नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है. ताजा जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 8 जून को किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे. इस बीच मंत्रीमंडल के गठन को लेकर चर्चा की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज एनडीए की अहम बैठक है. बताया जा रहा है कि सरकार के गठन को लेकर घटक दलों से चर्चा की जाएगी.
ताजा जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अभी कुछ देर पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अगली सरकार के गठन होने तक वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे. यह भी खबर है कि 7 जून को एनडीए के संसदीय दल के नेता का चुनाव होगा. उसके बाद सरकार का गठन किया जाएगा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को 240 सीटें मिली है. पार्टी बहुमत से 32 सीटें दूर है. वैसे एनडीए ने 292 सीटों पर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है. पीएम मोदी मतगना के बाद अपने संबोधन में सरकार बनाने का दावा किया है. एनडीए सरकार बनाने में अब तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनता दल (यूनाइटेड) की अहम भूमिका होने वाली है.
हालांकि दोनों दलों की ओर से बीजेपी को समर्थन देने की बात कही गई है. वहीं, जेडीयू के प्रवक्ता ने भी एनडीए को समर्थन देने की बात कही है. इस बीच खबर है कि नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. वह पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू आंध्र से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वह भी एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया भी सरकार बनाने को लेकर उत्साहित है. इंडिया गठबंधन के कई घटक दलों के नेताओं ने सरकार बनाने का दावा किया है. इस बीच आज नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है.