नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम आवास पर हुई कथित मारपीट मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर कई दिनों से चल रही खबरों के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)ने मीडिया रिपोर्ट्स पर स्वत: संज्ञान लिया है. एनसीडब्ल्यू ने मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार को नोटिस जारी कर 17 मई को सुबह 11 बजे तलब किया है.
एनसीडब्ल्यू की तरफ से बिभव कुमार को भेजे गए नोटिस में साफ और स्पष्ट किया गया है कि स्वाति मालीवाल की घटना पर प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया गया है. इसमें आयोग ने मीडिया रिपोर्ट की हैडिंग का जिक्र भी किया है जिसमें DCW की पूर्व चीफ स्वाति मालीवाल की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर कथित मारपीट के आरोप लगाए गए हैं.
इसमें राज्यसभा सांसद और DCW की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने दिल्ली सीएम आवास में उनके साथ कथित तौर पर पिटाई की. इस सभी रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने अब बिभव कुमार को 17 मई को पेश होने को नोटिस जारी किया है. वहीं, आयोग ने ये भी कहा है कि इस मामले के सभी संबंधित पक्षों को व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित होना जरूरी है.
इस बीच देखा जाए तो स्वाति मालीवाल की ओर से अभी इस मामले पर दिल्ली पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवायी गई है. हालांकि, उनकी तरफ से पीसीआर कॉल की गई थी जिसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस के नॉर्थ जिला डीसीपी एमके मीणा की तरफ से भी घटना वाले दिन की गई थी.
सीएम आवास के भीतर स्वाति मालीवाल के साथ हुई इस घटना को दिल्ली से आम आदमी पार्टी के एक अन्य सांसद और पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह ने भी माना है. उन्होंने इस घटना की निंदा की थी और ये भी कहा कि सीएम केजरीवाल बिभव के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे. वहीं, इस मामले को मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा मुद्दा बना लिया है और आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर लगातार जुबानी प्रहार किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल और संजय सिंह के साथ नजर आए बिभव कुमार, भाजपा ने साधा निशाना