नई दिल्ली: संसद में स्पीकर के चुनाव के लिए एनडीए ने रणनीति बना ली है. आज (25 जून) गृहमंत्री अमित शाह के घर पर एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में कल होने वाली वोटिंग पर चर्चा की गई. शाह के साथ हुई बैठक में यह भी तय हुआ कि किसी भी हाल में एनडीए के सभी 293 सांसद सदन में मौजूद हों. इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए. वोटिंग पेपर पर होनी है तो पेपर पर वोटिंग करते वक्त सासंद गलती ना कर दें इसका विशेष ध्यान रखना होगा.
बीजेपी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है क्योंकि बहुत सारे सांसद नए चुनकर आए हैं ऐसे गलती करने की संभावना भी बनी रहती है. इसके लिए राज्यवार सभी सांसदों के साथ अपने अपने नेताओं के साथ कल सुबह 8 बजे नाश्ता पर बुलाया जाएगा .कल सुबह नाश्ते पर वोटिंग को लेकर प्रक्रिया और पूरी जानकारी सभी सांसदों को दी जाएगी.
इसके साथ ही 293 प्लस सांसदों को जोड़ने की भी कवायद की जाएगी. वोटिंग के लिए एनडीए से अलग के कुछ छोटे छोटे दलों के सांसदों को भी अपने साथ जोड़ने की कवायद की जाएगी.खासकर करीब आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे छोटे दलों के सासंद पर फोकस किया जायेगा जिनके 1-1 सांसद हैं. बता दें कि, एनडीए की ओर से लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिरला का नाम पेश किया गया है, जिस पर विपक्ष ने अपनी असहमति जताई है. ऐसे में इंडिया गठबंधन की ओर से स्पीकर के चुनाव के लिए के सुरेश का नाम का प्रस्ताव दिया गया है. सर्व सम्मति न होने की वजह से अब स्पीकर के चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके लिए बुधवार का दिन तय किया गया है.
स्पीकर चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के घर मंगलवार को एनडीए नेताओं की बैठक में कल के लिए पूरी तैयारी हो गई है. इसमें तय किया गया कि वोटिंग के दौरान एनडीए के सभी सांसद सदन में रहेंगे. इसमें ये भी तय हुआ कि सभी सांसदों को मतदान प्रक्रिया समझा दी जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि मतदान पेपर पर होना है, जो सांसद पहली बार चुनकर आए हैं वे गलती न कर दें. इसीलिए उन्हें पहले ही प्रशिक्षण दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: संसद में शपथ के दौरान ओवैसी ने लगाए 'जय फिलिस्तीन' के नारे, हंगामा, भाजपा ने जताई आपत्ति