने जा रहा है और प्रधानमंत्री तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. सरकार उतनी ही मजबूत होगी जितनी पिछले 10 सालों में रही है..."

अपनी पार्टी की ओर से मांगों की खबरों के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इन अफवाहों का खंडन करता हूं. एलजेपी पूरी तरह से अपने नेता नरेंद्र मोदी के प्रति समर्पित है. इसमें कोई संदेह नहीं है. परसों हुई एनडीए की बैठक में एलजेपी ने बिना किसी शर्त के पीएम मोदी के नेतृत्व को समर्थन दिया है. इसलिए पार्टी की कोई मांग नहीं है. मैं एनडीए की ओर से कह सकता हूं कि उस दिन किसी भी पार्टी ने कोई मांग नहीं रखी. सभी ने बिना शर्त समर्थन दिया है. आज एनडीए संभवतः पीएम मोदी के नेतृत्व को समर्थन पत्र राष्ट्रपति को सौंप देगा.

अग्निपथ योजना पर जेडी(यू) के रुख पर उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता हमें प्रधानमंत्री ने दी है कि हम गठबंधन में किसी भी मुद्दे पर खुलकर चर्चा कर सकते हैं. यह अच्छी बात है कि मेरे प्रधानमंत्री हमेशा सुझाव सुनने के लिए तैयार रहते हैं. हमने पिछले 10 सालों में इसका अनुभव किया है. इसलिए, अगर किसी सहयोगी पार्टी को लगता है कि हमें किसी योजना की समीक्षा करने की जरूरत है, तो मुझे लगता है कि गठबंधन के भीतर इस बात पर सहमति है कि ऐसा किया जाएगा. अभी तक, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस योजना के लागू होने से कितने युवाओं को फायदा हुआ है. एक बार जब यह सारी जानकारी आधिकारिक तौर पर हमारे पास आ जाएगी, तो गठबंधन में ये सारे फैसले लिए जाएंगे. अभी, प्राथमिकता सरकार बनाने की है.

कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गठबंधन सरकार के मुखिया के रूप में तीसरी बार शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुई बैठक में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें अपना नेता चुना. हम (सेक्युलर) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बैठक में भाग लेने के बाद कहा कि एनडीए के सांसद 7 जून को औपचारिक रूप से मोदी को अपना नेता चुनने के लिए मिलेंगे. फिर गठबंधन के नेता राष्ट्रपति के पास अपना समर्थन पत्र सौंपने जाएंगे. पड़ोसी देशों के नेताओं सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए नई सरकार के 8 जून के बजाय 9 जून को शपथ लेने की संभावना है. एनडीए ने 293 लोकसभा सीटें जीतीं, जबकि भाजपा 240 सीटों पर ही सिमट गई और 272 के बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने में विफल रही. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उत्साहजनक प्रदर्शन की बदौलत विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक ने 232 सीटें हासिल कीं. कांग्रेस ने अपनी सीटों की संख्या बढ़ाकर 99 कर ली है.

LIVE FEED

6:17 PM, 7 Jun 2024 (IST)

राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का पेश किया दावा

राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी, सरकार बनाने का पेश किया दावा

5:16 PM, 7 Jun 2024 (IST)

पीएम मोदी ने एनडीए के घटक दलों का किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने एनडीए के सभी घटक दलों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों ने उन्हें फिर से एनडीए का नेता चुना है, इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. मोदी ने कहा कि सभी दलों ने मुझ पर विश्वास जताया है, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं और मैं यह भूमिका स्वीकार करता हूं.

3:11 PM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए की बैठक के बाद मोदी ने मुरली मनोहर जोशी से की मुलाकात

एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से की मुलाकात.

3:10 PM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात

एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात.

3:05 PM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने सरकार बनाने का दावा किया पेश.

1:59 PM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए का मतलब: नया भारत, विकसित भारत, आकांक्षी भारत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर मैं एक तरफ एनडीए और भारत के लोगों की आकांक्षाओं और संकल्पों को रखूं, तो मैं कहूंगा - एनडीए: नया भारत, विकसित भारत, आकांक्षी भारत..."

1:57 PM, 7 Jun 2024 (IST)

आज के परिदृश्य में देश का भरोसा सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 का जनादेश एक बात को बार-बार पुख्ता कर रहा है कि आज के परिदृश्य में देश का भरोसा सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर है. जब इतना अटूट भरोसा हो तो देश की अपेक्षाएं बढ़ना स्वाभाविक है. मैं इसे अच्छा मानता हूं...मैंने पहले भी कहा था कि हमने जो 10 साल काम किया, वो तो सिर्फ ट्रेलर है. ये सिर्फ चुनावी बयान नहीं था, ये मेरा कमिटमेंट था.

1:52 PM, 7 Jun 2024 (IST)

4 तारीख के बाद हमारा व्यवहार हमारी पहचान है : मोदी

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम न हारे थे, न हारे हैं लेकिन 4 तारीख के बाद हमारा व्यवहार हमारी पहचान है. जो बताता है कि हम जीत को पचाना जानते हैं. हमारे संस्कार ऐसे हैं कि हम जीत की गोद में उन्माद नहीं पालते और न ही हारे हुए का मजाक उड़ाने के संस्कार हमारे अंदर हैं. हम विजयी की रक्षा करते हैं और पराजित का मजाक उड़ाने की विकृति हमारे अंदर नहीं है. ये हमारे संस्कार हैं. आप किसी भी बच्चे से पूछिए कि लोकसभा चुनाव से पहले किसकी सरकार थी? वो कहेगा एनडीए... फिर उससे पूछिए कि 2024 के बाद किसकी सरकार बनी, तो वो कहेगा एनडीए...पहले भी एनडीए थी, आज भी एनडीए है, और कल भी एनडीए है...10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू पाई...

1:44 PM, 7 Jun 2024 (IST)

4 जून को नतीजे आ रहे थे, मैंने किसी से पूछा बताओ ईवीएम जिंदा है कि मर गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब 4 जून को नतीजे आ रहे थे, मैं काम में व्यस्त था. बाद में फोन आने लगे. मैंने किसी से पूछा, नंबर ठीक हैं, बताओ ईवीएम जिंदा है कि मर गया. इन लोगों (विपक्ष) ने यह सुनिश्चित करने का फैसला किया था कि लोग भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विश्वास करना बंद कर दें. उन्होंने लगातार ईवीएम का दुरुपयोग किया. मुझे लगा कि वे ईवीएम का जनाजा निकालेंगे. लेकिन 4 जून की शाम तक, उनको ताले लग गए. ईवीएम ने उनको चुप कर दिया. यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है, इसकी निष्पक्षता है... मुझे उम्मीद है कि मुझे 5 साल तक ईवीएम के बारे में सुनने को नहीं मिलेगा. लेकिन जब हम 2029 में जाएंगे, तो शायद वे फिर से ईवीएम के बारे में बात करेंगे... देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि अगर हम 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें, तो हर पैरामीटर से दुनिया मानेगी कि ये एनडीए की महाविजय है. आपने देखा कि दो दिन कैसे बीते, ऐसा लगा जैसे हम हार गए, क्योंकि उन्हें (विपक्ष को) अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे काल्पनिक वादे करने पड़े. अगर गठबंधन के इतिहास में आंकड़े देखें तो ये सबसे मजबूत गठबंधन सरकार है. इस जीत को स्वीकार न करने का प्रयास किया गया.

1:35 PM, 7 Jun 2024 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए संसद में सभी दलों के सभी नेता समान

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए संसद में सभी दलों के सभी नेता समान हैं. जब हम सबका प्रयास की बात करते हैं, तो हमारे लिए सभी समान हो जाते हैं, चाहे वे हमारी पार्टी के हों या नहीं. यही कारण है कि एनडीए गठबंधन पिछले 30 वर्षों में मजबूत रहा है और आगे बढ़ा है.

1:28 PM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक जैविक गठबंधन है : मोदी

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए राष्ट्र सर्वप्रथम के लिए प्रतिबद्ध समूह है. यह 30 वर्षों की लंबी अवधि के बाद शुरू में ही इकट्ठा हुआ होगा. लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि एनडीए भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक जैविक गठबंधन है और अटल बिहारी वाजपेयी, प्रकाश सिंह बादल, बालासाहेब ठाकरे जैसे महान नेताओं ने जो बीज बोया था, आज भारत के लोगों ने एनडीए के भरोसे को सींचा है और उस बीज को फलदायी बना दिया है. हम सभी के पास ऐसे महान नेताओं की विरासत है और हमें इस पर गर्व है. पिछले 10 वर्षों में हमने एनडीए की उसी विरासत, उन्हीं मूल्यों के साथ आगे बढ़ने और देश को आगे ले जाने का प्रयास किया है.

सरकार चलाने के लिए बहुत अधिक प्रयास है. लोकतंत्र का वही एक सिद्धांत है. लेकिन देश चलाने के लिए सर्वप्रथम बहुत अधिक प्रयास होता है. मैं देश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि उन्होंने हमें सरकार चलाने के लिए जो बहुमत दिया है, वह हमारा प्रयास होगा उन्होंने कहा कि हम आम सहमति बनाने का प्रयास करेंगे और देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. एनडीए ने लगभग तीन दशक पूरे कर लिए हैं, यह कोई साधारण बात नहीं है. मैं कह सकता हूं कि यह सबसे सफल गठबंधन है.

1:17 PM, 7 Jun 2024 (IST)

नरेंद्र मोदी ने 10 आदिवासी राज्यों में से 7 में एनडीए की सरकार का किया जिक्र

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में 10 राज्य ऐसे हैं जहां हमारे आदिवासी भाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, एनडीए इन 10 राज्यों में से 7 में सेवा कर रहा है. चाहे वह गोवा हो या पूर्वोत्तर, जहां ईसाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, एनडीए को उन राज्यों में भी सेवा करने का अवसर मिला है.

1:12 PM, 7 Jun 2024 (IST)

हमारे बीच विश्वास का पुल मजबूत : मोदी

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि सभी ने सर्वसम्मति से मुझे एनडीए का नेता चुना है. आप सभी ने मुझे एक नई जिम्मेदारी दी है और मैं आपका बहुत आभारी हूं. जब मैं 2019 में इस सदन में बोल रहा था, तो आप सभी ने मुझे नेता के रूप में चुना था, तब मैंने एक बात पर जोर दिया था, वह है विश्वास. आज जब आप मुझे यह भूमिका दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि हमारे बीच विश्वास का पुल मजबूत है. यह रिश्ता विश्वास की मजबूत नींव पर है और यही सबसे बड़ी पूंजी है.

1:09 PM, 7 Jun 2024 (IST)

भारत के महान लोकतंत्र की ताकत देखिए...22 राज्यों में एनडीए की सरकार: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बहुत कम लोग इस पर चर्चा करते हैं, शायद यह उन्हें सूट नहीं करता हो. लेकिन भारत के महान लोकतंत्र की ताकत देखिए - आज लोगों ने एनडीए को 22 राज्यों में सरकार बनाने और सेवा करने का अवसर दिया है।"

1:06 PM, 7 Jun 2024 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- लाखों कार्यकर्ताओं को नमन

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस सभाकक्ष में उपस्थित घटक दलों के सभी नेताओं, सभी नवनिर्वाचित सांसदों और हमारे राज्यसभा सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मेरे लिए खुशी की बात है कि आज मुझे इतने बड़े समूह का स्वागत करने का अवसर मिला है. जीत कर आए सभी नेता बधाई के पात्र हैं. जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की है, मैं आज इस केंद्रीय कक्ष से उन्हें नमन करता हूं, उनका वंदन करता हूं.

1:05 PM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए सहयोगी दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को माला पहनाई

एनडीए सहयोगी दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को माला पहनाई. उन्हें भाजपा का नेता, एनडीए संसदीय दल का नेता और लोकसभा का नेता चुना गया है.

1:02 PM, 7 Jun 2024 (IST)

नरेन्द्र मोदी लोकसभा के नेता, भाजपा के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए

नरेन्द्र मोदी लोकसभा के नेता, भाजपा के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए.

12:53 PM, 7 Jun 2024 (IST)

चिराग पासवान ने इस तरह से जताया पीएम मोदी के प्रति अपना प्यार

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने इस तरह से जताया पीएम मोदी के प्रति अपना प्यार.

12:50 PM, 7 Jun 2024 (IST)

नीतीश कुमार ने कहा- ...अगली बार सब हारेगा. हमको पूरा भरोसा है

एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के सीएम- जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि अगली बार जब आप आए तो कुछ लोग जो इधर उधर जीत गए हैं, अगली बार सब हारेगा. हमको पूरा भरोसा है'.

12:45 PM, 7 Jun 2024 (IST)

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे

एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के सीएम- जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे. यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके (पीएम मोदी) साथ मिलकर काम करेंगे. आप रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें. जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे...हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे..."

12:43 PM, 7 Jun 2024 (IST)

नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया

एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया.

12:41 PM, 7 Jun 2024 (IST)

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा- हमने शानदार बहुमत हासिल किया है

एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने जिस भावना के साथ शुरुआत की उसी से खत्म भी किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया है.

एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने (आंध्र प्रदेश में) एक बहुत ही शक्तिशाली जनसभा को संबोधित किया और इसने बहुत बड़ा अंतर पैदा किया. कई नेता आंध्र प्रदेश आए और उन्होंने रैलियों को संबोधित किया. इससे लोगों को यह विश्वास मिला है कि केंद्र राज्य सरकार के साथ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई पहल की हैं. एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा.

12:07 PM, 7 Jun 2024 (IST)

नीतीश और नायडू से मिले पीएम मोदी

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान संविधान सदन (पुरानी संसद) में टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम-जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार से मुलाकात की.

12:06 PM, 7 Jun 2024 (IST)

पीएम मोदी ने भारत के संविधान को अपने माथे से सम्मानपूर्वक स्पर्श किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए आते समय भारत के संविधान को अपने माथे से सम्मानपूर्वक स्पर्श किया. संविधान सदन (पुरानी संसद) के सेंट्रल हॉल से दृश्य।

12:03 PM, 7 Jun 2024 (IST)

NDA के सांसदों की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे.

11:50 AM, 7 Jun 2024 (IST)

मणिपुर के सीएम बोले- पीएम मोदी भारत को मजबूत बनायेंगे

नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे मणिपुर के सीएम और बीजेपी नेता एन बीरेन सिंह ने कहा कि यह जनता का जनादेश है. पीएम मोदी तीसरी बार पीएम के रूप में शपथ लेंगे और भारत को मजबूत बनाएंगे.

11:48 AM, 7 Jun 2024 (IST)

अजित पवार एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे

नई दिल्ली में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे.

11:43 AM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे गोवा के सीएम

दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में गोवा के सीएम और भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं गोवा के लोगों की ओर से मोदी जी को बधाई देता हूं.

11:38 AM, 7 Jun 2024 (IST)

रेल मंत्रालय की मांग पर ये बोली जदयू की सांसद

यह पूछे जाने पर कि क्या नए मंत्रिमंडल में रेल मंत्रालय का प्रभार जेडी(यू) को दिया जाना चाहिए, बिहार के शिवहर से जेडी(यू) की निर्वाचित सांसद लवली आनंद ने कहा कि हां, निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए, ऐसा हमेशा होता रहा है. बिहार को विशेष दर्जा भी मिलना चाहिए.

11:34 AM, 7 Jun 2024 (IST)

कार्यवाहक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संविधान सदन पहुंचे

कार्यवाहक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और अन्य एनडीए नेता संविधान सदन (पुरानी संसद) में पहुंचे. एनडीए सांसदों की बैठक शीघ्र ही शुरू होगी.

11:30 AM, 7 Jun 2024 (IST)

भुवनेश्वर से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद अपराजिता सारंगी बैठक के लिए संसद पहुंचीं

नई दिल्ली में भुवनेश्वर से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद अपराजिता सारंगी एनडीए संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद पहुंचीं.

11:21 AM, 7 Jun 2024 (IST)

संविधान सदन (पुरानी संसद) में जुटे एनडीए के सांसद

संविधान सदन (पुरानी संसद) में जुटे एनडीए के सांसद. थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक.

11:14 AM, 7 Jun 2024 (IST)

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे NDA की बैठक से पहले ये कहा

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज एनडीए सांसदों की बैठक होगी. परसों हुई बैठक में सभी एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी को पार्टी का नेता चुना. पीएम मोदी एनडीए के नेता के तौर पर पहली बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं. यह एक महत्वपूर्ण बैठक है. बहुत जल्द पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. हमें खुशी है कि देश की जनता ने विपक्ष को नकार दिया है. हमारे गठबंधन के सभी दल पीएम मोदी के साथ खड़े थे और हम आगे भी खड़े रहेंगे.

11:06 AM, 7 Jun 2024 (IST)

एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम

नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय. उन्होंने कहा कि देश के मतदाताओं का आभार और बधाई. एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है.

11:02 AM, 7 Jun 2024 (IST)

चिराग पासवान को लोजपा (रामविलास) संसदीय दल का नेता चुना गया, अग्निपथ योजना पर यह बोले

दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को लोजपा (रामविलास) संसदीय दल का नेता चुना गया. एनडीए की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री को नेता (एनडीए संसदीय दल का) चुनने की औपचारिकता मात्र है. हमने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. उनके नेतृत्व में हम यह क्षमता रखते हैं कि एनडीए लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रहा है. एनडीए के सभी सांसद एकत्र होंगे और यह औपचारिकता पूरी की जाएगी. एनडीए जल्द ही सरकार बनाने जा रहा है और प्रधानमंत्री तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. सरकार उतनी ही मजबूत होगी जितनी पिछले 10 सालों में रही है..."

अपनी पार्टी की ओर से मांगों की खबरों के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इन अफवाहों का खंडन करता हूं. एलजेपी पूरी तरह से अपने नेता नरेंद्र मोदी के प्रति समर्पित है. इसमें कोई संदेह नहीं है. परसों हुई एनडीए की बैठक में एलजेपी ने बिना किसी शर्त के पीएम मोदी के नेतृत्व को समर्थन दिया है. इसलिए पार्टी की कोई मांग नहीं है. मैं एनडीए की ओर से कह सकता हूं कि उस दिन किसी भी पार्टी ने कोई मांग नहीं रखी. सभी ने बिना शर्त समर्थन दिया है. आज एनडीए संभवतः पीएम मोदी के नेतृत्व को समर्थन पत्र राष्ट्रपति को सौंप देगा.

अग्निपथ योजना पर जेडी(यू) के रुख पर उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता हमें प्रधानमंत्री ने दी है कि हम गठबंधन में किसी भी मुद्दे पर खुलकर चर्चा कर सकते हैं. यह अच्छी बात है कि मेरे प्रधानमंत्री हमेशा सुझाव सुनने के लिए तैयार रहते हैं. हमने पिछले 10 सालों में इसका अनुभव किया है. इसलिए, अगर किसी सहयोगी पार्टी को लगता है कि हमें किसी योजना की समीक्षा करने की जरूरत है, तो मुझे लगता है कि गठबंधन के भीतर इस बात पर सहमति है कि ऐसा किया जाएगा. अभी तक, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस योजना के लागू होने से कितने युवाओं को फायदा हुआ है. एक बार जब यह सारी जानकारी आधिकारिक तौर पर हमारे पास आ जाएगी, तो गठबंधन में ये सारे फैसले लिए जाएंगे. अभी, प्राथमिकता सरकार बनाने की है.

Last Updated : Jun 7, 2024, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.